ugc job portal : जेआरएफ और नेट क्वालीफाई तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त युवा जॉब पाने के लिए यूजीसी की वेबसाइट चेक करे…
online desk bhopal,
जेआरएफ और नेट क्वालीफाई तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविदयालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भी कोई राहत नहीं दे पाया. इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं को पास करने वाले युवाओं को नौकरी देने के मकसद से आयोग के द्वारा जॉब पोर्टल (ugc.ac.in/job portal) लांच किया गया था.लेकिन यह पोर्टल केवल रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित रहा.इन बेरोजगार युवाओं को शैक्षणिक संस्थानों तथा कंपनियों ने कोई मदद नहीं की. यह बेरूखी अब भी जारी है. स्थिति यह है कि नौकरी की उम्मीद में इस यूजीसी के जॉब पोर्टल पर 70 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.बताया जाता है कि वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है. पोर्टल पर जब भी युवा रजिस्ट्रेशन कराते है, और जॉब सर्च करते है, तो वेबसाइट पर नो जॉब लिखा हुआ मिलता है. वहीं दूसरी तरफ देखें तो जेआरएफ-नेट तथा पीएचडी के बावजूद नौकरी मांगने वाले युवाओं की लंबी कतार है.वहीं इसके विपरीत शैक्षणिक संस्थाओं तथा कंपनियों के सामने विशेषज्ञों, अध्यापकों, योग्य शोध सहायक आदि की तलाश बड़ी चुनौती है.इन विसंगति को दूर करने तथा इसके बीच सेतु का काम करने के मकसद से यूजीसी की तरफ से दो साल पहले वेब पोर्टल लांच किया गया था. इस पर नोटिफिकेशन जारी कर संस्थाएं पद और आवश्यकता के अनुरूप आवेदन मांग सकती है. इससे पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अवसर बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन युवाओं को निराशा मिली. वेब पोर्टल केवल यह दर्शा रहा है कि कितने जेआरएफ-नेट, पीएचडीधारी बेरोजगार है. जानकारी के मुताबिक प्रबंधन के अभ्यर्थियों ने सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराया है.
ugc.ac.in/job portal रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूजीसी की वेबसाइट- https://www.ugc.ac.in/jobportal/ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद इस तरह की विंडों आपको दिखाई देगी… रजिस्टर्ड कैंडिडेट के ठीक नीचे क्लिक हियर का ऑप्शन मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट/एप्लायर लॉगिन विंडों ओपन होगी. विंडों में नीचे स्क्रॉल करने पर न्यू कैंडिडेट पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद Candidate Registration का पेज ओपन हो जायेगा. यहां पर आपको नाम, इमेल आईडी सहित डिटेल भरना होगा. इस तरह का आपका ugc.ac.in/job portal पर रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जायेगा…