Delhi Govt Jobs

DTC Recruitment 2022 : Apply for Government jobs in Delhi…

Delhi Govt Jobs 2022: Such candidates who have Diploma / ITI pass certificate are eligible to apply for Transport Corporation Recruitment 2022 in Delhi, see the post for more details..
BY HITESH KUSHWAHA

DTC Recruitment 2022 : दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (DTC) ने Contract Basis के आधार पर Repair & Maintenance Department के अंतर्गत Assistant Foreman, Assistant Fitter एवं Assistant Electrician के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 357 पदों पर की जाने वाली है. 18 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 04 मई 2022 से पहले अपना आवेदन वेबसाइट https://dtc-rp.com पर जाकर कर सकते हैं. 

Delhi Assistant Foreman Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Assistant Foreman’ को 46,374/- रू का तथा ‘Assistant Fitter’ एवं ‘Assistant Electrician’ को 17,693/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

DTC Recruitment 2022 apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 04 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

DTC Recruitment 2022 Online Application Fee :-

जनरल, ओबीसी एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

Delhi Assistant Foreman Assistant Fitter Assistant Electrician Educational Qualification of the Candidates :- 

  • Assistant Foreman पद के लिए- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Mechanical / Automobile / Electrical Engineering में 3 वर्ष की डिप्लोमा डिग्री हासिल की हो साथ ही उनके पास 2 वर्ष का Experience भी होना चाहिए.

  • Assistant Fitter पद के लिए- अभ्यार्थी के पास Mechanic MV / Diesel Mechanic / Tractor Mechanic / Automobile Mechanic ट्रेड में I.T.I का Certificate होना चाहिए.

  • Assistant Electrician पद के लिए- अभ्यार्थी के पास Electrician Auto / Mechanic Auto / Electrical & Electronic ट्रेड में I.T.I का Certificate होना चाहिए.

Post Wise पदों की संख्या :- DTC Recruitment 2022

      Post Name

  पद

  Assistant Foreman

  112

    Assistant Fitter

  175

Assistant Electrician

  70

          Total

  357

Delhi Assistant Foreman Age Limit :-

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है. ‘Assistant Foreman’ पद के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष तथा ‘Assistant Fitter / Electrician’ पद के लिए 25 वर्ष रहने वाली है.

Delhi Transport Corporation Recruitment 2022  (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों को उनके Diploma / I.T.I में प्राप्त मार्क्स के आधार पर shortlist कर उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद चयन प्रक्रिया के दूसरे स्टेज में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट का Verification किया जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद उनकी ‘Medical Test’ की जाएगी.

DTC Recruitment 2022 online apply process  :- 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://dtc-rp.com पे जाएं.

  • यहां आने के बाद “Carrier Opportunity” के Apply link पे जाएं.

  • इसके बाद ‘Assistant Foreman’ के apply के option पे click करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.

  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर, एवं बाएं अंगूठे के निशान को स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- DTC Recruitment 2022

Official Website Website
Official Notification  Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment