Mppsc Mains Exam Date घोषित, Mppsc Examination Calendar, 2021 में 6 ज्यादा होगी परीक्षाएं, तैयारी में लगा दीजिये दम…
भोपाल. एमपीपीएससी (Mppsc) ने वर्ष 2021 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर को देखकर छात्र यह पता लगा सकते है कि किस माह में कोन सी परीक्षा होने वाली है, और किस परीक्षा का रिजल्ट कब आयेगा.
सबसे अधिक किसी परीक्षा का इंतजार किया जा रहा था, तो वह Mppsc Mains Exam Date 2019 का. दरअसल वर्ष 2019 के शुरूआती माह जनवरी में एमपीपीएससी प्रीलीम्नरी परीक्षा हुई थी.
परीक्षा का परिणाम अप्रैल तक आने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन कोविड-19 के कारण लगे लॉक डाउन के चलते और हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण पर चल रही सुनवाई को देखते हुए प्री का परिणाम रोक दिया था.
21 दिसंबर 2020 को एमपीपीएससी ने छात्रों के बढ़ते दबाव को देखते हुए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. इसके बाद मेन्स की तिथि को लेकर कायास लगाए जा रहे थे.
छात्रों को यह तो उम्मीद थी कि मेन्स की परीक्षा जल्द होगी, लेकिन इतनी जल्दी होगी, इसकी उम्मीद नहीं थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 मार्च 2021 को एमपीपीएससी 2019 की मुख्य परीक्षा आयोजित की जायेगी.
मुख्य परीक्षा के लिए 11 जनवरी 2021 से आवेदन किए जा सकेंगे. 9 फरवरी को आवेदन की अंतिम तिथि है. मुख्य परीक्षा के लिए 10 मार्च से 21 मार्च तक वेबसाईट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे.
वर्ष 2021 में 6 परीक्षाएं होगी
जनवरी माह 2021 में एमपीपीएससी ने साल भर में होने वाली परीक्षाओं और उसके परिणाम की संभावित तिथि जारी कर दी है. एमपीपीएससी इस वर्ष 6 परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहा है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी तैयारी को और तेज कर दे. वर्ष 2021 में उनकी सरकारी नौकरी प्राप्त करने का ख्वाब पूरा हो सकता है…
Mppsc Mains Exam Date- दो माह के बाद होगी मेन्स की परीक्षा
एमपीपीएससी के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार एमपीपीएससी 2019 की मेन्स की परीक्षा मार्च माह में आयोजित होगी. जून जूलाई में मेन्स परीक्षा का परिणाम आयेगा.
वहीं अगस्त सितंबर माह में साक्षात्कार परीक्षा होगी. संभवत- सितंबर माह में एमपीपीएससी 2019 के चयन की लिस्ट भी जारी होगी.
Mppsc Mains Exam Date 2020- एमपीपीएससी 2020 की मुख्य परीक्षा की तिथि
राज्य लोक सेवा आयोग की प्री की परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर होगी. प्री की तिथि पूर्व में ही जारी कर दी गई थी. प्री की परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद परिणाम, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और अंतिम चयन की तिथि जानने के लिए अभ्यर्थी लालयित थे.
एमपीपीएससी के कैलेंडर के अनुसार मई 2021 में प्री परीक्षा का परिणाम आयेगा.अगस्त 2021 में मेन्स परीक्षा आयोजित की जायेगी. जुलाई 2021 में परीक्षा का परिणाम जारी हो जायेगा.
अगस्त 2021 में साक्षात्कार की परीक्षा होगी और सितंबर माह तक Mppsc 2020 का अंतिम परिणाम भी जारी हो जायेगा.
Mppsc Examination Calendar, 2021- एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर
परीक्षा का नाम | विज्ञापन प्रकाशन | ऑन लाइन परीक्षा | परीक्षा परिणाम | साक्षात्कार | अंतिम चयन |
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 | 29/12/2020 | 13/06/2021 | जून 2021 | जुलाई 2021 | अगस्त 2021 |
सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास परीक्षा 2019 | 01/11/2019 | फरवरी 2021 | फरवरी 2021 | मार्च-अप्रैल 2021 | अप्रैल 2021 |
दंत शल्य परीक्षा 1019 | 28/11/2019 | जून 2021 | जून 2021 | जुलाई 2021 | जुलाई 2021 |
मेडीकल ऑफॅिसर परीक्षा | 05/12/2020 | साक्षात्कार | साक्षात्कार | फरवरी 2021 | फरवरी 2021 |
सहायक संचालक, उद्यानिकी | फरवरी 2021 | साक्षात्कार | साक्षात्कार | अप्रैल 2021 | मई 2021 |
सहायक प्रबंधक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण | मार्च 2021 | जून 2021 | जून 2021 | अगस्त 2021 | सितंबर 2021 |
मुख्य परीक्षा की तिथि, प्रश्नपत्र और प्रश्नपत्र का समय- mppsc mains exam schedule 2019
- 21 मार्च को सामान्य अध्यन-1 का प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- 22 मार्च को सामान्य अध्यन-2 का प्रश्नपत्र सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
- 23 मार्च को सामान्य अध्यन-3 का प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- 24 मार्च को सामान्य अध्यन-4 का प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- 25 मार्च को सामान्य हिन्दी का प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- 26 मार्च को हिन्दी निबंध लेखन का प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे तक
mppsc mains exam centre list- एमपीपीएससी एग्जाम सेंटर लिस्ट
एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक लगातार आयोजित होगी. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना तथा शहडोल स्थित परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा होगी.
अभ्यर्थियों की जानकारी में लाया गया है कि हिन्दी निबंध लेखन प्रश्नपत्र सभी को हिन्दी में ही हल करना होगा. अंग्रेजी माध्यम चयनित करने वाले अभ्यर्थियों को भी हिन्दी में देना होगा. सेंटर लिस्ट देखने के लिए क्लिक के बटन को दबाए.
Mppsc mains exam pattern- एमपीपीएससी मेन्स एग्जाम पैटर्न
मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने मुख्य (mains exam) मेन्स परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न में बदलाव कर दिया है. उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में अधिकतम 3300 शब्द ही लिखने होंगे. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के जवाब अब 300 के बजाय 200 शब्द में देना होंगे.
लघु उत्तरीय प्रश्नों के लिए 6 के बजाय 5 और दीर्घ उत्तरीय के लिए 15 के बजाय 11 नंबर दिए जायेंगे. वहीं नए बदलाव के अंतर्गत एमपीपीएससी के द्वारा उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका के स्थान पर प्रश्नोत्तर पुस्तिका दी जायेगी.
इसमें पहले से प्रश्न लिखा होगा. जवाब लिखने के लिए तय शब्द सीमा के लिए स्थान छोड़ा जायेगा. अब उम्मीदवार को टू द प्वाइंट आंसर लिखना होगा. 21 मार्च 2021 में होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए इस तरह की पुस्तिका दी जायेगी.
अभ्यर्थियों के लिए यह भी बड़ी न्यूज है कि एमपी पीएससी प्री और मेन्स परीक्षा में एमपी और पॉलीटी का वेटेज बढ़ा दिया है. वहीं विश्व इतिहास (world history) और एक्ट (act) के भाग को हटा दिया गया है.
मुख्य परीक्षा के सिलेबस में इस तरह किया बदलाव-change mppsc mains exam syllabus
- प्रथम प्रश्नपत्र- इस प्रश्नपत्र में इतिहास और भूगोल के प्रश्न पूछे जायेंगे. विश्व इतिहास का हिस्सा इस पेपर से हटा दिया है.
- द्वितीय प्रश्नपत्र- अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और राजनीति शास्त्र के सवाल पूछे जायेंगे. पहले संविधान और अधिनियम से संबंधित प्रश्न पूछे जाते थे, अब नहीं पूछे जायेंगे.
- तृतीय प्रश्नपत्र- विज्ञान एवं तकनीकी के बेसिक सवाल इस प्रश्न पत्र में पूछे जायेंगे. पहले डिजास्टर मैनेजमेंट और क्लाइमेंट चेंज पर सवाल पूछे जाते थे.
- चतर्थ प्रश्नपत्र- इस प्रश्नपत्र में पहले एथिक्स से संबंधित प्रश्नपत्र अधिक पूछे जाते थे, लेकिन अब दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और लोक प्रशासन से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
एमपीपीएससी प्री परीक्षा के सिलेबस में ये किया बदलाव
प्रारंभिक परीक्षा में आर्थिक भूगोल के साथ सूचना एवं संचार प्रौद्यौगिकी विषय के तहत रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सिक्युरिटी, ई कॉमर्स, ई गवर्नेस, सोशल और नेटवर्किंग साइटस से जुडे प्रश्नों को पूछा जायेगा. विज्ञान और पर्यावरण को भी प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस में शामिल किया गया है.
Mppsc mains exam syllabus in hindi- एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा सिलेबस
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में अनिवार्य 6 प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को देना होंगे. इसमें सामान्य अध्यन के 4 प्रश्न पत्र और एक प्रश्नपत्र सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण और एक प्रश्नपत्र सामान्य हिन्दी निंबध लेखन का होगा.
कुल 1400 अंकों के 6 प्रश्न पत्र होंगे. साक्षात्कार 175 अंकों के होंगे. MPPSC PRE AND MPPSC MAINS SYLLABUS देखने के लिए क्लिक के बटन को दबाना होगा…
Mppsc mains exam old paper-Mppsc mains exam question paper-M ppsc mains exam previous year question paper
एमपीपीएससी के मेन्स के पूराने पेपर आपको पीएससी की वेबसाईट पर भी मिल जायेंगे. इसके अलावा अरिहन्त के पूराने पेपर मार्केट में स्टेशनरी की बुक पर आसानी से मिल सकते है.
इसके अलावा पीएससी की तैयारी कर रहे पूराने छात्रों के पास भी पूराने पेपर मिल सकते है. इसके लिए आपको उनसे संपर्क करना होगा.
एमपीपीएससी ने प्रश्नपत्र में उत्तर लिखने की जगह बढ़ाई
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा -2019 के लिए प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका में उम्मीदवारों की आपत्ति पर विचार करते हुए संशोधन किए है.
आयोग के द्वारा नए प्रारूप में अब 100 शब्दों वाले उत्तर लिखने के लिए पंक्तियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 14 कर दी है. इसके लिए सेंपल बुकलेट आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों को वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जा रही है.
जिससे उम्मीदवार सीमित शब्दों में उत्तर लिखने की प्रेक्टिस कर सके. दरअसल पहले पीएससी मेन्स की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र अलग और उत्तर पुस्तिका अलग मिलती थी, लेकिन इस बार पैटर्न में बदलाव करते हुए प्रश्श्नपत्र में ही जगह दी गई है.
इस बदलाव पर छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई. उनका कहना था कि पीएससी ने जगह तो बढ़ाई, लेकिन सिर्फ तीन लाइनें बढ़ाने से परेशानी हल नहीं होगी.
न्यायालय के निर्णय पर टिका है ओबीसी छात्रों का भविष्य
एमपीपीएससी 2019 प्री परीक्षा परिणाम जारी करते हुए पीएससी ने कहा था कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल है. अंतिम परिणाम माननीय न्यायालय के निर्णय के बाद ही जारी होगा.
उसके बाद ही मुख्य परीक्षा होगी. एमपीपीएससी प्री 2019 का परिणाम जारी करते समय पिछड़ा वर्ग आरक्षण (OBC RESERVATION) 27 प्रतिशत के स्थान पर 14 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया था.
13 प्रतिशत पद अन्य पिछड़ा वर्ग से आरक्षित रखे गए है. न्यायायाल में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर याचिका दायर की गई है. जिस पर न्यायालय सुनवाई कर रहा है. संभवत- 9 जनवरी को इस मामले पर अंतिम निर्णय आ सकता है.
एमपीपीएससी के पूराने पेपर के लिए- यहां क्लिक करे