Career Tips

करियर में कामयाबी पाना चाहते है, तो 5 टिप्‍स को फॉलो करे

करियर में कामयाबी पाना चाहते है, तो 5 टिप्‍स को फॉलो करे

online desk, bhopal

 अगर आप करियर के प्रति गंभीर है, और आने वाले सालों में किसी खास मुकाम पर पहुंचना चाहते हेै, तो आपको एक गोल सेट करना होगा। आप सोच रहे होंगे कि गोल सेट करने से क्या होगा। गोल सेट करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपने भविष्य में कोई काम करने की समय सीमा तय कर रखी है, तो इस समय सीमा में काम को पूरा करने गोल आपको सुविधा देता है। करियर में आगे बढ़ने के लिए गोल सेट करना बेहद जरूरी है। हम आपको ऐसे आसान 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से बेहतर फ्यूचर के लिये गोल्स सेट कर कामयाब हो सकते है।

कामयाबी के 5 टिप्‍स :-

करियर में कामयाबी के लिए ऐसा लक्ष्‍य चुने जो समय रहते पूरा किया जा सके

सबसे पहले तो हमेशा ऐसे गोल सेट करने चाहिये, जिनको लेकर आपको भी ये विश्वास हो कि इन्हें समय रहते पूरा किया जा सकता है। एक बात ध्यान रखे, क्षमता से बाहर जाकर गोल सेट नहीं करना चाहिये। पहले छोटे छोटे गोल बनाना चाहिये। गोल्स को पूरा करते हुये आगे बढ़ना चाहिये। इससे आप के अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी। आप अपने वरिष्ठ लोगों से भी सीख सकते है, कि उन्होंने आगे बढ़ने के लिये गोल्स कैसे तय किये।

-कहीं भी कन्फ्यूजन ना हो-

किसी भी काम को लेकर आपका विजन क्लियर नहीं है, तो उसका नतीजा निकलना मुश्किल है। ऐसे में आप जो भी गोल सेट करे, तो आपका विजन बिल्कुल क्लियर होना चाहिये। विजन क्लियर होगा तो आप कंफ्यूज नहीं होंगे। इसका फायदा यह होगा कि आप अपना टारगेट समय पर पूरा कर सकने में सक्षम होंगे।

-ख्याली पुलाव न पकाएं-

गोल्स सेट करते समय वास्तविकता को ध्यान रखे। कभी भी ख्याली पुलाव न पकाएं। केरियर में गोल सेट करते समय उसे इस तरह से डिजाइन करे कि समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जा सके। ऐसा  इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि जब तक आप किसी चीज को करेंगे नहीं और सिर्फ उसके बारे में सोचते रहेंगे, तब तक वो पूरी नहीं होगी। इसलिए गोल सेट करते समय वास्तविकता का पूरा ध्यान जरूर रखे।

छोटे छोटे गोल बनाये-

आप ये जानते होंगे कि समय औरकाम कभी एक जैसा नहीं रहता है। चाहे आप किसी भी फील्ड में काम करें। काम के अनुसार खुद का बदलना बेहद जरूरी है। ऐसे में जब भी गोल सेट करें तो अपने काम में आने वाले निरंतर बदलाव को ध्यान में रखते हुए करें। इसके लिए आप लॉन्ग टर्म गोल्स की बजाए शॉर्ट टर्म गोल्स बनाने की दिशा में ज्यादा सोचें।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment