Indian Post GDS Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ’10th’ from a recognised board or institute. He/She can apply for Indian Post GDS Recruitment 2023…
〈Indian Post GDS Recruitment 2023〉 ⇔ :- ‘डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन पोस्ट’ ने देश के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण डाक सेवा के अंतर्गत “Branch Postmaster, Assistant Branch Postmaster एवं Dak Sevak” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 40,889 पदों पर की जाने वाली है. 27 जनवरी 2023 इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 16 फरवरी 2023 से पहले अपना आवेदन की ऑफिशल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.in पे जाकर कर सकते हैं.
मंथली सैलरी|Monthly Salary :-
इस भर्ती में ‘Branch Postmaster’ को 12,000/- रू से 29,380/- रू तक का तथा ‘Assistant Branch Postmaster’ एवं ‘Dak Sevak’ को 10,000/- रू से 24,470/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
आवेदन की लास्ट डेट|Last Date to application :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 16 फरवरी 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
आवेदन की फीस|Online Application Fee :-
जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, फिजिकली हैंडीकैप्ड एवं महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.
शैक्षिक योग्यताएं|Educational Qualification :-
-
अभ्यार्थी ने State Board या Central Board से ’10th’ (High School) की परीक्षा की हो.
-
साथ ही उन्हें ‘Local Language’ एवं ‘Cycling’ (साइकिल चलाने) का ज्ञान होना चाहिए.
Post Wise Total Vacancy :- 40,889
Post Name |
पद |
Branch Postmaster |
40889
|
Assistant Branch Postmaster |
|
Dak Sevak |
आयुसीमा|Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 16 फरवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी कैटेगरी को 03 वर्ष एवं एससी-एसटी को 05 वर्ष की छूट की आयु सीमा में दी जाने वाली है.
चयन प्रक्रिया|Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया ‘Merit Basis’ के आधार पर की जाएगी. यह प्रकिया 02 स्टेज में पूरी की जाने वाली हैं. सबसे पहले अभ्यार्थी द्वारा ’10th यानी Matriculation’ एग्जाम में प्राप्त मार्क्स के आधार पर उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है. इसके बाद दूसरे स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स के ‘Verification’ के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती में किसी भी प्रकार का रिटन एग्जाम नहीं लिया जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज | Important Documents for Online Application :-
- अभ्यार्थी का Aadhaar Card
- Passport Size Photo
- अभ्यार्थी का Residential Certificate
- अभ्यार्थी का Caste Certificate
- अभ्यार्थी का Date of Birth Certificate
- 10th Marksheet / Certificate
- Valid Email
- Mobile Number
online apply process for Indian Post GDS Recruitment 2023 :-
-
सबसे आप पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
ऐसा करने पर आपके सामने एक ‘Registration Form’ खुल जाएगा.
-
इसमें अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, स्टेट एवं क्लास 10th पासिंग ईयर को फिल कर submit बटन पर क्लिक कर दें.
-
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा.
-
इस ‘Registration No.’ एवं ‘Password’ से लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपनी address details एवं division details को फील कर दें.
-
ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
इसके बाद अपने क्वालीफिकेशन से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स, अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को upload कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- Indian Post GDS Recruitment 2023| इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती नोटिफिकेशन 2023
Official Website |
|
Official Notification |