MADHYA PRADESH

ग्लोबल स्किल सेंटर से ट्रेनिंग प्राप्त छात्रों को सीधे मिलेगा प्लेसमेंट

 ग्लोबल स्किल सेंटर से ट्रेनिंग प्राप्त छात्रों को सीधे मिलेगा प्लेसमेंट

प्रदेश के 14 जिलों में खोले जाएंगे मेगा स्किल सेंटर

 

भोपाल। ग्लोबल स्किल पार्क में ट्रेनिंग  प्राप्त कर रहे छात्रों को सीधे प्लेसमेंट दिया जायेगा। उद्योगों की आवश्यकता के मुताबिक यहां छात्रों के ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाये गये है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्लोबल स्किल पार्क निर्माण की समीक्षा करते हुए यह बात कहीं है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समीक्षा करते हुए कहा कि युवाओं में कौशल विकास के लिए प्रदेश 14 जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाये जायेंगे। उन्होंने मार्च 202 तक सभी सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि युवाओं में कौशल विकास आज की बड़ी जरूरत है। इससे हम बेरोजगारी की चुनौती का सामना कर सकेंगे।

कमलनाथ ने अधिक से अधिक कौशल विकास केंद्र खोलने ओर उसमें ऐसे ट्रेनिंग का प्रशिक्षण देने को कहा है। जिसमें व्यापक संभावनाएं है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में स्थापित होने वाले ग्लोबल स्किल सेंटर  का निर्माण मार्च 2020 तक शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दस संभागीय आई.टी.आई. के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।

खरगोन, इंदौर, गुना, ग्वालियर, सिंगरोली, रीवा, दमोह, सागर, राजगढ़, भोपाल, सिवनी, जबलपुर, शाजापुर एवं उज्जैन में मेगा स्किल सेंटर खोले जायेंगे.

 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment