Will have to give general promotion- तानाशाही छोड़े सरकार
-NSUI ने RGPV कुलपति से जनरल प्रमोशन देने की मांग की
भोपाल। अभी विश्वविद्यालय एवं सरकार से हमारा आग्रह है कि हठ त्याग,तानाशाही रवैया छोड़ें एवं छात्रों के लिए जनरल प्रमोशन घोषित करें।
हम छात्रों और शिक्षकों के हित और हक की बात कर रहे हैं ,चूंकि यदि आप उक्त गंभीर परिस्थितियों के बावजूद यदि आप परीक्षाएं करवाते हैं तो इसके लिए विश्वविद्यालय गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
Exam postpone -क्या छात्रों को जनरल प्रमोशन देना चाहिये?
Upsc pre exam date -परीक्षा की नई तिथि घोषित, जानना है तो पढ़िये सबसे लेटेस्ट अपडेट
हम क्लासरूम से लेकर सड़कों तक ये लड़ाई जारी रखेंगे औऱ अंतिम सांस तक छात्रहित की लड़ाई जारी रखेंगे। यह बात NSUI के टेक्निकल विंग अध्यक्ष गोपिल कोटवाल ने आरजीपीवी के कुलपति को ज्ञापन सोंपते हुये अपनी बात रखी।
कोटवाल ने बताया कि कोविड-19 के भयंकर वैश्विक महामारीकाल में छात्रों को जनरल प्रमोशन ( Will have to give general promotion) दिया जाये। अन्यथा किसी भी छात्र या शिक्षक के संक्रमित होने की दशा में विश्व विद्यालय एवं शासन की जिम्मेदारी की पूरी जिम्मेंदारी होगी।
NSUI की मांगे-
1. इस वैश्विक महामारीकाल में जबकि देश भर में आपातस्थिति छायी हुई है,इस दौर में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाना ही उचित होगा। जबकि इन हालातों में RGPV फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा कराने में जुटा हुआ है।परीक्षा के दौरान कोई छात्र या शिक्षक कोरोनावायरस (कोविड 19) से ग्रसित हो जाता है तो कोन लेगा जिम्मेंदारी।
2. यदि किसी छात्र /शिक्षक को परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) से ग्रसित हुआ तो उस छात्र/शिक्षक का इलाज प्रतिष्ठित अस्पताल में निशुल्क कराया जाए, तथा स्वस्थ हो जानें उपरांत 14 दिवस तक बेहतर स्थान पर क्वारेंटाइन किया जाये।
3. यदि परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र/शिक्षक कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित हो किसी अप्रिय स्थिति का शिकार हो काल के गाल में समा जाता है,तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि एवं उनके परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
Rgpv की परीक्षा का शेड्यूल जानने के लिये आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते है…