RAJASTHAN RAJASTHAN GOVT JOBS

राजस्‍थान हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती का रिजल्‍ट निकला, एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस का कट ऑफ जनरल से ज्‍यादा…

राजस्‍थान हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती का रिजल्‍ट निकला, एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस का कट ऑफ जनरल से ज्‍यादा…

Online desk, jodhpur

अब तक आप एससी, एसटी, ओबीसी को मिल रहे आरक्षण के बाद उनके मार्कस को  लेकर उनकी जनरल कैटेगरी से तुलना की जाती थी, लेकिन अब समय बदलता दिख रहा है. एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी में ज्‍यादा कांपिटिशन दिख रहा है. हाल ही में जारी हुए राजस्‍थान हाईकोर्ट जोधपुर की ड्राइवर भर्ती में जनरल का कटऑफ कम आया है. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी का कटऑफ ज्‍यादा आया है. इस लिहाज से देखा जाये तो एक वर्ग को बदनाम करने वाले भी इस कटऑफ को लेकर चकित है.अब हालात में बदलाव आया है. हैरत की बात यह है कि ड्राइवर भर्ती में जहां जनरल का कटऑफ 68 रहा है, वहीं एससी कैटेगरी का 70, एससटी कैटेगरी का 69, ओबीसी कैटेगरी का 76, अधिक ओबीसी कैटेगरी का 72 और  ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी का कटऑफ 76 रहा है. इन आरक्षित कैटेगरी में अन्‍य जातियों की तुलना में अधिक कांपिटिशन नजर आया है. सरकारी नौकरी की चाहत में लोग प्‍यून, ड्राइवर जैसी नौकरी करने को तैयार है. यह रिजल्‍ट सोशल मीडिया में अभी वायरल है.

इसको लेकर छात्रों को अलग अलग कमेंटस आ रहे है. कुछ छात्रों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है कि जनरल का कटऑफ एससी, एसटी, ओबीसी से कम आये. इसलिये हमारे द्वारा रिजल्‍ट का पीडीएफ भी अपनी वेबसाइट पर रखा है. यहां से परीक्षा परिणाम देख सकते है. ड्राइवर भर्ती का स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट जनवरी 2021 में हुआ था.27 फरवरी 2021 को राजस्‍थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ऑफ‍िशियल रिजल्‍ट जारी कर दिया है.

ड्राइवर भर्ती परीक्षा में परीक्षा में हजारों युवाओं ने भाग लिया था. जिसका सभी को इंतजार था. चयनित सभी अभ्‍यर्थियों को भास्‍करजॉब्‍स की तरफ से अग्रिम भविष्‍य की शुभकामनाएं.

राजस्‍थान हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती का रिजल्‍ट –पीडीएफ

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment