CGPSC RECRUITMENT

Cgpsc Recruitment 2021 ।। छत्‍तीसगढ़ वन सेवा संयुक्‍त परीक्षा 2020; आवेदन प्रारंभ, लास्‍ट डेट के लिए पढ़े…

BY HARISH BABU

2021-10-11, 20:33:46


Cgpsc Recruitment 2021- छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (cgpsc) के द्वारा वन सेवा संयुक्‍त परीक्षा 2020 के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन प्रारंभ किए है. सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपल के कुल 178 पदों पर भर्ती की जा रही है. सीजी पीएससी ने इसका नोटिफ‍िकेशन पूर्व में जारी कर दिया था. पूर्व में 16 जून से आवेदन लिए गए थे. जिन युवाओं ने पूर्व में आवेदन किया है, उनको फ‍िर से आवेदन नहीं करना है. वर्तमान में ऐसे युवा जो छत्‍तीसगढ़ वन सेवा संयुक्‍त परीक्षा 2020 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वह आवेदन कर सकते है. सीजीपीएससी फारेस्‍ट सर्विस (cgpsc forest service) के लिए आवेदन 11 अक्‍टूबर से  प्रारंभ हो गए है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्‍टूबर 2021 निर्धारित है. आवेदन के लिए ध्‍यान से नोटिफ‍िकेशन पढ़े…

 छत्‍तीसगढ़ वन सेवा संयुक्‍त परीक्षा 2020 की एग्‍जाम डेट-Cgpsc Recruitment 2021

सीजीपीएससी  फारेस्‍ट सर्विस 2020 की एग्‍जाम डेट (cgpsc forest service exam date 2020) 5 दिसंबर 2021 है. परीक्षा के लिए कम से कम दो माह का समय दिया गया है. आवेदन परीक्षा के दस दिन पहले एडमिट कार्ड (admit card) ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.psc.cg.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है. 

Cgpsc Recruitment 2021-आयुसीमा (age limit for cgpsc)

 छत्‍तीसगढ़ वन सेवा संयुक्‍त परीक्षा 2020 में भाग लेने के लिए कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिये. छत्‍तीसगढ़ के मूल निवासियों को आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी. आयु सीमा में छूट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीजीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफ‍िकेशन देखे…

सीजीपीएससी फारेस्‍ट सर्विस के लिए शैक्षिक योग्‍यता- education qualification for cgpsc

आवेदक को साइंस सब्‍जेक्‍ट से 12वीं कक्षा पास होना चाहिये. इसके अलावा संबंधित विषय साइंस, एनवायरमेंट साइंस, मैथेमेटिक्‍स, स्‍टेटिक्‍स, एग्रीकल्‍चर, बॉटनी, फारेस्‍ट्री, जियोलॉजी, गार्डनिंग, एनीमल साइंस, जुलॉजी में बीएससी की डिग्री होना चाहिये. 

सीजीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/
सीजीपीएससी फारेस्‍ट सर्विस नोटिफ‍िकेशन http://psc.cg.gov.in/htm/notification.html

JOBS की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment