MPPSC JOBS

उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ग एक में अपात्र करने का खेला शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री ने न्याय देने की मांग की…

उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ग एक में अपात्र करने का खेला शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री ने न्याय देने की मांग की…

-सह विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्‍त अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में किया जा रहा अयोग्‍य 

-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से नीतिगत निर्णय लेकर जल्द न्याय देने की मांग की

Online desk, bhopal

मध्यप्रदेश में पात्र को पात्र और योग्य को अयोग्‍य करने का खेल तो पहले से चला आ रहा है. इस खेल को सब समझने भी लगे है. बस मप्र की सरकार ही इससे अनजान बनी हुई है. प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया बिना गड़बड़ी के पूरी हो जाए तो चैन की सांस ले सकते है, लेकिन मप्र में ऐसा होता नहीं है. अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें राज्य की सरकार अपने एक पूर्व के आदेश को मानने से ही इंकार कर रही है. जिस कारण योग्य अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हो रहे है. ऐसे कई अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुहार लगाकर न्याय की मांग की है. कमलनाथ ने प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर नीतिगत निर्णय लेकर जल्‍द से जल्‍द न्याय देने की मांग की है. 

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सह विषयों को मान्य करने का आग्रह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से किया है। उन्होंने कहा कि सह विषयों को अमान्य करने से वर्ग-1 के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अनेक युवक-युवतियां अपात्र घोषित किये जा रहे हैं। कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 में वर्ग – 1 के शिक्षकों के लिए जीव विज्ञान के सह विषयों जैसे माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी आदि विषयों से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में अयोग्य माना जा रहा है। जिससे वे लोग पात्र होने के बाद भी अपात्र हो गये है।

कमलनाथ ने राज्य सरकार को याद दिलाया है कि वर्ष 2005 में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 1 के चयन प्रक्रिया में स्नातकोत्तर उपाधि के मूल विषयों के समकक्ष सह-विषयों को मान्य करने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में गणित, रसायन शास्‍त्र एवं जन्तु विज्ञान में सह विषयों को मान्य करने के निर्देश दिये गये थे। जबकि उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 में वर्ग 1 के शिक्षकों के लिए सह विषयों को अमान्‍य किया जा रहा है।

उनका कहना है कि  भर्ती प्रक्रिया में सह विषयों को सम्मिलित न करने के संबंध में लागू किये गये प्रावधानों से आधुनिक अध्ययन प्राप्त अभ्यर्थी अपात्र हो रहे है। जबकि सह विषय मूल विषय के ही नवीन विशेषीकृत एवं समयानुकूल विषय है। जिसमें आधारभूत अध्ययन मूल विषय के समान ही होता है। सह-विषयों को मूल विषय के समकक्ष ही मान्य किए जाने की मांग की है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि इस गंभीर विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए, सह विषयों को मान्य कर अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित करने का निर्णय लेने को कहा है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment