Daily Current Update

Daily Current Affairs in Hindi – डेली करंट अफेयर्स हिन्‍दी में, प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उपयोगी जानकारी  

25 सितंबर से 6 अक्‍टूबर 2020, डेली करंट अफेयर्स

     भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेन का पहला लुक

भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेनों का पहला लुक जारी करते हुए एमओएचयूए के सचिव ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल, ऊर्जा सक्षम ट्रेनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के भीतर और बाहर के इलाकों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इससे आर्थिक प्रगति की रफ्तार तेज़ होगी।

आर्थिक गतिविधियों के अवसर बढ़ेंगे और साथ साथ वायु प्रदूषण, कार्बन फुटप्रिंट, भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

स्टेट ऑफ दि आर्ट आरआरटीएस ट्रेनें भारत की पहली ऐसी ट्रेनें होंगी जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की डिजाइन गति से चलेंगी।

इनकी बाहरी बॉडी चमकदार स्टेनलैस स्टील की होगी ,ये एयरोडायनैमिक आरआरटीएस ट्रेनें वज़न में बहुत हल्की और पूरी तरह वातानुकूलित होंगी ।

हर डिब्बे में छह ऑटोमैटिक प्लग इन टाइप के चौड़े दरवाज़े होंगे जिनमें से तीन तीन दरवाज़े दोनों तरफ होंगे।

(बिजनैस क्लास के डिब्बों में दोनों तरफ दो दो दरवाज़े यानी कुल चार दरवाज़े होंगे) इससे यात्रियों को चढ़ने उतरने में आसानी होगी।

एनसीआरटीसी को एनसीआर में भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेन को चालू करने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए www.ncrtc.in पर जाएं।

ब्लेज़र्स पर नई खोज –ब्रह्मांडके ये सबसे चमकीले जेट, ब्लैक होल के करीब की प्रक्रियाओं के बारे में सुराग दे सकते हैं

ब्रह्मांड में कुछ सबसे चमकीले जेट्स में अल्प अवधि की ऐसी प्रकाश प्रवाह (ऑप्टिकल फ्लक्स) स्थिरता का पता चला है जो ब्लैक होल के करीब की प्रक्रियाओं का सुराग दे सकती है।

ब्लेज़र्स ब्रह्मांड में सबसे चमकदार और ऊर्जा से भरी वस्तुओं में से एक हैं, जो मेजबान आकाशगंगा के केंद्र में एक बहुत बड़े दायरे वाले ब्लैक होल पर गिरने वाले द्रव्यमान द्वारा संचालित होते हैं। ये चमक या प्रकाश इसलिए होता है ।

क्योंकि आयनित पदार्थ से बना एक जेट एक प्रेक्षक (पृथ्वी) की तरफ लगभग प्रकाश की गति से यात्रा कर रहा होता है।

भारत, सर्बिया और अमेरिका इन तीन देशों में फैले छह वैज्ञानिकों ने टीईवी (टेरा-इलेक्ट्रॉन वोल्ट) ब्लेज़र्स नामक कुछ सबसे चमकीले ब्लेज़र्स का अध्ययन किया और पाया कि ब्लेज़र परिवार के बीच अल्प अवधि में वे चमक की स्थिरता के लिहाज से अलग नजर आते हैं।

जहां उनकी चमक लंबी अवधि में भिन्न होती है, वहीं कम अवधि में वे अपनी चमक के स्तर को बनाए रखते हैं।

ब्लेज़र्स कुछ सबसे पसंदीदा खगोलीय चलायमान वस्तुओं में से एक हैं, और उनका अध्ययन ब्लैक होल के करीब होने वाली प्रक्रियाओं का सुराग दे सकता है, जो प्रत्यक्ष इमेजिंग के माध्यम से दिखाई नहीं देता है।

रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी जर्नल के मासिक नोटिस में प्रकाशित डॉ. अश्विनी पांडे और डॉ. आलोक सी. गुप्ता के अध्ययन मेंतीन एक्सट्रीम टीईवी ब्लेज़र के प्रवाह, रंग और स्पेक्ट्रल सूचकांक विविधताओं का विस्तृत अध्ययन विविध समय सीमाओं में किया गया।

ये अध्ययन एक दिन जितनी छोटी अवधि में भी किया गया और महीनों से लेकर सालों तक के अंतराल में भी। इस अध्ययन ने इस तरह की विविधताओं के लिए जिम्मेदार भौतिक प्रक्रियाओं को भी समझाया।

इस टीम के अनुसार टीईवी उत्सर्जक ब्लेज़र्स में, स्पेक्ट्रल ऊर्जा वितरण का चरम यूवी / एक्स-रे रेंज में निहित होता है। इस कारण से ऑप्टिकल बैंड में चुंबकीय क्षेत्रों और इलेक्ट्रॉन्स की ऊर्जा कम होती है, जिससे अल्पकालिक ऑप्टिकल प्रवाह स्थिरता या कम आयाम वाली परिवर्तनशीलता पैदा होती है।

महीनों से वर्षों के अंतराल में होने वाले इन बदलावों को जेट के साथ के झटकों के प्रसार से समझाया जा सकता है, जिसके कारण शॉक फ्रंट पर यानी झटकों के सामने इलेक्ट्रॉन को बहुत अधिक ऊर्जा मिलती है।

ये ऊंची ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन तब शॉक फ्रंट से हटते हुए विभिन्न उत्सर्जन प्रक्रियाओं के माध्यम से ठंडे किए जाते हैं।

महीनों से लेकर वर्षों की अवधि के बदलावों के लिए अन्य संभावित स्पष्टीकरण ये है कि जेट्स के अंदर के उत्सर्जक क्षेत्र की चक्करदार गति या जेट्स के झूलने या घुमावदार जेट्स की वजह से चुंबकीय क्षेत्र का परिवर्तन और / या डॉपलर कारक में परिवर्तन होता है।

बहु-तरंगदैर्ध्य (मल्टी-वेवलेंथ) समय-क्षेत्र वाले खगोल विज्ञान के इस युग में, जिसमें प्रवाह में तेज बदलाव के कारण अस्थायी खगोलीय स्रोत रुचि का कारण बने हुए हैं.

तब समय की विस्तारित अवधि में एक विशेष अस्थायी स्रोत का एक समानांतर मल्टी-वेवलेंथ अवलोकन जरूरी है ताकि विभिन्न विद्युत चुम्बकीय बैंड में उत्सर्जन तंत्र को समझा जा सके।

चित्र: ब्लेजर के एक ताकतवर सापेक्षकीय जेट का एक कलाकार द्वारा बनाया इलस्ट्रेशन।

चित्र का स्रोत: https://apod.nasa.gov/apod/ap180716.html

फैशन उद्योग की मशहुर हस्ती सुनील सेठी केवीआईसी सलाहकार नियुक्त

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने भारतीय फैशन उद्योग की जानी मानी हस्ती श्री सुनील सेठी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

सेठी भारत और विदेशों में खादी के प्रचार के साथ-साथ तैयार कपड़ों के क्षेत्र में नवीनतम डिजाइनों के बारे में आयोग को सलाह देंगे।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) का गठन

चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के संविधान सहित बड़े बदलाव किए गए हैं।

साथ ही 4 स्वायत्त बोर्डों का गठन भी किया गया है। इसके साथ ही दशकों पुरानी संस्था भारतीय चिकित्सा परिषद को खत्म कर दिया गया है।

एनएमसी के साथ-साथ स्नातक और परास्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्डों, चिकित्सा आकलन और मानक बोर्ड, और नैतिक एवं चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड का गठन किया गया है, जो एनएमसी को दिन प्रतिदिन के कम काज में मदद करेंगे।

इस संबंध में अधिसूचना बीती रात 24 सितंबर 2020 को जारी कर दी गई थी. एम्स में ईएनटी विभाग में प्रोफेसर डॉ. एस. पी. शर्मा (सेवानिवृत्त) को 3 वर्षों की अवधि के लिए अध्यक्ष के पद पर चुना गया है।

एनएमसी के साथ-साथ जिन चार बोर्डों पर गठन किया गया है वह भी आज से प्रभावी हो गए हैं।

इसमें स्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड, परास्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड के अलावाविदेशों में स्नातक/परास्नातक चिकित्सा शिक्षा तथा मान्यता हेतु मूल्यांकन और चिकित्सकों के आचरण से जुड़े मामलों के लिए आकलन और मानक बोर्ड तथा नैतिक एवं चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड शामिल हैं।

एनएमसी का मुख्य कार्य नियामक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना,संस्थाओं का मूल्यांकन, एचआर आकलन और शोध पर अधिक ध्यान देना है।

यहां उल्लेखनीय है कि अगस्त 2019 में संसद ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 को पारित किया था।

            बेटी अब पारिवारिक पेंशन पाने की हकदार होगी

पारिवारिक पेंशन पाने के लिए तलाकशुदा बेटियों के लिए नियमों में ढील दे दी गई है और एक बेटी अब पारिवारिक पेंशन पाने की हकदार होगी, भले ही तलाक अंतिम रूप से हुआ न रहा हो लेकिन तलाक की याचिका उसके मृत माता पिता कर्मचारी /पेंशनभोगी के जीवन काल के दौरान ही उसके द्वारा दायर कर दी गई थी।

             भारतीय रेलवे ने यूजर डिपो मॉड्यूल (यूडीएम) की शुरुआत की

सीआरआईएस (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) द्वारा विकसित किए गए यूजर डिपो मॉड्यूल यूडीएम) को  पी.सी. शर्मा, सदस्य (टी एंड आरएस) द्वारा 28 सितम्बर 2020 को पश्चिम रेलवे के सभी यूजर डिपो के लिए डिजिटल रूप में शुरू किया।

इस प्रणाली को जल्द ही भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। स्टोर डिपो तक रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला का पहले ही डिजिटलीकरण किया जा चुका है.

हालांकि यूजर के स्तर पर गतिविधियां मैनुअल रूप से ही की जा रही हैं। इस प्रणाली के कार्यान्वित होने से मैनुअल वर्किंग से डिजिटल वर्किंग में रूपांतरण से सभी हितधारकों के साथ लेन-देन एवं ऑनलाइन सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी आएगी।

इसके माध्यम से यूजर डिपो सहित पूरे सप्लाई चेन का डिजिटलीकरण सुनिश्चित होगा।

इस प्रणाली के द्वारा विकसित परिसंपत्ति प्रबंधन के अलावा अर्थव्यवस्था, दक्षता और पारदर्शिता में सुगमता आएगी। यह उन्नत सेवा स्तर और ग्राहकों की संतुष्टि को भी सुनिश्चित करेगा।

 अगर आपने पेंशन अंशदान निकाला है, लेकिन पेंशन अंशदान नहीं तो, लीजिये योजना प्रमाणपत्र

उमंग ऐप पर पहले से उपलब्ध 16 सेवाओं के अलावा, अब ईपीएफओ ने एक अन्य सुविधा शुरू करके ईपीएस सदस्यों को कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत योजना के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने में सक्षम बना दिया है।

योजना का प्रमाण पत्र ऐसे सदस्यों को जारी किया जाता है, जो अपना ईपीएफ अंशदान निकाल लेते हैं लेकिन सेवानिवृत्ति की उम्र पर पेंशन लाभ लेने के लिए ईपीएफओ के साथ अपनी सदस्यता बरकरार रखना चाहते हैं।

एक सदस्य सिर्फ तभी पेंशन के लिए पात्र होता है, जब वह कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 का कम से कम 10 साल तक सदस्य रहता है।

नई नौकरी से जुड़ने के बाद योजना प्रमाण पत्र सुनिश्चित करता है कि पिछली पेंशन योग्य सेवा को नए नियोक्ता के साथ प्रदान की गई पेंशन योग्य सेवा के साथ जोड़ दिया जाए, जिससे पेंशन लाभ बढ़ जाता है।

इसके अलावा, पात्र सदस्य की मृत्यु की स्थिति में परिवार के सदस्यों के लिए परिवार पेंशन हासिल करने में भी योजना प्रमाण पत्र उपयोगी है।

उमंग ऐप के माध्यम से योजना प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आसान होने से सदस्यों को अब भौतिक रूप से आवेदन करने की अनावश्यक दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।

विशेष रूप से इससे महामारी के दौरान फायदा होगा और अनावश्यक कागजी कार्यवाही से भी मुक्ति मिलेगी।

इस सुविधा से 5.89 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को फायदा होगा। उमंग ऐप पर सेवाएं हासिल करने के लिए एक सक्रिय यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ईपीएफओ के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

     अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी राजमार्गटनल

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्रमोदी 3 अक्टूबर 2020 को प्रात:10 बजे रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन किया।

अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी राजमार्गटनल है। यह टनल9.02 किलोमीटर लंबी है। यह पूरे साल मनाली कोलाहौल-स्पीति घाटी से जोड़कर रखती है। इससे पहले यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तक अलग-थलग रहती थी।

यह टनल हिमालय की पीर पंजाल श्रृंखला में औसत समुद्र तल (एमएसएल) से 3000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर अति-आधुनिक विनिर्देशों के साथ बनाई गई है।

यह टनल मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती हैऔर दोनों स्‍थानों के बीच लगने वालेसमय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है।

 अटल टनल का दक्षिण पोर्टल (एसपी) मनाली से 25 किलोमीटर दूर 3060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि इसका उत्तर पोर्टल (एनपी) लाहौल घाटी में तेलिंगसिस्सुगांव के पास 3071 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

यह घोड़े की नाल के आकार में8 मीटर सड़क मार्ग के साथ सिंगल ट्यूब और डबल लेन वाली टनल है। इसकी ओवरहेड निकासी 5.525 मीटर है।

  अल्सर पैदा करने वाले गैस्ट्रिक रोगाणु का पता लगाने के लिए नया “ब्रेथप्रिंट” खोजा

सांस छोड़ना जल्द ही उस बैक्टीरिया का पता लगाने में मदद कर सकता है जो पेट को संक्रमित करते हुए गैस्ट्रेटिस के विभिन्न रूप और अंततः गैस्ट्रिक कैंसर पैदा करता है।

वैज्ञानिकों ने सांस में पाया जाने वाला “ब्रेथप्रिंट” नामक एक बायोमार्कर की मदद से उस बैक्टीरिया का शीघ्र पता लगाने का एक तरीका खोज निकाला है, जो पेप्टिक अल्सर का कारण बनता है।

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान एस. एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, कोलकाता में डॉ. माणिक प्रधान एवं उनकी शोध टीम ने हाल ही में हेलिकोबैक्टर पाइलोरी का पता लगाने के लिए मानव द्वारा छोड़े गये सांस में अर्ध-भारी पानी (एचडीओ) में इस नए बायोमार्कर को देखा है।

इस टीम ने मानव सांस में विभिन्न जल आण्विक प्रजातियों के अध्ययन का उपयोग किया है। इसे मानव द्वारा छोड़े गये सांस में अलग-अलग जल समस्थानिकों का पता लगाने की ‘ब्रीथोमिक्स’ विधि भी कहा जाता है।

गुरूवार, 24 सितंबर 2020, डेली करंट अफेयर्स

शिवांगी सिंह होगी रफाल स्‍क्‍वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट

बनारस की फ्लाइट लेफ्टीनेंट शिवांगी सिंह वायु सेना की  रफाल स्‍क्‍वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने जा रही है.

बनारस में पली बढ़ी और बीएचयू से एनसीसी करने के बाद शिवांगी को महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच के हिस्‍से के रूप में 2017 में वायु सेना में कमीशन मिला था.

अभी वे ट्रेनिंग के अंतिम दौर में है.वे मिग 21 बाइसन उड़ा चुकी है.

सीसीआई ने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा मेडलाइफ के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एपीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (“एपीआई होल्डिंग्स”) द्वारा मेडलाइफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (“मेडलाइफ”) के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण और मेडलाइफ शेयरधारकों द्वारा एपीआई होल्डिंग्स की 19.59 प्रतिशत तक की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी.

आईटीआई में फ‍िर से रजिस्‍ट्रेशन की तारीख बढ़ी

मप्र में सरकारी एवं निजी आईटीआई में रजिस्ट्रेशन ऑर चॉइस फ‍िलिंग के लिए अंतिम तारीखों में परिवर्तन कर दिया है. अब 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन ऑर चॉइस फ‍िलिंग कर सकते है.

25 हजार पदों पर की जाएगी सरकारी भर्ती

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में 25 हजार पदों पर सरकारी भर्ती करने के निर्देश दिए है.इसमें पंद्रह हजार पद शिक्षकों के, और दस हजार पद अन्‍य विभागों से भरे जाने है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस आरक्षक के 3272, कृषि अफसर 863, आरक्षक रेडिया 493, राजस्‍व निरीक्षक 372, आईटीआई अधिकारी 302, उपयंत्री 75, स्‍टेनो, टायपिस्‍ट 239, सुबेदार, एएसआई 187, भृत्‍य के 376 पदों पर भर्ती की जाएगी.

एपल का भारत में पहला ऑनलाइन स्‍टोर शुरू

एपल ने बुधवार से भारत में अपना पहला ऑन लाइन स्‍टोर शुरू कर दिया है. इस पर एपल की नई वॉच और आईपैड की बिक्री शुरू हो गई है.

प्रोडक्‍ट ईएमआई पर भी खरीदे जा सकते है.विद्यार्थियों को प्रोडक्‍ट पर छूट मिल रही है.

एनएचआईडीसीएल  ने विश्व की सबसे लंबी हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग पर शीघ्रता से डीपीआर कार्य प्रारंभ किया

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने विश्व की सबसे लंबी हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग (13.5 किमी) के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) कार्य और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में इससे जुड़े उपमार्गों पर शीघ्रता से निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। इस सुरंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मनाली-कारगिल राजमार्ग पूरे वर्ष खुला रहेगा.

कार्यों के निरीक्षण के दौरान,  श्री पाठक ने इन क्षेत्रों में परियोजना के काम में तेजी लाने पर जोर दिया ताकि सर्दियों के मौसम के प्रारंभ होने से पूर्व इस कार्य का 15 अक्टूबर 2020 तक समापन किया जा सके क्योंकि इस समयावधि के पश्चात इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है। स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लद्दाख और लाहौल एवं स्पीति जिले के दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में संपर्क में सुधार लाने के लिए एनएचआईडीसीएल के प्रयासों की सराहना की.

यह सुरंग मनाली-कारगिल राजमार्ग को वर्षभर खुला रखने में सहायक होगी

बुधवार, 23 सितंबर 2020, डेली करंटर अफेयर्स

डेली करंट अफेयर्स -2024 में चांद पर उतरेगी पहली महिला

नासा 2024 में चंद्रमा पर पहली महिला और एक पुरूष  एस्‍ट्रानॉट को उतारेगा.वर्ष 1972 के बाद नासा पहली बार चांद पर इंसान को भेज रहा है.

अर्टेमिस नामक मिशन का पहला चरण नवंबर 2021 में शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्‍ट पर 28 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है.

डेली करंट अफेयर्स -सिटी ईपीएल में लगातार दस ओपनिंग मैच जीतने वाली पहली टीम

इंग्लिश क्‍लब मैनचेस्‍टर सिटी ने जीत के साथ इंग्लिश प्रीमीयर लीग (ईपीएल) के 2020 -21 सीजन की शुरूआत की है.

सिटी लगाातर 10 सीजन में ओपनिंग मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

डेली करंट अफेयर्स -भारत डेटा फ्री फ्लो विद ट्रस्‍ट की अवधारणा को नहीं करेगा स्‍वीकार

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उदद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जी-20 के व्‍यापार एवं निवेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में हिस्‍सा लेते हुए दिए गए वक्‍तव्‍य में कहा कि भारत ‘डेटा फ्री फ्लो विद ट्रस्‍ट (डीएफएफटी) की अवधारणा को स्‍वीकार करने की स्थिति में हीं है.

उन्‍होंने कहा कि भारत का विचार है कि डीएफएफटी की अवधारणा न तो सुविचारित है और न ही विभिन्‍ देशों के कानून के हिसाब से पर्याप्‍त व्‍यापक है.

उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्‍न देशो के बीच बहुत बडे़ डिजिटल विभाजन को देखते हुए विकसशील देशों को नीतिगत छूट (पॉलिसी स्‍पेस) देने की आवश्‍यकता है.

जिन्‍हें अभी डिजिटल व्‍यापार और डेटा संबंधी कानूनों को अंतिम रूप से तैयार करना है. 

डेली करंट अफेयर्स -केरल में पहला चिकित्‍सकीय उपकरण पार्क स्‍थापित होगा

केरल में जल्‍द ही देश का पहला चिकित्‍सकीय उपकरण पार्क स्‍थापित किया जाएगा, जो उच्‍च जोखिल वाले चिकित्‍सकीय उपकरणों पर केंद्रित होगा.

इसका उददेश्‍य चिकित्‍सकीय उपकरण उदयोग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण और मूल्‍यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रंखला उपलब्‍ध कराना होगा.

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोदयोगिकी संस्‍थान और केरल सरकार की औदयोगिक एवं निवेश संवर्धन एजेंसी की पहल पर  मैडस पार्क, यानी चिकित्‍सकीय उपकरण पार्क, तिरूवनंतपुरम जिले के थोनक्‍कल स्थित लाइफ साइंस पार्क में स्‍थापित किया जाएगा.

मंगलवार, 22 सितंबर 2020, डेली करंट अपडेट

इंटरनेशनल ड्राइ‍विंग परमिट अब नए ठप्‍पे के साथ

जल्‍द ही राज्‍यों की और से जारी इंटरनेशनल ड्राइ‍विंग परमिट पर इंटरनेशनल कन्‍वेंशन ऑफ रोड ट्रैफ‍िक ऑफ 19 सितंबर 1949 का ठप्‍पा लगाया जायेगा.

कई देशों में इस मुहर के अभाव में भारतीय नागरिकों को मिले इंटरनेशनल ड्राइ‍विंग परमिट को अमान्‍य ठहरा दिया जा रहा है. अब परमिट के पहले पेज पर यह मुहर लगेगी.

वीडियों से केवायसी को इरडा की मंजूरी

बीमा नियामक इरडा ने सोमवार को बीमा कंपनियों को वीडिया के जरिए केवायसी करने की मंजूरी दे दी है.

इससे कंपनियों को कोरोना महामारी के समय जरूरी जानकारी मिलने में सहायता हो जायेगी.

इसके लिए कंपनियों को एआफ या फेस मैचिंग टेक्‍नोलॉजी से लैस ऐसे साफटवेयर बनाने को कहा है, जो यूजर की जानकारी को सुरक्षित रख सके.

स्‍नोलेपर्ड का निधन

नेपाल के जाने माने पर्वतारोही अंग रीता शेरपा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

उन्‍हें 10 बार बिना बोतलबंद आक्‍सीजन की मदद के एवरेस्‍ट की चोटी फतह करने की वजह से सम्‍मानित किया गया था. उन्‍हें स्‍नो लेपर्ड के नाम से भी जाना जाता है.

इटेलियन ओपन की चैंपियन बनी सिमोना हालेप

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप पहली बार इटैलियन ओपन चैंपियन बन गई है. फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कैरोलिना को हराया.

टूर डी फ्रांस रेस के विजेता बने टैडेज पोगाकार

स्‍लोवानिया के साइक्लिस्‍ट टैडेज पोगाकार ने 21 स्‍टेज वाली टूर डी फ्रांस रेस को अपने नाम कर लिया है.

21 साल के टैडेज पोगाकार ने 3482.2 किमी. की दूरी तय करने में 87 घंटे, 21 मिनट और 04 सेकंड का समय लिया.

वर्ष 1904 के बाद  टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे युवा साइक्लिस्‍ट है. 

कुमुदिनी त्‍यागी और रीति सिंह युद्धपोतों से हेलीकॉप्‍टर उड़ाएंगी

भारतीय नौसेना में पहली बार दो महिला अधिकारियों को युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.

इन्‍हें  हेलीकॉप्‍टर स्‍ट्रीम में ऑब्‍जर्वर (एयरबोर्न टेक्निशियंस) के पद के लिए चुना गया है.

सब लेफिटनेंट कुमुदिनी त्‍यागी और सब लेफिटनेंट  रीति सिंह देश की पहली महिला एयरबोर्न टेक्निशियंस होगी, जो जंगी जहाजों के डेक से काम करेगी.

रविवार, 20 सितंबर, डेली करंट अफेयर्स 

21 सितंबर से  से खुलेंगे स्‍कूल- डेली करंट अफेयर्स 

कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के ज्‍यादातर सरकारी स्‍कूल सोमवार से खुलेंगे. स्‍कूलों में रेग्‍युलर क्‍लासेस नहीं लगाई जायेगी.

स्‍कूलों में सिर्फ 2 घंटे का डाउट क्‍लीयरिंग सेशन होगा. इसमें छात्र पढ़ाई में आ रही कठिनाईयों का हल जानने के लिए स्‍कूल पहुंचेंगे.

जो बच्‍चे डाउट क्‍लीयरिंग सेशश्‍न में स्‍कूल नहीं जा पाये, तो उनका नुकसान नहीं होगा.

क्‍योंकि सभी के लिए ऑन लाइन क्‍लासेस जारी रहेगी. स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों की प्रवेश द्वार पर थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी.

स्‍टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के अनुसार फ‍िजिकल डिस्‍टेंसिंग ऑर मॉस्‍क अनिवार्य होगा.

छात्र को किसी अन्‍य की कॉपी, किताब, कंप्‍यूटर इत्‍यादि को छुना मना होगा.

धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई की 100 वीं जीत-

आईपीएल-13 के ओपनिंग मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मुंबई इडियंस को हरा दिया. महेन्‍द्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में 100 वीं जीत है.

धोनी आईपीएल में किसी एक टीम को 100 मैच जिताने वाले पहले कप्‍तान बन गए है.

सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कॉलर शिप के लिए आवेदन 31 अक्‍टुबर तक –

केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल सेक्‍टर ऑफ स्‍कॉलर शिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज के तहत स्‍टूडेंट की नवीन छात्रवृत्‍ती के लिए छात्र 31 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते है।

मप्र माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की हायर सकेंडरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्‍तीर्ण टॉप 20 पर्सेटाइल अंक प्राप्‍त करने वाले वि़द्यार्थी नवीन छात्रवृत्‍ति  के लिए और वर्ष 2026 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्‍ति के लिए नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑन लाइन आवेदन ही कर सकेंगे.

श्रममंत्री संतोष गंगवार ने औद्योगिक संबंध संहिता (संशोधन)  सहित दो बिल पेश किए-

केंद्रीय श्रममंत्री संतोष गंगवार ने औद्योगिक संबंध संहिता (संशोधन) बिल 2020 संसद में पेश किया.

इसके अलावा दो अन्‍य बिल व्‍यवयसायिक सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कार्य की शर्ते संहिता 2020 और कोड ऑन सोशल सिक्‍योरिटी 2020 पेश किए.

श्रम मंत्री संसद में कहा कि 29 श्रम कानूनों को अब चार संहिता में मिला दिया गया है.

इन बिल के आने से आशंका जताई जा रही है कि ये बिल श्रमिकों के अधिकार खत्‍म कर देंगे. कर्मचारियों का हडताल का अधिकार भी छिन जायेगा.

300 तक कर्मचारियों वाली कंपनियों को जल्‍द ही सरकार की अनुमति के बिना छंटनी का अधिकार होगा. 

जम्‍मू कश्‍मीर के लिए 1350 करोड़ का आर्थिक पैकेज-

जम्‍मू कश्‍मीर  के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए 1350 करोड़ रूपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की.

मप्र निजी विश्‍वविदयालय विवि नियामक आयोग के अध्‍यक्ष नियुक्‍त-

मप्र की सरकार ने डॉ. भरत शरण सिंह को मध्‍यप्रदेश निजी विश्‍व विदयालय आयोग का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है.उनका कार्यकाल चार साल का रहेगा. 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment