CPCT exam Date 2023 in Hindi- मप्र शासन द्वारा सरकारी रोजगार के लिए आवश्यक सीपीसीटी स्कोर कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जनवरी 2023 से शुरू हो गए है. रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी तक कर सकते है. आवेदन में संशोधन करने की तिथि 8 फरवरी से 10 फरवरी 2023 निर्धारित है. राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कम्प्यूटर दक्षता/कौशल प्रमाणीकरण के लिए संविदा/नियमित नियुक्तियों के लिए सामान्य प्रशासन के आदेशनुसार सीपीसीटी स्कोर कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है. मैप आईटी के द्वारा cpct new exam date रिलीज कर दी है. cpct की exam date 25 फरवरी 2023, शनिवार रहेगी. कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट टेस्ट के लिए आवेदन 23 जनवरी 2023 से शुरू होंगे. cpct की परीक्षा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना में आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाती है कि सीपीसीटी का रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड से होगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से होगा.परीक्षा हिन्दी/अंग्रेजी में होगी.
सीपीसीटी स्कोर की अवधि 7 साल तक मान्य -CPCT exam Date 2023 in Hindi
राज्य सरकार ने सीपीसीटी की वैधता अवधि को बढ़ा दिया है. cpct सर्टिफिकेट की वैधता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष कर दिया गया है.
अन्य राज्यों में प्रदेश की सीपीसीटी मान्य होगी- CPCT exam date- परीक्षा का नई तरीका-CPCT exam Date 2023 MP
मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री के अनुसार सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह से करने के निर्देश दिये गये है कि सीपीसीटी का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये।
CPCT Exam Form 2023-CPCT application form 2023-mp cpct exam date 2023
सीपीसीटी के एग्जाम के लिए अप्लीकेशन फार्म सीपीसीटी की ऑफिशिलय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है- यहां देखें
CPCT Exam Syllabus-
सीपीसीटी के सिलेबस को देखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर देख सकते है- यहां देखें
सीपीसीटी की परीक्षा के लिए ऑन लाइन अप्लाई- https://www.cpct.mp.gov.in/per/g01/pub/1172/ASM/WebPortal/1/Hindi/index.html
cpct exam full form- computer proficiency certification test-कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी सर्टीफिकेशन टेस्ट (CPCT)
आपको आर्टिकल पंसद आये तो कमेंटस जरूर करना और अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करना…
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |