Railway Recruitment 2020

  बिलासपुर रेल मंडल में आईटीआई की भर्ती, आवेदन की पूरी प्रकिया यहां मिलेगी

बिलासपुर रेल मंडल में आईटीआई की भर्ती , आवेदन की पूरी प्रकिया यहां मिलेगी

भोपाल-अगर आप आईटीआई की भर्ती  सर्च कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है।

  आपके द्वारा दसवीं कक्षा पचास प्रतिशत अंकों या उससे अधिक अंकों से पास की है, और आपके द्वारा बेहतर नंबरों से आईटीआई की परीक्षा भी उत्‍तीर्ण की है, तो निश्चित रूप से आपके पास रेलवे में नौकरी करने का अवसर आया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे एसईसीआर ने अ्प्रेंटिस के विभिन्‍न पदों पर भर्तियां निकाली है ।

इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी तरह आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

यहां रेलवे की इस भर्ती के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। आवेदन के लिए वेबसाईट का लिंक भी दिया गया है।

लिंक पर क्लिक कर सीधे आप वेबसाईट पर पहुंच जायेंगे। जहां से आप ऑन लाइन आवेदन कर सकते हो।

 

शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्‍यता

 

अभ्‍यर्थी को 10 प्‍लस 2 पदधति के तहत दसवीं मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिये।

अभ्‍यर्थी को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से संबंधित टेड में आईटीआई की परीक्षा में उत्‍तीर्ण होना चाहिये।

 

आयु सीमा

 

अभ्‍यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01/07/2020 को पंद्रह वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से ज्‍यादा नहीं होना चाहिये।

अधिकतम आयु सीमा में अजा/अजजा के उम्‍मीदवारों को पांच वर्ष एवं अपिव के उम्‍मीदवारों को  तीन वर्ष, दिव्‍यां एवं भूतपुर्व सैनिक के उम्‍मीदवारों को दस वर्ष की छुट रहेगी।

 

अप्रेंटिस प्रशिक्षण की अवधि एवं छात्रवृत्ती

 

चयनति अभ्‍यर्थी प्रशिक्षु के रूप में इंगेज किए जायेंगे। उन्‍हें केवल एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता/ अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा।

उन्‍हें छत्‍तीसगढ राज्‍य सरकार के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान वजीफा/छात्रवृत्ती का भुगतान किया जायेगा।

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्‍त हो जायेगा।

 

चयन प्रक्रिया

 

प्रवीणता सूची बनाते समय बहुत सारे मापदंडों का उपयोग किया जायेगा। अभ्‍यर्थी द्वारा मैट्रिक न्‍यनतम पचास प्रतिशत अंक तथा आईटीआई में प्राप्‍त अंक को समान भरता देते हुए प्रवीणता सूची जारी की जायेगी।

 

रोजगार देने के लिए बाध्‍य नहीं

 

प्रशिक्षण समाप्‍त होने के बाद किसी भी प्रशिक्षु को किसी भी तरह के रोजगार देने के लिए रेलवे बाध्‍य नहीं होगा।

अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अप्रेंटिस एक्‍ट 1961 के अधिनियमों का पूरी तरह  से जान ले।

 

पदों की संपूर्ण जानकारी

 

कोपा- 90 पद

स्‍टेनोग्राफर (हिन्‍दी)- 25 पद

स्‍टेनोग्राफर (इंगलिश)- 25 पद

पिफटर- 80 पद

इलेक्‍ट्रीशियन- 50 पद

वायरमेन- 50 पद

इलेक्‍ट्रानिक/मैकेनिक- 6 पद

आरएसी मैकेनिक- 6 पद

वैल्‍डर- 40 पद

प्‍लंबर 40 पद

मेसन- 10 पद

पेंटर- 5 पद

कारपेंटर- 10 पद

मशीनिस्‍ट- 5 पद

टर्नर- 10 पद

शीट मेटल वर्कर- 10 पद

कुल पदों की संख्‍या- 422

 

आवेदन की जानकारी

 

अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए आवदेन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करना होगा। इसकी शुरूआत 1 अगस्‍त से हो गई है। आवदेन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्‍त रात 11.59 बजे तक है।

SECR apprentice recruitment 2020: कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं – https://apprenticeshipindia.org/

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment