UP police sub inspector, Platoon commander, Fire officer के पदों पर भर्ती का notification निकला, जल्दी कीजिये आवेदन…
Online desk, bhopal
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड uttar pradesh police recruitment and promotion board (uppbpb) के द्वारा UP police sub inspector, Platoon commander, Fire officer के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें सब इंस्पेक्टर (si) के 9027, प्लाटून कमांडर (pac) के 484 और फायर ऑफिसर (fire officer) के 23 पदों पर भर्ती होना है. कुल 9534 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. भर्ती के लिये आवेदन प्रारंभ की तिथि 1 अप्रैल 2021 है, वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित है. महिला आवेदक एसआई के लिये ही आवेदन कर सकती है. आवेदन के पूर्व में सभी दस्तावेज और पात्रता की जांच कर ले. इसके लिए नोटिफिकेशन को सावधानीपूर्वक पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करें. हालांकि नोटिफिकेशन में दिये गये एक क्लॉज को लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पदों में वृद्वि या कटौती या पूरी परीक्षा निरस्त करने का अधिकार uppbpb है. इससे परीक्षा के होने से पहले ही संशय की स्थिति बन गई है. हालांकि यूपी सरकार ने कहा कि वह परीक्षा के लिये प्रतिबद्व है.
UP police sub inspector सहित पदों के लिये अर्हता एवं योग्यता –up si qualification-up police sub inspector eligibility criteria-
यूपी पुलिस में भर्ती (up police sub inspector recruitment) के लिए भारत, तिब्बत का नागरिक आवेदन कर सकता है. कुछ शर्तों के साथ पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका के भारतीय मूल के नागरिक आवेदन कर सकते है. सब इंस्पेक्टर (si) और प्लाटून कमांडर (pac) के पर शैक्षिक योग्यता स्नातक मांगी गई है. अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते है, लेकिन चयन के समय स्नातक की डिग्री आवश्यक है. वहीं फायर ऑफिसर (fire officer) के पद के लिये शैक्षिक योग्यता विज्ञान विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री मांगी गई है…
UP police sub inspector सहित पदों के लिये आयु सीमा- up police sub inspector age limit-what is the age limit for sub inspector-
यूपी पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. एससी/एसटी/ओबीसी के आवेदकों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
शारीरिक परीक्षा- up police sub inspector height-up police sub inspector physical test-height required for up police sub inspector
यूपी पुलिस में भर्ती के लिये सामान्य श्रेणी/ओबीसी श्रेणी/एससी श्रेणी के आवेदकों को हाईट कम से कम 168 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिये 160 सेंटीमीटर से कम हाइट वाले आवेदन नहीं कर सकते है… वहीं सामान्य श्रेणी/ओबीसी श्रेणी/एससी श्रेणी के आवेदकों का सीना बिना फुलाए 79 और फूलाकर 84 होना चाहिये. एसटी के आवेदकों का सीना बिना फुलाए 77 और फूलाकर 82 होना चाहिये. सामान्य श्रेणी/ओबीसी श्रेणी/एससी श्रेणी की महिला आवेदकों की हाइट 152 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं एसटी की महिला आवेदकों की हाइट 147 सेंटीमीटर होना चाहिये. वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए.
आवेदन की प्रक्रिया- how to apply for up police sub inspector
आवेदन के लिये ऑनलाइन पद्धति लागू है. ऑन लाइन आवेदन करने के लिये यूपी पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट-http://uppbpb.gov.in/ है. आवेदन से पहले वेबसाइट पर विस्तृत दिशा निर्देशों को पढ़ ले. तीन चरणों में प्रक्रिया होगी. प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन, द्वितीय चरण में अर्हता संबंधी जानकारी भरना और तृतीय चरण में शुल्क का भुगतान करना होगा.
ex servicemen quota in up police sub inspector
भूतपूर्व सैनिकों के लिये आरक्षण का प्रतिशत 5 है, पद 451 निर्धारित किये गये है. वहीं स्वतंत्रता संग्रामी सेनानी आश्रितों के लिये 2 प्रतिशत और महिलाओं के लिये 20 प्रतिशत निर्धारित है.
वेतनमान पे बैंड-what is the salary of sub inspector–up police sub inspector salary-salary of up police sub inspector-how much salary of sub inspector-what is the monthly salary of sub inspector
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर वेतनमान पे बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 दिया जायेगा.
up police sub inspector syllabus pdf-up police sub inspector syllabus-up police sub inspector exam pattern-up police sub inspector exam date-syllabus of up police sub inspector-
पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए नोटिफिकेशन में सिलेबस की जानकारी दी गई है. इसमें सामान्य हिन्दी, मूल विधि/ संविधान/सामान्य ज्ञान/संख्यात्मक एवं मानसिक परीक्षा योग्यता/अभिरूचि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जायेंगे.
up police sub inspector form- यहां क्लिक करे
up police sub inspector mock test-यहां क्लिक करे
ऑन लाइन आवेदन के लिये – यहां क्लिक करे
नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिये-यहां क्लिक करे
डिस्काउंट पर खरीदे यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की तैयारी के लिये बुक्स
दोस्तो नीचे अमेजन की अफिलिएटेड लिंक दी गई है. आप लिंक पर क्लिक करते ही सीधे अमेजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक्स खरीदते हो तो आपको यहां से आपको कुछ ना कुछ डिस्काउंट जरूर मिलेगा. इसका कुछ लाभ हमें भी मिलेगा. मार्केट रेट से कम पर यहां से आप अपने बुक्स खरीद सकते हो…