hindi translator jobs

Vacancy For Junior Hindi Translator-केन्‍द्रीय संस्‍थान में जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर की भर्ती, मास्‍टर डिग्री धारी युवा कर सकते है आवेदन…

vacancy for junior hindi translator-केन्‍द्रीय संस्‍थान में जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर की भर्ती, मास्‍टर डिग्री धारी युवा कर सकते है आवेदन…

भोपाल. नेशनल इंस्‍टीटटयूट ऑफ बायोलॉजिकल्‍स (NATIONAL INSTITUTE OF BIOLOGICALS) में 11 पदों पर भर्ती की जा रही है. असिस्‍टेंट-1, असिस्‍टेंट-2 और जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटस के पदों पर भारत के नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है.

असिस्‍टेंट-1 पद के लिए 30 साल तक के युवा आवेदन कर सकते है. एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के आवेदक को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. वहीं असिस्‍टेंट-2 पद के लिए 27 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते है.

इसी तरह जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के पद के लिए 30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते है. असिस्‍टेंट-1 के पद 25500-81100 वेतनमान मिलेगा. जबकि असिस्‍टेंट-2 पद पर 19000-63200 वेतनमान मिलेगा. जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के पद 35400-112400 वेतनमान मिलेगा. 

 

vacancy for junior hindi translator व अन्‍य पदों के लिए शैक्षिक योग्‍यताएं

 

असिस्‍टेंट-1 पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी के पास मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से  60 प्रतिशत मार्कस के साथ 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण की मार्कशीट होना चाहिये. 

वहीं हिन्‍दी टाइपिंग की गति 30 शब्‍द प्रति मिनट ओर इंगिलश टाइपिंग के लिए 35 शब्‍द प्रति मिनट की गति होना चाहिये.

 

असिस्‍टेंट-2 पद के लिए मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण की मार्कशीट होना चाहिये.इंग्लिश टाइपिंग गति 35 शब्‍द प्रति मिनट और हिन्‍दी टाइपिंग की गति 30 शब्‍द प्रति मिनट होना चाहिये. 

 

जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के पद के लिए आवेदक के पास मास्‍टर डिग्री 60 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिये.  माध्‍यम हिन्‍दी/इंग्लिश हो सकता है. हिन्‍दी या इंगिलश ट्रांसलेशन में डिप्‍लोमा होना चाहिये. वहीं दो साल का साइंटिफ‍िक टर्मिनोलॉजी में अनुभव होना चाहिये.

 

ऑन लाइन आवेदन के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाईट- यहां क्लिक करे.

 

ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन को देखने के लिए- यहां क्लिक करे.

NATIONAL INSTITUTE OF BIOLOGICALS के बारे में जानकारी

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग के अंतर्गत नेशनल इंस्‍टीटटयूट ऑफ बायोलॉजिकल्‍स आता है. स्‍टेट लेवल लेबोरटरीज का विश्‍लेषण करना, क्‍वालिटी कंट्रोल, बल्‍ड प्रोडक्‍ट, एन्‍जाइमस, हार्मोन्‍स, एंटीबॉडीज, वैक्‍सीन, बॉयोलॉजिकल मेडिसिन प्रमुख कार्य है.

 

QUA. AND ANS.

 

salary of junior hindi translator- जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के पद पर  35400-112400 वेतनमान मिलता है. अलग अलग संस्‍थाओं द्वारा वेतनमान अलग अलग हो सकता है. केंद्र स्‍तर पर इतना वेतन मिलता है. ट्रांसटेलर का कार्य अति महत्‍वपूर्ण माना जाता है. उसमें गलती की गुंजाइश नहीं होती है. 

 

junior hindi translator eligibility– जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के पद के लिए आवेदक के पास मास्‍टर डिग्री होना चाहिये. कम से कम 50 प्रतिशत के साथ ये डिग्री होना चाहिये. इसके अलावा ट्रासलेशन कार्य का डिप्‍लोमा भी होना चाहिये.

 

what is junior hindi translator- जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर का कार्य अनुवाद करना होता है. हिन्‍दी का इंग्लिश में और इंग्लिश का हिन्‍दी में अनुवाद करना होता है. अनुवाद बहुत सोच समझकर करना होता है. 

अनुवाद करते समय भाव का अर्थ बदल गया तो मुश्किल हो सकती है. इस‍लिए अनुवादक का कार्य बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment