Army Jobs

Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME || 10+2 (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम 2022 …

नौसेना द्वारा 4 वर्षीय बीटेक डिग्री का कोर्स संबंधित ट्रेड में करवाया जाएगा, यह कोर्स जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के द्वारा करवाया जाएगा…

BY HITESH KUSHWAHA 

02/01/2022, 5:31:45 PM


Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4 वर्ष का B.Tech डिग्री कोर्स में प्रवेश के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. इस Notification के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने JEE Mains 2021 की B.E / B.Tech की परीक्षा दी हो और उन्हें JEE Mains के द्वारा स्कोर कार्ड प्रदान किया गया हो। वे ही इस Btech Entry scheme के लिए मान्य होंगे. इस स्किम के अंतर्गत डिग्री कोर्स को पूरा करने पर इंडियन नेवी में सीधे नियुक्‍ती मिलेगी. ट्रेनिंग, कोर्स, मैस, बुक्‍स आदि सभी खर्चे इंडियन नेवी के द्वारा उठाये जायंगे. चयनित युवाओं को भारत की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू (JNU) से बीटेक डिग्री कोर्स कराया जायेगा.  इस स्किम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरूहो गए है.  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन official website https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं. 

मासिक वेतनमान :  10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME

एजुकेशन एवं टेक्निकल ब्रांच में 61,300 रू से 1,93,900 रू तक का मासिक वेतन दिया जाता है और ग्रेड पे 15,500 रू दिए जाएंगे.

आवेदन करने की लास्ट डेट : Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME

27 जनवरी 2022 से इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और 8 फरवरी 2022 तक इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है.

ऑनलाइन आवेदन शुल्क : Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME

जनरल, ओबीसी, एससी एवं एसटी किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाली है. पात्रता की जांच के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें…

अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता :

अभ्यर्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैप्स सब्जेक्ट में 70% मार्क्स के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो। साथ ही क्लास 10th एवं 12th में इंग्लिश सब्जेक्ट में 50% मार्क्स होने चाहिए.

ब्रांच वाइज पदों की संख्या :

10+2 बीटेक स्कीम के तहत ‘एजुकेशन ब्रांच’ में 5 पद और ‘एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच’ में 30 पद रिक्त हैं.

अभ्यर्थियों की उम्र सीमा : 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष मांगी गई है, और अधिकतम उम्र साढ़े 19 वर्ष रखी गई है. अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2003 के बाद का एवं 1 जुलाई 2005 से पहले का हुआ होना चाहिए.

भर्ती की चयन प्रक्रिया : Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME

अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया ‘JEE Mains 2021’ के द्वारा जारी कॉमन रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को ‘एसएसबी इंटरव्यू’ के लिए बुलाया जाएगा. इस इंटरव्यू की सूचना उन्हें  ई-मेल और SMS के थ्रू उनके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. एसएसबी इंटरव्यू में पास करने के बाद अभ्यर्थी की मेडिकल टेस्ट की जाएगी. मेरिट लिस्ट अभ्यर्थी द्वारा एसएसबी इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी.

अभ्यर्थी की ट्रेनिंग प्रक्रिया : Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME

चयनित अभ्यर्थी को नौसेना द्वारा 4 वर्षीय बीटेक डिग्री का कोर्स संबंधित ट्रेड में करवाया जाएगा. यह कोर्स जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के द्वारा करवाया जाएगा. इस कोर्स से संबंधित सभी खर्च जैसे कि – ट्रेनिंग का खर्च, किताबें, स्टडी मैटेरियल्स, क्लोथिंग एवं मिसिंग नौसेना द्वारा वहन की जाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया : Indian Navy: 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME

  • यहां आने के बाद ‘Menu’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद वहां ‘रजिस्टर’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करने के बाद आपको ‘रजिस्टर्ड विद आधार वर्चुअल आईडी’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने पर वर्चुअल नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर को फील करने का ऑप्शन आ जाएगा। उसको फील कर दें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक ओटीपी आ जाएगा। उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे-  नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक पासवर्ड भेजा जाएगा। इस पासवर्ड का यूज आप लॉगइन करते वक्त करेंगे.
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी और जो पासवर्ड भेजा गया था उससे लॉगिन कर लें.
  • लॉगिन करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड कर दें.
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

 

Important Links :

Official Website Website
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment