MP News

Mp Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023 के  लिए Registration, Aavedan form डाउनलोड करे…

 Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023 MP : मध्‍यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की बहनों के बहनों के सशक्तिकरण के लिए  ऐतिहासिक फैसला किया है। शिवराज केबिनेट के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को अनुमोदित किया है। इस योजना की प्रदेश की लाखों बहनों के जीवन में सुधार आने की बात कहीं गई है. योजना में प्रतिमाह कितनी राशि का लाभ मिलेगा, योजना में लाभ पाने के लिए आवेदन का तरीका, पात्रता शर्ते आदि की पूरी जानकारी पाने के लिए पढे  पूरा पोस्‍ट…आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह मिलने वाली राशि का कुछ भाग म्‍यूचुअल फंड, स्‍टॉक्‍स आदि में भी निवेश करे, जिससे उनका भविष्‍य सुरक्षित हो सकता है…निवेश की जानकारी के लिए यहां- CLICK करे….

cm ladli bahan yojanaपात्रता

मध्‍यप्रदेश की सभी महिलाएं (विधवा,तलाकशुदा, पपरित्‍यकता)  सहित जो 1 जनवरी 2023 को न्‍यूनतम 23 वर्ष की हो तथा अधिकतम 60 वर्ष से कम हो, वह लाडली बहना योजना के लिए पात्र होगी.  वह इसका लाभ ले सकती है.

60 वर्ष से  अधिक आयु की महिलाओं को ऐसे मिलेगा लाभ

60 वर्ष से उपर की आयु की महिलाओं के लिए वृद्धा  पेंशन योजना लागू है, इसमें 600 रूपए मिलते है, उसमें 400 रूपए जोडकर 1000 रूपए की राशि दी जाएगी.

इनको नहीं मिलेगा लाभ

  • परिवार की  वार्षिक आय 2.5 लाख हो.
  • केन्‍द्र या राज्‍य में सरकारी,संविदा, निकाय, उपक्रम, स्‍थायी कर्मचारी हों.
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन ले रहा हो.
  • पंच-सरपंच को छोडकर निर्वाचित हों.
  • परिवार की संयुक्‍त  रूप से कृषि भूमि पांच एकड से अधिक न हों.
  • चार पहिया वाहन न हों.

योजना के अंतर्गत कितनी मिलेगी राशि

प्रत्‍येक पात्र महिला को उसके खाते में प्रत्‍येक माह 1 हजार रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे.किसी परिवार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1000 रूपये से कम हैं, तो बची हुई राशि मिलाकर कुल 1000 रूपए प्रतिमाह  राशि आधार से लिंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया

योजना के लाभा‍र्थियों के लिए  गांव, शहर के प्रत्‍येक वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे.  आवेदन ग्राम पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी के द्वारा ऑनलाइन भराया जाएगा.  आवेदन फार्म जमा करने के लिए कोई राशि नहीं देना होगा.  

आधार से लिंक बैंक खाता आवश्‍यक

पात्र महिलाओं को राशि का भुगतान पाने के लिए आधार से लिंक डीबीटी खाता होना आवश्‍यक है. अगर किसी के पास बैंक खाता नही है, तो उसे समय सीमा में बैंक खाता खुलवाना आवश्‍यक है.

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana योजना कब शुरू होगी

 

योजना का शुभारंभ  5 मार्च 2023 
आवेदन कब से मिलेंगे 15 मार्च 2023 
आवेदन प्राप्‍त करने के अंतिम तिथि  30 अप्रैल 2023
अंतिम सूची जारी दिनांक  1 मई 2023 
अंतिम सूची पर आपत्ति दिनांक  1 मई 15 मई 2023 
आपत्ति निराकरण हेतु अवधि  16 मई से 30 मई 2023 
अंतिम सूची जारी करने की दिनांक  31 मई 2023 
राशि कब मिलेगी  10 जून 2023 
प्रत्‍येक माह की किस तारीख को मिलेगी राशि  प्रत्‍येक माह 10 तारीख 

लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ladli behna yojana online apply

पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना वेबसाइट/एप्‍‍‍प के माध्‍यम से आवेदन करना होगा. समग्र के लॉगिन आइडी का उपयोग करना होगा. महिला का पूर्व से समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी होना आवश्‍यक है. किसी महिला का समग्र केवाईसी नही है, तब शिविर में उनका ई-केवाइसी कराया जाएगा. 

Mp Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023-लाडली बहना योजना form pdf

Mp Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023 form

Mp Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023 form

ladli behna yojana documents-लाडली बहना योजना दस्तावेजों की आवश्यकता
  • परिवार की समग्र आईडी
  • स्‍वयं की समग्र आईडी
  • स्‍वयं का आधार कार्ड

लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा कितना मिलता है?

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 1000 रूपए की राशि प्रतिमाह मिलेगी…

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana की शर्तें क्या है?

मध्‍यप्रदेश  की सभी पात्र महिलाएं जो कम से कम 23 वर्ष की हो तथा 60 वर्ष से कम हो वह योजना के लिए पात्र है.  ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख हो , वह आवेदन की पात्र नहीं है…

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे जोड़े?

योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक वार्ड, ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाऐंगे.  जहां से योजना में नाम जुडवा सकते है. फार्म भरकर वार्ड प्रभारी/पंचायत सचिव के पास दिया जा सकता है. 

लाडली योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं की सूची 1 मई 2023 को जारी होगी.  उस  सूची में स्‍टेटस चेक कर सकते हो.  पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी से  भी स्‍टेटस पूछ सकते है….

 

Mp mukhyamantri ladli behna yojana pdf form Mp mukhyamantri ladli behna yojana pdf form
mukhyamantri ladli behna yojana registration registration
Mukhyamantri laadli behna yojna patrata laadli behna yojna patrata

 

About the author

Bhaskar Jobs

3 Comments

Leave a Comment