ITI JOBS

〈ECIL Recruitment 2022〉 ⇔ Apply Online, A total of 1625 posts will be recruited

〈ECIL Recruitment 2022〉 ⇔:- “Electronics Corporation of India Limited” (ECIL) ने 3 वर्ष के contract basis के आधार पर ‘Junior Technician’ में Electronics Mechanic / Electrician एवं Fitter ट्रेड के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 1625 पदों पर की जाने वाली है. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in पे जाकर कर सकते हैं.

Monthly Salary :-

इस भर्ती में ‘Junior Technician’ को 1st year 20,480/- रू ; 2nd year 22,528/- रू तथा 3rd year 24,780/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की Start एवं Last Date :-

इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 11 अप्रैल 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :-

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :-

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Electronics Mechanic / Electrician एवं Fitter Trade में 2 वर्ष की ‘ITI का Certificate’ प्राप्त किया हो.

Category Wise पदों की संख्या :-

 

Category

Electronics

 Mechanic

Electrician

Fitter

General

    326

      74

  252

  EWS

    81

      18

    62

  OBC

    230

      50

  169

  SC

    130

      29

  100

  ST

    57

      13

    44

  Total

    814

    184

  627

 

अभ्यर्थियों की Age Limit :-

अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 31 मार्च 2022 का आधार पर की जाएगी. आयु सीमा में ओबीसी केटेगरी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी केटेगरी को 5 वर्ष की छूट दी जाने वाली है.

भर्ती की चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाएगी. पहले स्टेज में अभ्यर्थियों को “Merit Basis” के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा ‘ITI’ में प्राप्त अंकों के आधार पे की जाएगी. इसके बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट के साथ ‘Documents Verification’ के लिए Hyderabad बुलाया जाएगा.

Contract Period :-

‘Electronics Corporation of India Limited’ (ECIL) द्वारा Junior Technician को 3 वर्ष की contract basis के आधार पर रखा जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :- ECIL Recruitment 2022
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Careers’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

  • सेलेक्ट करने के बाद वहां ‘e-recruitment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद वहां ‘Click here to apply for Junior Technician on Contract Positions’ के advertisement लिंक पर क्लिक कर दें।

  • अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा, वहां ‘Apply for Junior Technician on Contract’ के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

  • इसमें personal details जैसे कि- अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैटेगरी को फील करें.

  • इसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल कर कंफर्म कर लें.

  • इसके बाद अपने एड्रेस details को फील कर दें.

  • इसके बाद अपनी qualification details को जैसे कि- 10th Board, Passing Year, Percentage एवं Grade को फिल कर दें.

  • फिर अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को upload करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.

Important Links :-ECIL Recruitment 2022
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment