Scholarship scheme

〈Scholarship for ug-pg students in India〉 ⇔ : Read the post to know eligibility…

Scholarship for ug-pg students in India〉 ⇔:- Scholarship : Such youth whose family income is not more than 6 lakhs, and they want to get higher education, then scholarship schemes are run for them by the Social Justice Department of the Government of India. For more information about the scholarship, you can check the official website of the Central Government – https://scholarships.gov.in/ …


NSP Scholarship for Students with disabilities 2022-23 : केंद्र सरकार के द्वारा दिव्‍यांग जन सशक्‍तीकरण विभाग के द्वारा स्‍नातक/स्‍नातकोत्‍तर/डिप्‍लोमा स्‍तर पर अध्‍यन कर रहे दिव्‍यांग स्‍टूडेंटस को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यह स्‍कॉलरशिप प्रदान की जा रही है. इसके अलावा इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (आईसीए) के द्वारा भी यंग साइंटिस्‍ट को स्‍कॉलरशिप दी जा रही है. स्‍कॉलरशिप पाने के लिए योग्‍यता, पात्रता जानने के लिए पोस्‍ट देखें…

Who can apply

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त उत्‍कृष्‍ठ संस्‍थान से स्‍नातक/स्‍नातकोत्‍तर/डिप्‍लोमा की शिक्षा प्राप्‍त करने वाले कैंडिडेटस इसके लिए आवेदन कर सकते है.कैंडिडेटस के पास 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता का वैध प्रमाणपत्र होना चाहिये. साथ ही पारिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नही होना चाहिये.

Benefits of Scholarship Scheme

केंद्र सरकार के द्वारा दिव्‍यांग जन के लिए चलाई जा रही स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के अंतर्गत दिव्‍यांग को रखरखाव भत्‍ता, पुस्‍तक अनुदान और दिव्‍यांग भत्‍ता प्राप्‍त करने की पात्रता होगी.

Last date of application

दिव्‍यांग जन nsp scholership स्‍कीम में आवेदन प्रारंभ हो गए है. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 31 सिंतबर 2022 है. अधिक जानकारी के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट चेक करे- https://scholarships.gov.in/


Legrand Empowering Scholarship for Girls

लेग्रैंड के द्वारा बीटेक/बीई/बीआर्क अथवा अन्‍य पाठयक्रमों जैसे बीबीए/बीएससी-गणित और विज्ञान में शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए आवेदन करने वाली मेधावी छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है.यह स्‍कॉलरशिप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्‍चर, फाइनेंस और साइंस में करियर बनाने की इच्‍छुक छात्राओं को प्रदान की जाती है.

Eligibility– Scholarship for ug-pg students in India

2021-2022 में 12वीं कक्षा पास की हो. 10वीं और 12वीं की कक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्‍त किए हो. दिव्‍यांग छात्राएं और ट्रांसजेंडर्स भी आवेदन के लिए पात्र है. कैंडिडेट के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपये सालाना से अधिक नही होना चाहिये.

Benefits of Legrand Empowering Scholarship Scheme

शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कोर्स पूरा होने तक पाठयक्रम शुल्‍क का 60 प्रतिशत या 60000 रूपये प्रतिवर्ष तक की राशि प्रदान की जायेगी. विशेष श्रेणी के कैंडिडेटस को शैक्षणिक प्रदर्शन कोर्स पूरा होने तक पाठयक्रम का 80 प्रतिशत शुल्‍क या एक लाख रूपये तक प्रतिवर्ष प्रदान किया जायेगा.

Last date of application

लेग्रैंड एम्‍पॉवररिंग स्‍कॉलरशिप फॉर गर्ल्‍स के लिए आवेदन प्रारंभ हो गए है. आवेदन की लास्‍ट डेट 31 अगस्‍त 2022 है.

apply here

लेग्रैंड एम्‍पॉवररिंग स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के लिए यहां आवेदन-

https://www.buddy4study.com/application/LFL5/instruction करें…


ICA Young Scientist Award 2022-23 : Scholarship for ug-pg students in India

इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा युवा वैज्ञानिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है. आवेदन के लिए कैंडिडेट को आईसीए का मेंबर होना चाहिये. कैंडिडेट एक एक वैज्ञानिक हो और उसकी उम्र 32 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये.चयनित आवेदक को आईसीए के द्वारा 25 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. आवेदनकी लास्‍ट डेट 16 अगस्‍त 2022 है. आवेदन के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.sciencecongress.nic.in/young_sc_programme.php देखें…

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment