शिवराज भी मोदी सरकार की राह पर, 23 सरकारी संपत्ति को बेचने की बनाई लिस्ट
-सरकारी संपत्ति बेचकर सरकार अपनी आय बढ़ाने के जुगत में भिड़ी
Online desk, bhopal
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चले है. केंद्र सरकार की तर्ज पर मप्र में सरकारी संपत्ति बेचकर आय बढ़ाने की तैयारी की गयी है. राज्य सरकार ने प्रदेश में फैली 23 संपत्तियों को बेचने के लिए लिस्ट तैयार की है. यह लिस्ट लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी है. अभी इन संपत्तियों को का वैल्यूएशन नहीं किया गया है. दरअसल इन संपत्तियों को बेकार और उपयोग नहीं आने के कारण बेचा जा रहा है. संपत्तियों की वैल्यू करोड़ों में बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग इन संपत्तियों के बारे में अन्य विभागों से जानकारी लेकर उनका वैल्यूएशन और बेचने के लिए उनकी नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करेगा. पहले चरण में पोरसा डिपो, बीनागंज बुकिंग ऑफिस, सनखेड़ी स्थित सचिवालय कर्मचारी साख सहकारी समिति, ग्वालियर में स्थित 4 ईडब्ल्यूएस क्वार्टर, 4 एमआईजी क्वाटर्स को बेचने पर 92 करोड़ की आय हुई है. वहीं कैबिनेट के द्वारा गुना बस स्टैंड और सब डिपो को नीलाम करने का निर्णय लिया है…
इन विभागों की सरकारी संपत्ति को बेचने का निर्णय
- राजस्व- विनोद मिल
- सहकारिता- आईडीए
- कुटीर ग्रामोद्योग- भारत कॉलोनी
- राजस्व- सिरोल तिराहा
- राजस्व- कोटरा सुल्तानाबाद
- वाणिज्य कर- अंबेड़कर चौक
- राजस्व- अल्फा नगर रिक्त
- राजस्व-कॉस्मो आनंद
- वाणिज्य कर – भवन की खुली भूमि
- सपनि- तराना बस डिपो
- ऊर्जा विभाग- गायत्री नगर
- वाणिज्य कर- भवन
- वाणिज्य कर- आवासीय भवन
विशेष नोट- न्यूज सोर्स पीपुल्स समाचार
Good evening ,Plz all vacancy info update any job
My no..update all vacancy update 8962469925