Google Adsense account se kaise kamaye lakho rupaye -गूगल एडसेंस से कैसे कमाये लाखों रुपये
-Google दे रहा है आपको लाखों रुपये कमाने का मौका, घर बैठे करना होगा ये काम
online desk, bhopal
चाहे आप बेरोजगार हो, या नौकरी वाले। ये आर्टिकल दोनों के लिये है। बेरोजगार युवक- युवती रोजगार या स्वरोजगार करना चाहते है, तो दूसरी और नौकरी करने वाला युवा या युवती स्वरोजगार करना चाहता है। दोनो तरह के लोग स्वरोजगार कर प्रतिमाह लाखों रुपयों की कमाई आसानी से कर सकते है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें कोई गलत काम या फर्जीवाड़ा नहीं है। जैसे किसी अन्य ऑनलाइन काम या नेटवर्किंग कंपनी में शुरू में अधिक कमाई का लालच देकर काम कराया जाता है। असल में वो बेरोजगारों से पैसे लूट लेते है। हर व्यक्ति के पास भगवान का दी हुई प्रतिभा होती है, बस उस प्रतिभा को निखारना होता है। कई उदहारण है, जिन्होंने नौकरी छोड़कर गूगल के लिये काम करना शुरू किया और खुद की नई पहचान बनाई। ऐसे कई युवा जो इंजीनियरिंग या अन्य स्ट्रीम में पढ़ाई कर निकले, लेकिन उनको रोजगार नहीं मिल पाया। ज़ब उन्होंने गूगल के लिये काम करना शुरू किया और सफल हुये तो कईयों के रोल मॉडल बने।आज हम बात कर रहे हैं गूगल की एक कंपनी Google Adsense की। इस कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला Ads का नेटवर्क है। यह आपके किए गए काम पर ये एड देता है, और उस एड से कंपनी के साथ आपकी भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
गूगल से पैसा कमाने का तरीका-Google Adsense account se kaise kare kamaye lakho rupaye
आपको पहले ये तय करना होगा कि ब्लॉगर बनना चाहते हैं या यूट्यूबर। दोनों के लिये प्रक्रिया अलग है। सबसे पहले बात करते है ब्लॉग की। ब्लॉग एक तरह से वेबसाईट होती है। अगर आप न्यूज रिपोर्टर , फैशन डिजाइनर, बीमा एजेंट, इलेक्ट्रीकल प्रोडक्ट रिपेयर, आर्किटेक्ट हो या किसी भी क्षेत्र में विषय विशेषझ हो।आप अपनी वेबसाईट या ब्लॉग बनाकर अपनी जानकारी लोगों तक साझा करे। जब लोग आपकी वेबसाईट पर आयेंगे तो आपकी कमाई शुरू हो जायेगी। इसके लिये आपको अपनी वेबसाईट पर गूगल एडसेन्स google adsense account लगाना होगा। इसी तरह youtuber बनकर आप वीडियो डाल सकते है। youtuber बनकर अच्छा खासा पैसा बना सकते है।
ब्लॉग या यूटूयबर की प्रोसेस-Google Adsense account se kaise kamaye lakho rupaye
गूगल से पैसा कमाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले GMAIL ID बनाना होगा। अब इस आईडी से यूजर को यूट्यूब या ब्लॉग पर अपना पेज बनाना होगा। अब इस पेज पर वीडियो या आर्टिकल अपलोड करने होंगे। अब वीडियो और आर्टिकल को मॉनिटाइज करने के लिए गूगल एडसेन्स पर लॉगइन करें। ध्यान रहे यूट्यूब, ब्लॉग और google adsense account पर आपकी एक ही जीमेल आईडी काम करेगी। एडसेन्स में लॉगइन के बाद जरूरी डाटा जैसे नाम, पता, फोन या अन्य को फिल कर लें। आपका एडसेन्स अकाउंड रेडी हो जाएगा। अब आपको वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो उसका पैसा मिलेगा। ध्यान रहे आपका अकाउंट में 100 डॉलर आ जाएंगे तब आपको एक पिन नंबर भेजा जाएगा। इस पिन की मदद से आप अपने उसे बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर दें, जिस पर पैसा लेना है. अब जब भी आपके अकाउंट में 100 डॉलर होंगे एडसेन्स उसका पेमेंट ऑटोमेटिक कर देगी।
कुछ अहम बाते-
-गूगल Adsense देता है कमाई करने का मौका।
-वीडियो या आर्टिकल डालकर कर सकते हैं कमाई।
-वीडियो पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू होती जाती है।
Example-Google Adsense account se kaise kamaye lakho rupaye
1). भारत की ब्लॉगर इंडस्ट्री में हर्ष अग्रवाल एक बड़ा नाम है। ब्लॉगिंग में अगर आपको सक्सेस होना है, तो आप उनके ब्लॉग shout me loud और shout me loud hindi को पढ़कर ब्लॉगिंग सीख सकते है। आप यूटूयब पर हर्ष अग्रवाल सर्च करेंगे तो आप उनके वीडियो देख youtube पर क्या स्ट्रेटजी होना चाहिये, आसानी से समझ सकते है। उनकी कमाई प्रतिमाह दस लाख रुपये से ज्यादा है। टेक्नोलॉजी सर्च में उनकी वेबसाईट नंबर वन पर भारत में रेंक करती है।
2). भारत के बडे ब्लॉगर और youtuber के रूप में प्रीतम नागरले की पहचान है। प्रीतम नागरले करीब पंद्रह साल से ब्लॉगिंग और affiliate marketing में सक्रिय है। इनके दो ब्लॉग है। उनके ब्लॉग sure job और money connexion है। प्रीतम नागरले एक मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुके है। ब्लॉगर प्रीतम नागरले बीएमडबल्यू की सवारी करते है। अंदाजा लगा सकते है कि वह ब्लॉगिंग में कितने सक्सेस है। उनका अपने नाम से एक youtube चैनल भी है। ब्लॉगिंग के बारे जानना चाहते हैं, तो उनके YouTube चैनल को देख सकते है।
3) पवन अग्रवाल एक साफ्टवेयर इंजीनियर है। पढ़ाई करते हुये उनका प्लेसमेंट टीसीएस कंपनी में हुआ था। उनको जॉब के दौरान 25 लाख रुपये सालाना का पैकज ऑफर हुआ था। लेकिन खुद के काम की ललक के कारण वो blogging के field में आये। पवन अग्रवाल ने दो साल पार्टटाइम blogging की। फिर वो full time blogging करने लगे। वर्तमान में उनकी कमाई पचास लाख रुपये सालाना है। कुल उनके 15 blog है। हिन्दी के तीन और अंग्रेजी के 12 blog है। दीपावली.co.in, Buisness idea औट Jeevni ithihas के नाम से हिन्दी के ब्लॉग है।
4) Ankit singhla भी एक बड़े blogger affiliat मार्केटर है। अंकित के बारे में एक खास बात यह है कि वो कॉलेज ड्राप आऊट है। उनका ब्लॉग मास्टरब्लॉगिंग.कॉम के नाम से है। उनकी कमाई पचास लाख रुपये से ज्यादा है। वो एक ट्रेनर भी है। उनके कोर्स भी है। आप भी ब्लॉगर बनना चाहते हो तो अंकित के ब्लॉग को पढ़ सकते है। चाहे तो उनके कोर्स में भी भाग ले सकते है।
5) ब्लॉगर और यूटयूबर सतीश कुशवाहा का नाम तो सुना ही होगा. वह अपने हर वीडियो में अपने गेस्ट से दो सवाल जरूर पूछते है, एक तो वह कितना अर्न कर लेते है, और उनको सतीश के चैनल में आने पर केसा लग रहा है. सतीश की जर्नी ब्लॉगिंग से शुरू हुई थी, उन्होंने शुरू फन के लिए एक ब्लॉग शुरू किया था, बाद में जब उन्हें ब्लॉग से कमाई का रास्ता दिखा तो उन्होंने इसे सीरियस लिया और वह आज वह सफल यूटयूबर है...