CBSE और ICSE RESULT 15 जूलाई से पहले, नंबर देने का यह होगा तरीका
-एसजी ने कोर्ट में कहा कि हालात ठीक नहीं हुए तो कोई एग्जाम नहीं होगा.
नई दिल्ली- CBSE और ICSE के छात्रों के लिये यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस खबर से उनका भविष्य तय होने जा रहा है। भारत के साॅलीसिटर जनरल (एसजी) मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का पक्ष रखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि CBSE और ICSE दोनों के नतीजे 15 जूलाई के पहले ही घोषित कर दिये जायेंगे।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में पालक संघ द्वारा कोरोना के कारण छात्र और छात्राओं के जीवन की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे इंतजाम के संबंध में याचिका दायर की थी। याचिका पर दो दिन से सुनवाई चल रही थी। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के हलफनामा पर सख्त एतराज जताया था। इसके बाद भारत सरकार ने दूसरा हलफनामा दायर कर अपना पक्ष रखते हुए परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी दी।
हालात ठीक नहीं तो एग्जाम नहीं-
एसजी ने कोर्ट में कहा कि 12वीं के वैकल्पिक एग्जाम को लेकर अभी कोई वक्त नहीं बता सकते है। अगर हालात ठीक नहीं हुए तो कोई एग्जाम नहीं होगा। अगर सामान्य हालात होने पर एग्जाम कराएंगे तो स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी कर दो हफ्ते का समय देंगे, ताकि वे एग्जाम देने का विकल्प चुन सकें।
12वीं के जो छात्र 15 जुलाई तक आने वाले नतीजे से खुश होंगे उनके लिए एग्जाम जरूरी नहीं होगा, लेकिन जो छात्र असेस्मेंट के नंबर से खुश नहीं होंगे या और बेहतर करना चाहते हैं वह एग्जाम से सकते है। जो भी छात्र एग्जाम देंगे उनका एग्जाम वाले नंबर ही अंतिम माने जाएंगे, असेस्मेंट के नंबर नहीं जुड़ेंगे.
ICSE RESULT असेस्मेंट का तरीका-
जिन छात्रों ने अब तक तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, उनके तीन सर्वश्रेष्ठ पेपर का एवरेज निकाला जाएगा, और ये नंबर बचे हुए पेपर में दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने अब तक तीन पेपर दिए हैं ,उनके दो सर्वश्रेष्ठ पेपर का एवरेज निकाला जाएगा और ये नंबर बचे हुए पेपर के लिए दिए जाएंगे।
जिन छात्रों ने अब तक सिर्फ दो पेपर दिए हैं, उनके प्रैक्टिकल एग्जाम को मिलाकर एवरेज निकाला जाएगा, हालांकि ऐसे बहुत कम छात्र हैं।
बोर्ड अपने असेसमेंट का तरीका एक हफ्ते में सार्वजनिक करेगा।