MADHYA PRADESH

मध्यप्रदेश में महिलाओं को शराब आउटलेट का कोई प्रस्ताव नहीं

भोपाल-  जैसा कि मध्यप्रदेश में चर्चा थी कि महिलाओं को शराब देने व पिलाने के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं के लिए अलग अहाते या बार बनाये जायेंगे। जहां केवल महिलायें ही मदिरापान कर सकेंगी। इन सब सुगबुगाहटों को मप्र के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने सिरे से खारिज कर दिया है।

राठौर ने बताया कि नई आबकारी नीति में महिलाओं को शराब के नए आउटलेट खोलने की अनुमति दिए जाने की कोई योजना नहीं है। वाणिज्यकर मंत्री के मुताबिक प्रदेश सरकार के पास ऐसी कोई नीति या प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कतिपय लोग जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। नई आबकारी नीति को बिना पढ़े एवं समझे इस तरह का प्रदर्शन करने वाले लोग अपनी बौद्धिक क्षमता पर स्वयं ही प्रश्न लगा रहे है।

अलग आउटलेट की जरूरत क्यों-
देष के मैट्रों शहरों के अलावा बी टाउन में भी महिलाएं खुलेतौर पर सुरापान कर रही है। कहीं कोई रोक टोक नहीं है। प्रदेश में कई माॅल है, जहां पब और बार चल रहे हैं। इसमें कम उम्र की लड़कियों को आसानी से शराब पीते देखा जा सकता है। पब में तो खुलेआम शराब परोसी जा रही है।

शराब सस्ती की मांग बढ़ी-
मप्र में शराब पीने वाले लोग शराब सस्ती करने की मांग कर रहे हैं। गोवा की तर्ज पर प्रदेश में सस्ती शराब बिके, इसके लिए मुहिम चला रहे हैं। मालूम हो कि शराब कारोबार से प्रदेश को मोटा राजस्व मिलता है। इसलिए आबकारी नीति को लेकर आम लोगों में चर्चाएं रहती है।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment