MP News

MP District Judge recruitments 2022 के लिए आवेदन प्रारंभ, सैलरी 1 लाख 44 हजार 

मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से लॉ की डिग्री प्राप्‍त एवं 7 साल की प्रेक्टिस पूरी कर चुके अभ्‍यर्थी एमपी डिस्‍ट्रक्‍ट जज भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते है…

BY HITESH KUSHWAHA

MP District Judge recruitments 2022 : मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने  हायर ज्यूडिशल सर्विस के अंतर्गत ‘District Judge’ के स्थाई रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन के तहत कुल 23 पदों भर्ती पर होगी. यह सीधी भर्ती ‘Bar Exam 2021’ के थ्रू ली जाएगी. 25 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं. how to be a district judge ये जानना चाहते हैं, तो पोस्‍ट को अंत तक पढे़…

 District Judge Monthly Salary :-

इस भर्ती के तहत ‘डिस्ट्रिक्ट जज’ को 51,550 रू से 1,44,000 रू तक की मासिक वेतन प्राप्‍त होगी, अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देख सकते हैं, नोटिफ‍िकेशन की लिंक नीचे दी गई है. 

ऑनलाइन आवेदन करने की Last Date :- recruitment of district judge

इस भर्ती की आवेदन करने की प्रक्रिया  25 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है, और 23 फरवरी 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट निर्धारित है.

ऑनलाइन आवेदन शुल्क :- 

General or Other State के अभ्यर्थियों को 1,047.82 रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे और OBC, SC तथा ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 647.82 रू आवेदन शुल्क लगेंगे.

अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता : district judge exam eligibility

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Law (LLB) में बैचलर डिग्री हासिल की हो साथ ही उसने एक एडवोकेट के रूप में 7 वर्ष की प्रैक्टिस भी की हो.

Category Wise पदों की संख्या :- 

   Category पदों की संख्या

    General     13

      OBC     03

       SC     03

       ST     04

     Total     23

MP District Judge अभ्यार्थियों की Age Limit :- 

35 वर्ष उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र रहने वाली है और अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखी गई है। 1 जनवरी 2021 के आधार पर आयु की गणना की जाने वाली है.

भर्ती की चयन प्रक्रिया (Selection Process) : MP District Judge recruitments 2022

 भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में पूरी की जाएगी. पहली स्टेज में आपकी ‘Online Preliminary Exam’ लिया जायेगा. यह एग्जाम कुल 150 अंकों का होगा, और इसे पास करने के लिए जनरल एवं ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थियों को 60% अंक तथा एससी – एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना अनिवार्य होगा. इसे पास करने के बाद दूसरी स्टेज में ‘Mains Written Exam’ लिया जायेगा. यह कुल 400 अंकों का होगा.। इसे पास करने के बाद अभ्यर्थी का ‘Interview’ होगा. अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट मेंस एग्जाम एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी.

लिखित परीक्षा का Syllabus : district judge exam syllabus

Online Preliminary Exam की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि कुल 150 अंकों की होगी. यह प्रश्न Evidence Act, Contract Act, Constitution of India, SC & ST Act, General Knowledge, Computer Knowledge, General English आदि टॉपिक से पूछे जाएंगे और इसे हल करने लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े.

 आवेदन करने की प्रक्रिया :MP District Judge recruitments 2022

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘Recruitment’ के tab पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर वहां ‘Click Here – Online Application Forms’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • सेलेक्ट करने के बाद ‘Madhya Pradesh Higher Judicial Service’ के सामने रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इसमें अपने बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके मोबाइल पर SMS के थ्रू एक User ID एवं Password भेजा जाएगा.
  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल्स को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपनी रंगीन फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करके सबमिट कर दें.
  • फिर अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो गया है। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links : MP District Judge recruitments 2022

 

Official Website Website
Official Notification Notification

 

 

 

 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment