Bank Jobs

Union Bank bharti 2021- यूनियन बैंक में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती, आवेदन प्रारंभ…

online desk bhopal, 

Union Bank bharti 2021- यूनियन बैंक भर्ती प्रोजेक्‍ट 2021-22 (विशेषज्ञ भर्ती) की अधिसूचना जारी हो गई है. 347 पदों पर भारतीय नागरिकों  से आवेदन आमंत्रित किए गए है. इच्‍छुक एवं योग्‍य युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. 12 अगस्‍त 2021 से आवेदन प्रारंभ हो गए है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2021 निर्धारित है. अलग अलग पदों के लिए पात्रता भिन्‍न है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले नोटिफ‍िकेश का अध्‍यन अवश्‍य करे…

 पद, स्‍केल और कुल वैकेंसी के बारे में विस्‍तार से जानकारी- Union Bank bharti 2021

पोस्‍ट स्‍केल/ग्रेड  रिक्तियां 
वरिष्‍ठ प्रबंधक (जोखिम) 63840-1990/5-73790- 2220/2-78230 60
प्रबंधक (जोखिम) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810  60
प्रबंधक (सिविल इंजीनियर) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810  7
प्रबंधक (आर्किटेक्‍ट) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810  7
प्रबंधक (इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियर) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810  2
प्रबंधक (प्रिटिंग टेक्‍नोलॉजिस्‍ट) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 1
प्रबंधक (फोरेक्‍स) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810  50
प्रबंधक (सीए) 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810  14
सहायक प्रबंधक (तकनीकी अधिकारी) 36000-1490/7-46430- 1740/2-49910- 1990/7-63840 26
सहायक प्रबंधक (फोरेक्‍स) 36000-1490/7-46430- 1740/2-49910- 1990/7-63840  120

शैक्षिक योग्‍यता- वरिष्‍ठ प्रबंधक (जोखिम)

फाइनेंशियल रिस्‍क मैनेजमेंट में डिग्री व रिलेवेंट फील्‍ड में एक्‍सपीरियंस 

आयु- कम से कम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

शैक्षिक योग्‍यता- प्रबंधक (जोखिम)

फाइनेंशियल रिस्‍क मैनेजमेंट/सीएफए सर्टिफ‍िकेशन व रिलेवेंट फील्‍ड में एक्‍सपीरियंस

आयु सीमा- 25 से 35 वर्ष 

शैक्षिक योग्‍यता- प्रबंधक (सिविल इंजीनियर)

60 प्रतिशत एग्रीगेट के साथ बीई/बीटेक की डिग्री, कंस्‍ट्रक्‍शन/मेंटीनेंस में 3 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा- 25 से 35 

शैक्षिक योग्‍यता- प्रबंधक (आर्किटेक्‍ट)

60 प्रतिशत एग्रीगेट के साथ बीई/बीटेक की डिग्री, 3 साल का अनुभव प्‍लानिंग, डिजाइनिंग, सुपरवीजन

 आयु सीमा- 25 से 35 

शैक्षिक योग्‍यता- प्रबंधक (इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियर)

60 प्रतिशत एग्रीगेट के साथ बीई/बीटेक की डिग्री, 5 साल का अनुभव एलटी/एचटी में

 आयु सीमा- 25 से 35 

शैक्षिक योग्‍यता- प्रबंधक (प्रिटिंग टेक्‍नोलॉजिस्‍ट)

60 प्रतिशत एग्रीगेट के साथ बीई/बीटेक की डिग्री, 3 साल का अनुभव प्रिंटिंग लाइन

 आयु सीमा- 25 से 35 

शैक्षिक योग्‍यता-प्रबंधक (फोरेक्‍स)

मान्‍यता प्राप्‍त विवि से स्‍नातक/एमबीए, फारेक्‍स में सर्टिफ‍िकेशन कोर्स में, 3 साल का बैकिंग अनुभव

 आयु सीमा- 25 से 35 

शैक्षिक योग्‍यता-प्रबंधक (सीए)

मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से सीए, कम से कम 2 साल का अनुभव

आयु सीमा- 25 से 35 

शैक्षिक योग्‍यता-सहायक प्रबंधक (तकनीकी अधिकारी)

60 प्रतिशत एग्रीगेट के साथ  Civil/ Electrical/ Mechanical/ Production/ Metallurgy/ Electronics/ Electronics & Telecommunication / Computer Science/ Information Technology/ Textile/ Chemical etc./ B.Pharma की डिग्री

आयु सीमा- 20 से 30

 शैक्षिक योग्‍यता-सहायक प्रबंधक (फोरेक्‍स)

ग्रेज्‍युट किसी भी विषय में/एमबीएल, फारेक्‍स में सर्टिफ‍िकेशन

आयु सीमा- 20 से 30

आवेदन की फीस-Union Bank bharti 2021

सामान्‍य श्रेणी व ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन की फीस 850 रूपये देना होगा, वहीं एससी/एसटी के आवेदकों को कोई फीस नहीं देना होगा.

आवेदन करने का तरीका- HOW TO APPLY-Union Bank bharti 2021

सबसे पहले आपकों यूनियन बैंक की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन, फ‍िर फीस जमा करना होगा. इसके बाद डॉक्‍यूमेंट स्‍केन करना होगा. तीन चरणों में प्रक्रिया पूरी करना होगा. वेबसाइट और नोटिफ‍िकेशन की लिंक नीचे दी गई है. आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन जरूर करे…

ऑफ‍िशियल वेबसाइट यूनियन बैंक
ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन बैंक भर्ती 2021

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment