Industry

राउण्ड टेबल काॅन्फ्रेंस से मप्र में कमलनाथ लायेंगे निवेश

राउण्ड टेबल काॅन्फ्रेंस से मप्र में कमलनाथ लायेंगे निवेश

इंडस्ट्रीयल राउण्ड टेबल काॅन्फ्रेंस 14 को नई दिल्ली में

भोपाल। 14 फरवरी को नई दिल्ली में इंडस्ट्रीयल राउण्ड टेबल कान्फ्रेंस के आयोजन के माध्‍यम से मप्र में कमलनाथ निवेश लाने की योजना बना रहे है. मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा नई दिल्ली के ताज महल होटल के मुमताज हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में  प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया.

काॅन्फ्रेंस में मुख्य सचिव एसआर मोहंती, एसीएस एम गोपाल रेडडी, एसीएस इकबाल सिंह बैंस, पीएस मनु श्रीवास्तव, अशोक वर्णवाल, डाॅ. राजेश राजौरा सहित कई कंपनियों के सीईओ और वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे .

वहीं 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव उद्योग डाॅ. राजेश राजौरा स्वागत भाषण दिया। इसके बाद चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल, दिलीप गौर आरंभिक संबोधन दिया. मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा काॅन्फ्रेंस में प्रजेंटेशन दिया गया.  मुख्यमंत्री कमलनाथ का विशेष उद्बोधन 10.50 बजे दिया. 

काॅन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन हुआ.  इसके बाद प्रमुख सचिव डाॅ. राजेश राजौरा ने संबोधन दिया. कार्यक्रम के पूर्व मप्र में कमलनाथ ने कहा कि इस राउंड टेबल कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से प्रदेश में निवेश आयेगा.

पूर्व की सरकारें केवल समिट आयोजित कर करोड़ों रूपया बर्बाद कर देती थी. इसके बाद भी प्रदेश में निवेश नहीं आता था. इन्‍वेस्‍टर्स समिट में करीब करीब सौ करोड़ से अधिक का खर्च किया गया. लेकिन निवेश कितना आया.

पूर्व की सरकारें यह बता पाने में बिल्‍कुल असफल रही है. निवेश नहीं आने के कारण प्रदेश में बेरोजगारों की संख्‍या में जबरदस्‍त तेजी आई. प्रदेश में रोजगार धंधों का आभाव है. सरकार का काम है कि वह छोटे से लेकर बड़े उद्योग धंधे लगाकर निवेश लाये. रोजगार बढ़ाए. हम  इस और काम करने में लगे हुए है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment