Government Jobs

{jssc new vacancy 2022}: Total Post 594, Apply Soon…

JSSC Technical Graduate Level Eligibility 2022 :- Candidates must have completed ‘Graduation’ from a recognized university or institute. They can apply for JSSC Technical Graduate Level Recruitment 2022…


jssc new vacancy 2022: ‘झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन’ (JSSC) ने ‘Technical Graduate Level’ के अंतर्गत Fisheries Extension Supervisor, Block Agriculture Officer, Assistant Research Officer, Plant Conservation Inspector, Statistics Assistant, Geological Analyst एवं Senior Auditor के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 594 पदों पर की जाने वाली है.15 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 13 जुलाई 2022 से पहले  आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्‍ट पढे़…

Monthly Salary to be received at JSSC Technical Graduate Level :- 

इस भर्ती के तहत सभी पदों के Officers को लेवल 6 के अनुसार 35,400/- रू से 1,12,400/- रू तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.

Last date to apply for JSSC Technical Graduate Level Recruitment 2022 :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जून 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 13 जुलाई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Application Fee for JSSC Technical Graduate Level Recruitment 2022 :- 

जनरल, बीसी एवं इबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों  को 50/- रू आवेदन शुल्क लगाने वाला है.

Educational Qualification for JSSC Technical Graduate Level Recruitment 2022 :-

  • For Fisheries Extension Supervisor- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ‘Fisheries Science’ में बैचलर डिग्री हासिल की हो.

  • For Block Agriculture Officer / Assistant Research Officer / Plant Conservation Inspector- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ‘Agricultural Science’ में बैचलर डिग्री हासिल की हो.

  • For Statistics Assistant एवं Senior Auditor- अभ्यार्थी ने Statistics / Mathematics / Economics / Commerce विषय से ‘ग्रैजुएट’ किया हो.

  • For Geological Analyst- मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘Chemistry’ विषय में B.Sc की डिग्री प्राप्त की हो.

Post Wise पदों की संख्या :- jssc total vacancy 594 : jssc new vacancy 2022

        Post Name

    पद

Fisheries Extension

       Supervisor

    59

          Block

  Agriculture Officer

  305

Assistant Research

         Officer

    08

Plant Conservation

        Inspector

    26

StatisticsAssistant

    26

GeologicalAnalyst

    30

    Senior Auditor

  140

          Total

  594

Age Limit for jssc new vacancy 2022 :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 35 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

JSSC Technical Graduate Level Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर पूरी की जाने वाली है. जिसके तहत अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. यह रिटन एग्जाम कुल 1110 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाली है. इस रिटेन एग्जाम में कुल 3 पेपर होंगे. पहला पेपर 360 अंक का, दूसरा पेपर 300 अंक का एवं तीसरा पेपर भी 450 अंक के होंगे. तीनों ही पेपर में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी.

JSSC Technical Graduate Level Written Exam Syllabus :-

रिटेन एग्जाम के ‘पेपर-1’ में English एवं Hindi Language से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. ‘पेपर-2’ में क्षेत्रिय / जनजातीय भाषा ज्ञान से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके प्रश्नों को हल करने के 2-2 घंटे का समय दिया जाने वाला हैं. इसके बाद ‘पेपर-3’ में तकनीकी ज्ञान एवं सामान्य ज्ञान से 150 प्रश्न रहने वाले हैं. यह सभी प्रश्न आपकी ऑब्जेक्टिव टाइप में होने वाली है तथा इस पेपर को हल करने के लिए कुल 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली है.

online apply process for JSSC Technical Graduate Level Recruitment 2022 :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Application Forms’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद ‘Online Application for JTGLCCE- 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘New Registration’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे-  नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.

  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- jssc Technical Graduate Level Recruitment notification pdf 
Official Website Official Website

Official Notification – Regular

Official Notification – Regular

Official Notification – Backlog Official Notification – Backlog

FOR MORE :

airport authority recruitment 2022 airport authority recruitment 2022
Indian army bharti 2022 indian army bharti 2022

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment