स्कॉलरशिप: अगर यह परीक्षा कर ली पास तो स्कूल की पढ़ाई फ्री, 4 लाख 32 हजार मदद देगी सरकार…
The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ (NMMSS)-राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना
Online desk, new Delhi
देश के करोड़ों बच्चों के लिए यह बड़ी खबर है. अगर छात्र एक परीक्षा पास कर लेता है, तो उनके माता पिता के सिर से उनकी पढ़ाई का बोझ सीधे कम हो जायेगा.देश में करोड़ों बच्चे ऐसे है, जिनके माता पिता के पास पढ़ाई के लिये पैसे नहीं है. वह बच्चे पढ़ना तो चाहते है, लेकिन माता पिता बच्चों की फीस नहीं भर पाते है. इस वजह से देश में लाखों बच्चे शुरुआती स्कूली पढ़ाई ही पूरी नहीं कर पाते है. इस कारण से देश में अशिक्षा की दर तो बढ़ती है, साथ में स्किल लोगों की कमी भी होती है. किसी बच्चे की स्कूलिंग अच्छे तरह से होती है, तो उसका भविष्य काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही परीक्षा के बारे में बताने जा रही है, जो मई माह में होने वाली है. यह परीक्षा छात्र पास कर लेता है, तो केंद्र सरकारी की तरफ से 4 लाख 32 हजार रुपये की मदद मिल सकती है.
क्या है परीक्षा-The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ (NMMSS)-राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना
दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ NMMSS) लायी गई है. इस योजना के अंतर्गत मप्र राज्य के लिये निर्धारित स्कॉलरशिप के चयन के लिए परीक्षा 2 मई 2021 को होने जा रही है.चयनित विद्यार्थियों के लिये प्रतिमाह प्रति विद्यार्थी रूपये 12 हजार रूपये कक्षा नवीं से बारहवीं तक छात्रवृत्ति (scholarship) दी जाती है. नियमित छात्रवृत्ति के लिये कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत एवं कक्षा दसवीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त और स्थानीय निकाय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है. कुल तीन साल में नवीं से बाहरवीं तक केंद्र सरकार 4 लाख 32 हजार रूपये देती है…
स्कॉलरशिप पात्रता-The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ (NMMSS)-राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना
मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में 2021 कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्यनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा के लिये पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा सात में कम से कम “सी” ग्रेड प्राप्त किया हो, और उनके अभिभावकों की वार्षिक आय डेढ़ लाख से अधिक नहीं हो.
स्कॉलरशिप सिलेबस/पाठ्यक्रम
इस परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है. प्रश्नों का स्तर कक्षा सातवीं एवं कक्षा आठवीं के समान होगा.
परीक्षा शुल्क– इस परीक्षा के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. परीक्षा फ्री में दे सकते है.
परीक्षा का माध्यम– परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी में होगा.
आरक्षण– मप्र राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त विद्यार्थियों के लिये जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा.
परीक्षा का विवरण-महत्वपूर्ण तिथियां
ऑन लाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 22 मार्च 2021
आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल 2021
परीक्षा का दिनांक एवं दिन- 2 मई 2021, रविवार
परीक्षा शुल्क-निशुल्क
प्रश्नपत्र का विवरण-
राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (scholarship plan) में दो प्रश्नपत्र होंगे. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) और शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (SAT) होंगे. दोनों प्रश्न पत्रों में नब्बे प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिये नब्बे मिनट का समय दिया जायेगा. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) के अंतर्गत समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छिपी हुई आकृतियां, कोडन-विकोडन, खंड समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे. वहीं शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (SAT) के अंतर्गत नब्बे प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के, 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के और गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे.
कैसे करे आवेदन- आवेदन की प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जायेंगे. ऑफ लाइन या डाक से भेजे आवेदन अस्वीकार होंगे.आवेदन की हार्ड कॉपी एमपी ऑनलाइन की अधिकृत वेबसाइट- https://www.mponline.gov.in/portal/ पर प्राप्त होगी. शिक्षा केंद्र के मोनो पर क्लिक करने पर NMMSS लिंक प्राप्त होगी. NMMSS लिंक पर क्लिक करने पर आवेदन प्राप्त होगा. आवेदन की लिंक अप्रैल माह में प्राप्त होगी. आवेदन की विस्तृत जानकारी लिंक पर मिल जायेगी.
शिक्षा मंत्रालय की ऑफशियल वेबसाइट-https://dsel.education.gov.in/nmmss पर The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ (NMMSS) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Yes