Scholarship scheme

〈Ambedkar Antarastriya Chatravratti Yojna 2022〉 Full Detail…

〈Ambedkar Antarastriya Chatravratti Yojna〉 ⇔ : राजस्‍थान सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्या‍र्थियों को पीएचडी स्‍तर पर विदेश में अनुसंधान के लिए अम्‍बेडकर अंतराष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के अंतर्गत 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता  दी जा रही है. विद्यार्थियों को वित्‍तीय सहायता 3 किश्‍तों में दी जायेगी.योजना से संबंधित दिशा-निर्देश, योजना के लाभ लेने के लिए योग्‍यता एवं प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस पोस्‍ट में दी गई है…

Ambedkar Chatravratti Yojna के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता एवं पात्रता

  • आवेदक राजस्‍थान का मूल निवासी हो.
  • विधि द्वारा स्‍थापित मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविदयालय से स्‍नातकोत्‍तर पाठयक्रम उत्‍तीर्ण हो, जिसके द्वारा 55 प्रतिशत प्राप्‍तांक अर्जित किए हो.
  • भारत के बाहर विदेशी विश्‍वविदयालय में समाजशास्‍त्र, लोकप्रशासन, विधि, अर्थशास्‍त्र,राजनीतिशास्‍त्र, मानवशास्‍त्र विषय में पीएचडी पाठयक्रम में प्रवेश लिया हो.

आयुसीमा

Ambedkar antarastriya chatravratti yojna 2022 का लाभ 35 वर्ष से कम की आयु के युवा ही ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट विजिट करे.

आय सीमा

अभ्‍यर्थी की पारिवारिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न हो, अभ्‍यर्थी उक्‍त योजना के अतिरिक्‍त अन्‍य किसी योजना से छात्रवृत्ति प्राप्‍त न कर रहा हो, इस संबंध में अभ्‍यर्थी को 100 रूपये के स्‍टांप पर वचनबद्वता प्रस्‍तुत करना होगा. अभ्‍यर्थी को राजस्‍थान राज्‍य की अनुसूचित जाति वर्ग का होना आवश्‍यक है.

Ambedkar Antarastriya Chatravratti Yojna के लिए इस तरह मिलेगी वित्‍तीय सहायता

अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को विदेश के प्रतिष्ठित विश्‍वविदयालयों में अपने स्‍तर पर पीएचडी प्रवेश लेने पर उक्‍त योजना के अंतर्गत अधिकतम 25 लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जायेगी. प्रथम वर्ष में 10 लाख रूपये, द्वितीय वर्ष में 10 लाख रूपये और तृतीय वर्ष में 5 लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जायेगी.

आवेदन की प्रक्रिया

  • राज्‍य सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति के लिए जारी विज्ञापन की दिनांक से 1 माह के भीतर की अवधि में आवेदन करना होगा.
  • आवेदन पत्र के साथ आयु, वार्षिक आय, जाति एवं पीएचडी के लिए प्रस्‍तावित पाठयक्रम /विषय आदि दस्‍तावेज लगाने होंगे.
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र सचिव, अंबेडकर पीठ, मूण्‍डला, जमवारागढ़, जयपुर को भेजना होगा. ईमेल आईडी- secretaryapj@gmail.com
चयन प्रक्रिया
  • आवेदकों से प्राप्‍त पूर्ण आवेदन पत्रों में से छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 05 आवेदकों का चयन एवं अनुमोदन राज्‍य अनुमोदन समिति के द्वारा किया जायेगा.
  • योजना के संबंध में जानकारी सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता विभाग की वेबसाइट-www.ambedkarfoundationjaipur.in और https://sje.rajasthan.gov.in/ पर देखी जा सकती है.

Ambedkar Fellowship Yojna 2022-23

अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए राजस्‍थान सरकार के द्वारा ambedkar fellowship yojna 2022-23 प्रारंभ की है. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को 5.40 लाख रूपये तक की सहायता दी जायेगी. इसके लिए मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविदयालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री एवं 35 वर्ष से कम आयु होना चाहिये. आवेदक समाजशास्‍त्र, लोकप्रशासन, विधि, अर्थशास्‍त्र,राजनीतिशास्‍त्र, मानवशास्‍त्र विषय में पीएचडी पाठयक्रम में प्रवेश लिया हो. इसके लिए आवेदन कर रहे आवेदकों की आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो. आवेदन के लिए और योजना के संबंध में जानकारी सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता विभाग की वेबसाइट-www.ambedkarfoundationjaipur.in और https://sje.rajasthan.gov.in/ पर देखी जा सकती है.

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment