ICAR Bhopal Young Professional Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ‘B.Tech/Graduation/ Post Graduation’ from a recognised university or institute. They can apply for ICAR Bhopal Young Professional Recruitment 2023…
ICAR Bhopal Young Professional Recruitment 2023 :- ICAR Bhopal ने यंग प्रोफेशनल स्कीम के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर “Young Professional-I & II” एवं “Senior Research Fellow” के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 06 पदों पर की जाने वाली है.02 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 24 जून 2023 से पहले अपना आवेदन की ऑफिशल वेबसाइट www.nihsad.nic.in पे जाकर कर सकते हैं.
Monthly Salary :-
Post Name |
Salary |
Young Professional-I |
25,000/- |
Young Professional-II |
35,000/- |
Senior Research Fellow |
31,000/- |
Last Date to application :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 02 जून 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 24 जून 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यार्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं.
Educational Qualification :-
-
For Young Professional-I & II :- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Civil/Electrical/Electrical & Electronic/IT इंजीनियरिंग में ‘B.E / B.Tech’ की डिग्री हासिल की हो.
-
For Young Professional-II :- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Animal Sciences/ Veterinary Sciences में ‘बैचलर डिग्री’ हासिल की हो.
-
For Senior Research Fellow- अभ्यार्थी ने Microbiology / Biotechnology में ‘M.Sc’ की डिग्री हासिल की हो.
Post Wise Total Vacancy :- 06
Post Name |
पदों की संख्या |
Young Professional-I |
01 |
Young Professional-II |
04 |
Senior Research Fellow |
01 |
Total |
06 |
Age Limit :- As on 24.06.2023
Post Name |
Age Limit |
Young Professional-I |
21 to 45 yrs. |
Young Professional-II |
21 to 45 yrs. |
Senior Research Fellow |
21 to 40 yrs. |
Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 02 स्टेज में पूरी की जाएगी. सबसे पहले अभ्यार्थियों को उनके क्वालीफिकेशन एवं एक्सपीरियंस के आधार पर Shortlisting Committee द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयन प्रक्रिया की दूसरे स्टेज में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थी को ‘Personal Interview’ के बुलाया जाएगा. जो कि कुल 100 मार्क्स के होंगे. इंटरव्यू में प्राप्त अंक के आधार पर ही अभ्यर्थियों मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली हैं.
Appointment Period :-
ICAR, Bhopal द्वारा इस भर्ती में उपरोक्त सभी पदों की नियुक्ति अवधि 01 वर्ष की होगी. भविष्य में उनके Performance के आधार पर संस्थान द्वारा इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
offline apply process for ICAR Bhopal Young Professional Recruitment 2023 :-
-
उम्मीदवार सबसे पहले ‘Application Form’ का प्रिंट आउट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें.
-
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी personal details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को fill कर दें.
-
इसके बाद अपने एड्रेस डिटेल्स को एवं क्वालिफिकेशन संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर दें.
-
अब इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कैटिगरी सर्टिफिकेट, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट तथा एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की एक-एक कॉपी अटैच करके इनके आधारिक पते पर भेज दें.
Official Address :-
Administrative Office, ICAR NIHSAD, Anand Nagar, Bhopal- 462022.
Important Links :- ICAR Bhopal Young Professional Recruitment 2023
Application Form |
|
Official Website |