बीएससी-एमएससी नर्सिंग की परीक्षाओं को लेकर मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने निकाला आदेश…
online desk, bhopal
मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने बीएससी, पी.बी.बीएससी और बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. यह परीक्षाऍं मई माह में होना तय किया गया था. कोविड संक्रमण और नर्सिंग स्टाफ को अस्पताल में नियुक्त करने को लेकर परीक्षाऍं टाली गई है. विश्वविद्यालय के मुताबिक जल्द ही परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है. एक तरफ छात्र और छात्राएं कोविड के कारण चिंतित है, और दूसरी और ऑफलाइन परीक्षा कराने की बात विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही थी. जिसका विरोध छात्र और उनके अभिभावक कर रहे है. एनएसयूआई ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी, जिसके बाद मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय परीक्षाओं को स्थगित किया है.