Eligibility for courses offered by MSME Technology Center (Indore) : The minimum qualification for admission to these courses is 10th pass. There is an age limit for admission to the courses. Youth up to the age of 22 years can apply…
〈career based courses〉⇔ : एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर (इंदौर) के द्वारा इंडो जर्मन टूल रूम के सहयोग से करियर बेस्ड कोर्सेस शुरू किए गए है. इसके लिए admission start हो गए है. इन कोर्सेस को एआईसीटीई/एनसीवीटी के द्वारा मान्यता दी गई है. इन कोर्सेस के लिए 10th pass युवा आवेदन कर सकते है. sc, st candidates को इसके लिए कोई टयूशन फीस नही देना होगा. ऐसे युवा जो दसवीं के बाद technical field में career बनाने को लेकर इच्छुक है, वह apply कर सकते है. MSME Technology Center (Indore) के द्वारा तीन प्रकार के कोर्सेस चलाए जा रहे है…
name of career based courses :
- 4-year advance Diploma in tool and die making (ADTDM)
- 3-year Diploma in mechatronics (DIM)
- 3- year Diploma in computer science (DICS)
Eligibility for the courses :
यह कोर्स 4 साल में पूरा होगा. इसके लिए एससी/एसटी के कैंडिडेट को छोड़कर अन्य सभी कैटेगरी के युवाओं को प्रति सेमेस्टर 21100 रूपये tuition fee देना होगा. आवेदन के लिए science एवं maths subject सहित 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए एवं 10वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचति जाति/जनजाति के लिए निर्धारित किए गए है.
age limit for courses :
सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के 15 से 19 वर्ष की आयु के युवा आवेदन के पात्र है, वही एससी/एसटी वर्ग के युवा 22 वर्ष तक की आयु तक आवेदन करने के पात्र है.
Last date of application–
ग्रुप ए कोर्सेस के लिए आवेदन 16 अगस्त 2022 से प्रारंभ होंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय सीमा के भीतर आवेदन करे.
scan and apply–
official website
for more information :
गूगल फार्म भरने या आवेदन के दौरान कोई परेशानी आ रही है, तो सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक 9131831557, 9981114092, 9098793959, 7566632900 पर संपर्क कर सकते है. इसके अलावा ऑफिशयल वेबसाइट- http://www.igtr-indore.com/ पर जाकर भी कोर्सेस के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.