UPSC

UPSC Civil Services Syllabus, notification, qualification, age limit आदि के बारे में जानने के लिए इस पोस्‍ट को देखें…

 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रवेश के लिए कम से कम बैचलर डिग्री होना आवश्‍यक है, साथ ही आयु सीमा 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये…

BY HITESH KUSHWAHA


  • UPSC Civil Services Syllabus: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज के अंतर्गत आने वाले ‘Indian Administrative Service’ (IAS) or ‘Indian Forest Service’ (IFS) के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए notification जारी किया है. यूपीएससी के द्वारा कुल 1012 पदों पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती के द्वारा आईएएस, आईएफएस (विदेश सेवा), आईएफएस (फारेस्‍ट), आईआरएस, आईआरपीएस, टेलीकॉम, पोस्‍टल विभाग में क्‍लास ए ऑफ‍िसर की नियुक्‍ती होती है. upsc prelims exam 2022 के लिए आवेदन 2 फरवरी 2022 से शुरू हो गए है. आवेदन की लास्‍ट डेट 22 फरवरी 2022 निर्धारित है. Official website  https://upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 के लिए सिलेबस, नोटिफ‍िकेशन, एज लिमिट आदि के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्‍ट को पूरा पढ सकते है…

Ias Monthly Salary :-

सिविल सर्विसेज में ‘IAS’ or ‘IFS’  को उनके रैंक के हिसाब से 7 वें वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन प्रदान की जाती है. शुरूआती सैलरी 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक हो सकती है.

upsc prelims exam 2022 ऑनलाइन आवेदन की Last Date :-

यूपीएससी प्रीलीम्‍स 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. 22 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है.

Online Application Fee :-

जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रू आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा, वहीं एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं सभी श्रेणी के महिला अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

Upsc qualification; अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :-

  • Indian Administrative Service :- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से किसी भी Stream में बैचलर डिग्री हासिल की हो.
  • Indian Forest Service :- अभ्यर्थी ने एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरनरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, स्टैटिक एंड जूलॉजी, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, एग्रीकल्चर इत्यादि में से एक विषय में बैचलर डिग्री हासिल की हो.

पदों की संख्या (Number of Post):-

  • ‘इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस’ के अंतर्गत कुल “861” रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
  •  ‘इंडियन फॉरेस्ट सर्विस’ के अंतर्गत कुल “151” रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

 Upsc अभ्यार्थियों की Age Limit :-

इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 32 वर्ष रखी गई है. अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1990 के पहले का एवं 1 अगस्त 2001 के बाद का नहीं हुआ होना चाहिए.

UPSC Civil Services Syllabus and Selection Process :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 Stage में पूरी की जाएगी। पहली स्टेज में आपको ‘Preliminary Exam’ (Pre) लिया जाएगा। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। प्रीलीम्‍स कुल 400 अंकों का होगा. प्रीलीम्‍स में दो पेपर होंगे. पेपर-1 200 अंकों और पेपर-2 भी 200 अंकों का होगा. दोनों ही प्रश्‍नपत्रों ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्‍न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा के पेपर-2 (सीसेट) में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.प्रीलीम्‍नरी एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Mains Exam’ की परीक्षा होती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद तीसरी और अंतिम स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Interview’ लिया जाता है. मेंस एग्जाम एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार होती है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े.

UPSC Civil Services Syllabus: 

Preliminary Exam की परीक्षा में कुल दो पेपर में होंगे. जहां प्रत्येक पेपर में 200 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-1 में करंट अफेयर्स-इवेंट्स, हिस्ट्री ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल मूवमेंट, इंडियन पालिटी, जियोग्राफी ऑफ इंडिया एंड द वर्ल्ड, इकोनामिक एंड सोशल डेवलपमेंट, जनरल साइंस इत्यादि टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्‍नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.इसी तरह पेपर-2 (सीसेट) में कंप्रीहेंशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल एबिलिटी, डिसीजन मेकिंग एंड प्राब्‍लम सॉल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमैरिक इत्यादि से प्रश्न पूछे जाएंगे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :-online apply process

  1.  अभ्यर्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाएं.
  2.  यहां आने के बाद ‘Online Application For Various Examination’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3.  क्लिक करने के बाद आपके सामने Registrations From खुल जाएगा.
  4.  यहां अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे कि- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल दें.
  5.  इसके बाद क्वालिफिकेशन डिटेल्स एवं एड्रेस डिटेल्स को फील कर Continue Button पर क्लिक कर दें.
  6.  यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  7.  इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं Identity Card को अपलोड कर दें.
  8.  अब अपने Center को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  9.  इसके बाद आपके मोबाइल पर जो रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भेजा गया था उससे लॉगिन कर लें.
  10.  लॉगिन करने के बाद अपने क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी सर्टिफिकेट को अपलोड कर दें.
  11.  इसके बाद अपने फॉर्म का प्रीव्यू करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  12.  अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

 Important Links :- UPSC Civil Services Syllabus and all details 

Official Website Website
Official Notification Notification

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment