Employment News MP News

जब आप सरकार में नियुक्त होते हैं तो उसे गवर्नमेंट सर्विस कहा जाता है, जॉब नहीं: नरेन्‍द्र मोदी

Team Bhaskarjobs,


-रोजगार मेले के तहत दिये 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र, कहा देशसेवा से बढकर कुछ नहीं

Bhopal/Delhi, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने  शुक्रवार को एक साथ 71 हजार युवाओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र देकर उनसे देशसेवा में जुटने को कहा है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आप सरकार में नियुक्‍त होते है, तब उसे गवर्नमेंट सर्विस कहा जाता है, जॉब नहीं, जबकि प्रायवेट में नियुक्‍त होने पर जॉब कहा जाता है.  सरकारी नौकरी में सेवा का भाव होता है.उन्‍होंने कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है.ये उन 71 हजार परिवारों के लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आया है, जिनके सदस्य को सरकारी सेवा करने का अवसर मिला है. मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

एनडीए और मप्र शासित राज्‍यों में रोजगार मेले

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ ही एनडीए और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का सिलसिला चल रहा है, आयोजन किया जा रहा है. कल ही, असम सरकार ने रोजगार मेले काआयोजन किया था. मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ ही समय में MADHYAPRADESH, UTTAR PRADESH, MAHARASTRA और UTTRA KHAND जैसे अनेक राज्‍यों में रोजगार मेले होने वाले हैं. निरंतर हो रहे येरोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं.

भर्ती में हुआ व्‍यापक बदलाव

प्रधानमंत्री ने युवाओं से बात करते हुए कहा कि आप सबने भी इस बात को महसूस किया होगा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है.। केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा streamlined और time bound हुईहै.

सिटीजन  इज ऑल्‍वेज राइट

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि  व्यापार-कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि Consumer is always right. वैसे ही शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए-  Citizen is Always right. वही भावना हमारे भीतर की सेवा प्रवृत्ति को और ताकत देती है. आपको ये कभी भूलना नहीं चाहिए कि जब आप सरकार में नियुक्त होते हैं तो उसे गवर्नमेंट सर्विस कहा जाता है, जॉब नहींकहा जाता. अगर प्राइवेट में जाते हैं तो कहते हैं जॉब करते हैं. सरकार में आते हैं तो कहते हैं सेवा करते हैं. अगर आप सेवाभाव को मन में रखकर इन 140 करोड़ मेरे देशवासियों की सेवाकरना, इतना बड़ा सौभाग्य मिलेगा। जीवन में एक अवसर मिला है और उस भाव से हम काम करेंगे तो इसका लोगों पर सकारात्मक असर पड़ेगा और आपको भी अपने काम में आनंदआएगा.

हमेशा अपनी स्किल्‍स अपग्रेड करते रहे

पीएम ने चयनित उम्‍मीदवारों से कहा कि आप में से ज्यादातर नौजवान बेटे-बेटियां बहुत ही सामान्य परिवार से आए हैं. यहां तक पहुंचने के लिए आपने कड़ी मेहनत की है. आपके माता पिता ने भी बहुत कष्‍ट झेले हैं. आजआपको स्थायी भाव से 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का अवसर मिला है, लेकिन अपने अंदर उस भावना को हमेशा जिंदा रखें जिसने आपको यहां तक पहुंचने के लिए प्रेरितकिया था। हमेशा सीखते रहें, हमेशा अपनी स्किल्स को upgrade करते रहें और आगे बढ़ने की कोशिश करते रहें.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment