Uncategorized

Cbse Board Exam Date 2020 and Class 10th and 12th Table Release -सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चार मई से, टाइम टेबिल जारी

Cbse Board Exam Date 2020 and Class 10th and 12th Table Release -सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चार मई से, टाइम टेबिल जारी

 भोपाल. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” ने सीबीएसई 10th और 12th की एग्‍जाम शीट जारी कर दी है. उन्‍होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का पूरा टाइम टेबिल घोषित कर दिया है.

सीबीएसई ने भी एग्‍जाम शीट याने टाइम टेबिल (Cbse Board Exam Date 2020 and Class 10th and 12th Table Release )  को अपनी वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है.

4 मई 2021 से सीबीएसई 10th और 12th की परीक्षाएं शुरू होगी. जो जून तक चलेगी. परीक्षा में अभी करीब ढाई माह से अधिक का समय है. इस दौरान छात्र एवं छात्राएं अच्‍छी तरह से परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है.

दिसंबर माह में जब परीक्षा की तिथि तो घोषित कर दी थी, लेकिन टाइम टेबिल जारी नहीं किया था. इसको लेकर छात्र लंबे समय से टाइम टेबिल का इंतजार कर रहे थे.

2 फरवरी 2021 को केंद्रीय मंत्री ने टाइम टेबिल जारी करते हुए छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर पढ़ने को कहा.

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION) ने परीक्षा के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल को देखते हुए स्‍कूल प्रबंधन को परीक्षाएं कराने को कहा है.

Cbse Board Exam Date 2020 and Class 10 time Table Release –

सीबीएसई के अनुसार 12 वीं कक्षा के लिए 1 मार्च से स्‍कूल प्रबंधन प्रेक्‍टीकल/प्रोजेक्‍ट/इंटरनल असेसमेंट/ परीक्षा आयोजित कर सकता है.इसी तरह 1 मार्च से 10 वीं कक्षा के लिए भी  प्रेक्‍टीकल/प्रोजेक्‍ट/इंटरनल असेसमेंट/ परीक्षा आयोजित कर सकता है.सीबीएसई के मुताबिक CBSE 10th और 12th की exam sheeet जल्‍द ही जारी कर देगा.

उनका का कहना है कि वह परीक्षाओं से संबंधित जानकारी समय समय पर अपनी वेबसाईट पर अपलोड कर देगा. सीबीएसई ने सभी छात्रों से अपील की है कि वह  सोशल मीडिया पर इससे संबंधित किसी फैक्‍ट को नजरअंदाज करे….

CBSE 10th की exam sheet

4 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- उडि़या, कन्‍नड़, लेप्‍चा

6 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- इंग्लिश लैग्‍वेंज एवं लिटरेचर

10 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- हिन्‍दी कोर्स ए एवं हिन्‍दी कोर्स बी

11 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- उर्दू कोर्स ए, बैंगाली, तमिल, परशियन, भाषा मेलायू, थाई, एली. बुक

12 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- पंजाबी, जर्मन

13 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- मलयालम, फ्रेंच, रशियन, उर्दू कोर्स बी

15 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- साइंस थ्‍यौरी, साइंस प्रेक्‍टीकल

17 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- पेंटिंग

18 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- नेशनल कैडेट कोरपस, गरंग, कर्नाटक म्‍यूजिक, हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक वोकल, हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक मेलइन्‍स, हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक परसिन्‍स

 20 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- होमसाइंस

21 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- मैथेमेटिक्‍स स्‍टेंडर्ड, मैथेमेटिक्‍स बेसिक्‍स

 22 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- जैपेनिंस, एली. ऑफ बिजनेस, कर्नाटक म्‍यूजिक वोकल, कर्नाटक म्‍यूजिक परसिन्‍स

 25 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- तेलगु, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, असमिया, तिब्‍बती, नेपाली, लिंबू, बोडो, तंकखुल, भूटिया, स्‍पेनीस, कशमीरी, राई, मिजो, तमंग, शेरपा

27 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- सोशल साइंस

29 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी, इंट्रोडक्‍शन टू टूरिज्‍म, आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस, 

31 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- रिटेल, सिक्‍योरिटी, ऑटो मोटिव, इंट्रोडक्‍शन टू फाइनेंस मार्केट, ब्‍यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्‍चर, फूड प्रोडक्‍शन, फ्रंट ऑफ‍िस ऑपरेशन, बैकिंग इंश्‍योरेंस, सेल्‍स मार्केटिंग, हैल्‍थ केयर, अपारेल, मीडिया, मल्‍टी स्किल फाउंड कोर्सेस

02 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- अरेबिक, संस्‍कृत

07 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- कंप्‍यूटर अप्‍लीकेशन

CBSE 12th की Exam Sheet

4 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- इंग्लिश इलेक्टिव, इंग्लिश कोर

 5 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम-टैक्‍सेशन, कर्नाटक म्‍यूजिक वोकल, कर्नाटक म्‍यूजिक मेल इन्‍स, हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक वोकल, हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक मेल इन्‍स, हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक परसिन्‍स, 

6 मई 02.30 एम से 5.30 पीएम-नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिस ऑफ इंडिया, नेपाली, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इश्‍यूरेंस, इलेक्‍ट्रॉनिक टेक्‍नोलॉजी, मेडिकल डायग्‍नोस्टिक्‍स, कुचीपुड़ी-डांस, उडीसी- डांस

8 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- फ‍िजिकल एजुकेशन

10 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- इंजीनियरिंग ग्राफ‍िक्‍स, फूड प्रोडक्‍शन, मीडिया, शार्टहैंड (इंग्लिश), टैक्‍सटाइल डिजाइन

11 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- ट्रायपोग्राफी एंड कंप्‍यूटर एप्‍लीेकेशन, फैशन स्‍टडीज 

12 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- बिजनिस स्‍टडीज, बिजनिस एडमिनेस्‍ट्रेशन

13 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- फ‍िजिक्‍स, अप्‍लाइड फ‍िजिक्‍स

15 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- रिटेल, मास मीडिया

02.30 एम से 5.30 पीएम- तमिल, तेलगु, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उडिया, असमिया, कन्‍न्‍ड, तिबेतन, जर्मन, रशियन, पर्सियन

17 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- अकाउंटेंसी

18 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- केमेस्‍ट्री

19 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- पॉलीटिकल साइंस

20 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- लीगल स्‍टडीज, उर्दू कोर, सेल्‍समेनशिप

21 मई 02.30 एम से 5.30 पीएम- संस्‍कृत, उर्दू इलेक्‍टीव, संस्‍कृत इलेक्‍टीव, फ्रंट ऑफ‍िस ऑपरेशन, एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रीजरेशन, डिजाइन

22 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- हेल्‍थकेयर, पेटिंग, स्‍कल्‍पचर, अप्‍लाइड कामर्शियल आर्ट 

24 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- बॉयोलॉजी, ऑफ‍िस प्रोसीजर एंड प्रेक्टिस

25 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- इकोनॉमिक्‍स

27 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- फ्रेंच

 02.30 एम से 5.30 पीएम- हार्टीकल्‍चर, इलेक्‍ट्रीकल टैक्‍नोलॉजी, कास्‍ट अकाउंटिंग, शार्ट हैंड हिन्‍दी, म्‍यूजिक प्रोडक्‍शन, फूड न्‍यूट्रिशियन एंड डाइटिक्‍स, अर्ली चाइल्‍ड हुड केयर

28 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- सोश्‍योलॉजी

29 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- कंप्‍यूटर साइंस/आईटी,

29 मई 10.30 एम से 1.30 पीएम- हिन्‍दी इलेक्‍टीव, हिन्‍दी कोर

01 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- मैथेमेटिक्‍स, अप्‍लाइड मैथेमेटिक्‍स

02 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- जॉग्रफी

 03 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- वेब अप्‍लीकेशन, टूरिज्‍म

04 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- पंजाबी, बंगाली, मराठी, अरेबिक, तेलगु तेलंगाना, जेपनीज

05 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- सोश्‍योलॉजी

07 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- होम साइंस

08 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- नेशनल कैडेट कॉरपस, मार्केटिंग, जियोस्‍पेटिल मार्केटिंग

09 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- बैकिंग, ग्राफ‍िक्‍स, योगा, कत्‍थक, भरतनाटयम

10 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- हिस्‍ट्री 

11 जून 10.30 एम से 1.30 पीएम- इंटरप्रेनरशिप, बॉयोटेक्‍नोलॉजी, लाइब्रेरी इन्‍फोसाइंस, ब्‍यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्‍चर  

सीबीएसई की ऑफ‍िशियल वेबसाईट का लिंक- https://cbse.nic.in/

Q&A on Google-People also ask

What is the date of CBSE Class 10 board exam 2020?

 दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा 4 मई से प्रारंभ होगी. जून माह के पहले परीक्षाएं समाप्‍त हो जायेगी.

Is CBSE Class 10 Exam postponed 2020?

सीबीएसई क्‍लास 10 की परीक्षा पोस्‍टपोन नहीं हुई है. परीक्षा 4 मई से प्रारंभ होगी, जून माह के पहले क्‍लास 10 और 12 की परीक्षाएं समाप्‍त हो जायेगी.

At what time will CBSE 2020 results be declared?

सीबीएसई क्‍लास 10 और 12 की परीक्षाएं होने के बाद परीक्षा का परिणाम (रिजल्‍ट) घोषित करेगी. जुलाई माह में क्‍लास 10 और 12 का परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना है. 

When CBSE board exam start in 2020

 दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा 4 मई से प्रारंभ होगी. जून माह के पहले परीक्षाएं समाप्‍त हो जायेगी.

When did cbse board exam will start in 2020‑2021?

दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा 4 मई से प्रारंभ होगी. जून माह के पहले परीक्षाएं समाप्‍त हो जायेगी.

When cbse board exam will start of class 10

दसवीं (10) की परीक्षा 4 मई से प्रारंभ होगी. जून माह के पहले परीक्षाएं समाप्‍त हो जायेगी.

When CBSE will release datesheet of class 12?

सीबीएसई ने फरवरी माह में एग्‍जाम शीट जारी कर दी है   एग्‍जाम शीट  सीबीएसई की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है 

When did cbse board exam will start in 2020‑2021?

दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा 4 मई से प्रारंभ होगी. जून माह के पहले परीक्षाएं समाप्‍त हो जायेगी.

 

 

 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment