Uncategorized

Cbse 10th Result Board 2020-सीबीएसई का 10th का रिजल्‍ट 15 जुलाई को

Cbse 10th Result Board-सीबीएसई का 10 th  का रिजल्‍ट 15 जुलाई को

Cbse 10th Result Board- देश के लाखों बच्‍चों पर यह रात भारी पड रही होगी। वो इसलिए कि 15 जुलाई दोपहर को दसवीं १० का रिजल्‍ट आ रहा है। सीबीएसई ने इसकी घोषणा कर दी है।

सीबीएसई दसवीं का रिजल्‍ट ऑनलाइन देखा जा सकता है। आर्टिकल में रिजल्‍ट देखने की पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है।

बताये गए टेलीफोन नंबर पर बात करके भी रिजल्‍ट को जना जा सकता है। भास्‍करजॉब्‍स पर भी रिजल्‍ट देखने के लिए लिंक दिया जा रहा है।

इस लिंक के माध्‍यम से आप सीबीएसई की वेबसाईट पर सीधे पहुंच जाओगे, और अपना रिजल्‍ट देख सकते हो।

 

Cbse 10th Result Board रिजल्‍ट नेट पर देखने के लिए लिंक-

 

www.cbse.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.results.nic.in

 

स्‍कूल के मेल पर रिजल्‍ट-

 

बोर्ड द्वारा स्‍कूल की ईमेल आईडी पर पूरे स्‍कूल का रिजल्‍ट भेज दिया जायेगा। बोर्ड द्वारा पूर्व में स्‍कूल को सूचित कर दिया गया है।

 

मोबाइल पर मार्कशीट-

 

सीबीएसई एकेडमिक डॉक्‍यूमेंटस जैसे मार्कशीट, MIGRATION CERTIFICATES , PASS CERTIFICATES  और SKILL CERTIFICATES मोबाइल पर उपलब्‍ध करा रही है। इसके लिए डिजीटललॉकरडॉटजीओवीडॉटइन पर क्लिक करना होगा।

 

एसएमएस पर रिजल्‍ट-

 

छात्रों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर मैसेज के माध्‍यम से रिजल्‍ट देखने को मिल सकता है। इस प्रक्रिया के तहत आपको मैसेज पर रिजल्‍ट देखने को मिलेगा।

<CBSE1o>space<ROLL NO.>space<ADMIT CARD ID>

उमंग पर भी देख सकते है रिजल्‍ट-

 

आईटी मंत्रालय के द्वारा उमंग एप पर रिजल्‍ट देखने की सुविधा दी है। विंडो, आईओएस और एंडायड फोन पर रिजल्‍ट देखा जा सकता है।

इन टेलीफोन नंबर पर भी रिजल्‍ट-

 

दिल्‍ली के छात्रों के लिये 24300699 और पूरे देश के छात्रों के लिए 011-24300699 पर कॉल करना होगा। इन नंबरों पर आईवीआरएस के द्वारा रिजल्‍ट को जाना जा सकता है। यह जानकारी केंन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की परीक्षा नियंत्रक डॉक्‍टर सान्‍याम भारद्वाज ने दी है।

`

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment