COMPUTER OPERATOR

What is Computer operator || computer operator kya hai || क्‍या होता है, कंप्‍यूटर ऑपरेटर || संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी

What is Computer operator || computer operator kya hai || क्‍या होता है, कंप्‍यूटर ऑपरेटर || संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी

ON LINE DESK, BHOPAL 

BA, BCOM, BSC या किसी मैनेजमेंट के विषय में ग्रेज्यूशन होना अब नौकरी की गारंटी नहीं है।भारत में अधिकांश कॉलेज, विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर ठीक नहीं है। भारत के विश्वविद्यालय की रैकिंग भी विश्वस्तर की नहीं है। विश्व की 200 विश्वविद्यालयों की रैकिंग में एक भी यूनिवर्सिटी भारत की नहीं है। लंबे समय से भारत के शिक्षाविद् इस स्थिति पर चिंता जता रहे हैं। भारत में लाखों की संख्या में छात्र छात्रायें स्नातक पूरा कर निकल रहे है। शिक्षित युवाओं की इतनी बड़ी संख्‍या है, जो रोजगार के लिए दर-दर भटक रही है। सरकार रोजगार की व्‍यवस्‍था नहीं कर पा रही है। इसलिये हम आपको एक बेहतरीन करियर विकल्प computer operator के बारे में बताने जा रहे है। संभवतः ये जानकारी आपके लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

क्या होता है Computer operator- क्‍या होता है कंप्‍यूटर ऑपरेटर-computer operator kya hai

Computer operator वह होता है, जो कंप्यूटर का संचालन कर सकता हो। सामान्यतः जो कंप्यूटर के द्वारा अन्‍य सभी कार्य कर सके, उसे कंप्यूटर ऑपरेटर कहा जाता है। कंप्यूटर आपरेटर से आशा की जाती है कि वह माईकोसाफ्ट वर्ल्ड, माईकोसाफ्ट एक्सेल, पावर पाइंट पर आसानी से कार्य कर सकता हो। वह किसी मैटर का प्रिंट निकालने, मेल करने, जानकारी को संबंधित ड्राइव में सहेजना जानता हो। छोटे मोटे कार्य कंप्यूटर की सहायता से करने में पूरी तरह से सक्षम हो।

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए योग्यतायें- what is qualities for computer operator

कक्षा  बारहवीं पास या उससे अधिक पढ़े लिखे व्यक्ति  कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है। कंप्यूटर ऑपरेटर के पास डीसीए, पीजीडीसीए या तीन माह का बेसिक कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। सरकारी विभाग में नौकरी करते समय इतनी योग्यताओं के आधार पर आसानी से नौकरी मिल जाती है। इसमें अनुभव हो तो और भी आसानी से शासकीय कार्यालयों में आऊटसोर्स और संविधा के आधार पर जॉब मिल जाता है। शासकीय विभागों में  बीई व एमई डिग्री वाले युवा भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करना पसंद कर रहे हैं।

निजी क्षेत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर से अपेक्षाएं-computer operator kya hai

सरकारी क्षेत्र की तुलना में निजी क्षेत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर को अधिक कार्य करना होता है। वैसे योग्यतायें भी ज्यादा मांगी जाती है। निजी क्षेत्र के लिये गई मांगी गई योग्यताओं की जानकारी दी जा रही है। निजी क्षेत्र में कंप्‍यूटर ऑपरेटर को एमएस ऑफ‍िस, इंटरनेट, मेल ड्राफ्टींग, एक्‍सेल पर वर्क, डेली डाटा शीट, टेली, ईमेल राइटिंग, फ्रंट ऑफ‍िस मैनेजमेंट, प्राब्‍लम साल्विंग, इंग्लिश टाइपिंग, राइटिंग स्किल्‍स, कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स, ईआरपी में डेटा एंट्री और कंप्‍यूटर के सभी ऑपरेशन में निपुण मांगा जाता है.

Salary for computer operator-संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी 2021-संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर 2020

शासकीय विभाग में नियमित कंप्यूटर आपरेटर को सैलरी 20 से 24 हजार व अन्य भत्ते दिये जाते है। संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर 2021 को 20 से 24 हजार सैलरी मिलती है। उनको भत्ते नहीं दिया जाते है। वहीं आऊटसोर्स पर काम कर रहे कंप्‍यूटर ऑपरेटर को दस से बारह हजार रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाती है, जो काफी कम है. इसी प्रकार निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे कंप्यूटर आपरेटर को 20 से 30 हजार रूपये तक सैलरी मिल जाती है। बेहतर काम करने पर इंसेटिव्स मिलने के चांस भी होते है. 

कहां कहां काम मिलता है-

रिटेल ग्रॉसरी, मॉल, होलसेलर, कॉल सेंटर, सभी तरह के शासकीय और निजी कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर नियुक्त किये जाते है। शासकीय क्षेत्र में कंप्यूटर आपरेटर की मांग ज़्यादा रहती है। लॉक डाउन के बाद निजी क्षेत्र में भी मांग बढ़ गई है। सर्वे रिपोर्ट में ये बात आई है।

गवर्नमेंट ऑफिस में क्या काम-

कंप्यूटर आपरेटर को शासकीय कार्यालय में कई तरह के काम करने होते है। जैसे लेटर बनाना, नोट बनाना, पीपीटी बनाना, लेटर ड्राफटिंग, फाइल प्रबंधन, मेल चेक करना व प्रिंट निकालने सरीखे छोटे छोटे काम करना होता है। बिना हिन्दी और इंगलिश टायपिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर का काम पूरा नहीं हो पाता है। कंप्‍यूटर ऑपरेटर बनने के लिए हिन्‍दी इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है।

प्रायवेट ऑफिस में क्या काम-

प्रायवेट ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर कोExecutive assistant , front office, data entry, telecalling, mail managment, customer satisfaction सहित काम करने होते है। सामान्यतः निजी क्षेत्र के काम करने वाले युवा कंप्यूटर सेवी होते है।

युवा क्यों चुनते है computer operator का कार्य-

दरअसल बारहवीं और ग्रेज्यूट छात्रों को फील्ड एक्जीक्यूटीव कार्य मिलता है। जिसमें उनको सेल्स मार्केटिंग करना होता है। इस कार्य में बहूत मेहनत करना होता है, वैसे मार्केटिंग के जॉब में सैलरी भी ज्यादा मिलती है। कई युवा आराम की नौकरी करना पसंद करता है, इसलिये वह एक ऑफिस में दस से पांच बजे तक के काम को प्राथमिकता देते है। शासकीय computer opertor को निजी क्षेत्र की तुलना में ज्यादा अवकाश मिलते है। इस लिहाज से computer operator का जॉब बेहतर है।

computer operator का भविष्य-

computer operator की नौकरी कर रहे युवाओं के लिये भविष्य अच्छा है। वर्तमान में शासकीय कार्यालय में काम कर रहे लिपिक 55 साल से ज्यादा है। विभाग में ये लिपिक computer operator का काम कर रहे है। ये लोग सेवानिवृत होंगे, उसके पहले ही शासकीय कार्यालय में भर्ती निकलेगी। जिसमें युवा जो computer operator का काम कर रहा है, उसके पास शासकीय नौकरी के अवसर बने रहेंगे। नियमित कंप्‍यूटर ऑपरेटर जो लिपित है, उनके पास सेक्‍शन ऑफ‍िसर, अवर सचिव या उपसचिव तक जाने का अच्‍छा मौका होता है।

कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी-

वर्तमान में अगर अपको कंप्‍यूटर चलाना नहीं आता है, तो आपके लिए रोजगार पाना मुश्किल हो सकता है. वह इसलिए कि कंप्‍यूटर की उपयोगिता सभी जगह है. बिना कंप्‍यूटर को सीखे नौकरी कहीं भी नहीं कर पाएंगे. वहीं अगर आप कंप्‍यूटर चलाना जानते है, तो आपके लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ जायेंगे. कंप्‍यूटर के क्षेत्र में नौकरी के लिए आपको केवल रिज्‍यूम सेंड करना होगा, ओर आपके पास रोजगार के लिए कॉल आ जायेगा… बस आपको कंप्‍यूटर को ऑपरेट करने में विशेषज्ञता हासिल करना होगा. आधा अधूरे ज्ञान से आप कुछ नहीं कर पायेंगे…. 

 अपने कमेंटस जरूर दीजिये-

ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, अपने कमेंटस जरूर दे। हम आपके लिये अलग अलग विषयों पर आर्टिकल लाते रहेंगे, आप जुड़े रहिये…

 सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment