Railway Ntpc Exam Date- मिनिस्ट्रीयल और आईसोलेटेड केटेगरी के लिए एग्जाम शेडयूल जारी
BY] HARISHBABU
भोपाल. रेल मंत्रालय ने बहुप्रतीक्षित रेलवे एनटीपीसी एग्जाम की डेट (Railway Ntpc Exam Date) और पूरा शेडयूल जारी कर दिया है. रेल मंत्रालय ने सभी सभी रेलवे भर्ती बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल के वादे के मुताबिक ही तय तिथि पर एनटीपीसी की परीक्षा कराई जा रही है.
रेल मंत्रालय के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)15 दिसंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020 को चार दिन में दो शिफ्ट में आयोजित होगा. रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास बहुत कम समय बचा है. इतने समय में रेलवे की तैयारी को अंतिम रूप देना होगा.
वहीं रेल मंत्रालय के द्वारा शेडयूल जारी करने के बाद शंकाओं का समाधान हो गया है. गौरतलब है कि ये छात्रों की मेहनत है, जिसकी वजह से रेलवे समय से परीक्षाएं कराने के लिए बाध्य हुआ है.
लॉक डाउन में पूरे देश के छात्रों ने ताली और थाली बजाकर रेलवे परीक्षा की तिथि जारी करने के लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाया था. जिसके बाद सरकार हरकत में आई थी.
तब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टिविट कर परीक्षा की तिथि की घोषणा की थी. हाालंकि रेलवे की तैयारी कर रहे छात्रों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताया जा रहा है. इस वजह से Railway RRB Ntpc Exam Date में परिवर्तन नहीं हुआ.
Railway Ntpc Exam Date एवं शेडयूल के बारे में अधिक जानकारी
प्रथम शिफ्ट में सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है. सुबह 10 बजे गेट बंद हो जायेंगे. सुबह 10.30 बजे सीबीटी (CBT) परीक्षा प्रारंभ होगी. 90 मिनट तक परीक्षा चलेगी. दिव्यांग आवेदकों को 30 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे…
वहीं द्वितीय शिफ्ट दोपहर में 1.30 बजे रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है. दोपहर 2.30 बजे गेट बंद हो जायेंगे. दोपहर 3 बजे सीबीटी (CBT) परीक्षा प्रारंभ होगी. 90 मिनट तक परीक्षा चलेगी. दिव्यांग आवेदकों को 30 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे…
शिफ्ट वाइसवाइस टाइम टेबिल
15 दिसंबर 2020 को शिफ्ट 1 में केटेगरी 2 जूनियर स्टेनोग्राफर/इंग्लिश और शिफ्ट 2 में केटेगरी 1 जूनियर स्टेनोग्राफर/ हिन्दी की परीक्षा होगी. 16 दिसंबर 2020 को शिफ्ट 1 में केटेगरी 4 स्टॉफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, शिफ्ट 2 में केटेगरी 5 चीफ लॉ असिस्टेंट, केटेगरी 8 व 9 हैड कुक और कुक, केटेगरी 12 फोटोग्राफर, केटेगरी 24 व 26 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (इंग्लिश मीडियम) पुरूष/ महिला की परीक्षा होगी. 17 दिसंबर 2020 को शिफ्ट 1 में केटेगरी 3 जूनियर ट्रांसलेटर/हिन्दी, केटेगरी 30 लेबोरेट्री असिस्टेंट/स्कूल की परीक्षा होगी.
17 दिसंबर 2020 को शिफ्ट 2 में केटेगरी 6 लैब असिस्टेंट ग्रेड3/कैमिस्ट एवं मैट्रोलॉजिस्ट, केटेगरी 7 फिंगर प्रिंट एग्जामिनर, केटेगरी 10 व 11 सीनियर पब्लीसिटी इंस्पेक्टर व पब्लीसिटी इंसपेक्टर, केटेगरी 27 असिस्टेंट मिसस्ट्रेस (जूनियर स्कूल), केटेगरी 28 म्यूजिक मिस्ट्रेस, केटेगरी 29 डांस मिस्ट्रेस की परीक्षा होगी. इसी तरह 18 दिसंबर 2020 को शिफ्ट 1 में केटेगरी 13 व 24 को पीजीटी/टीजीटी टीचर्स की परीक्षा होगी. 15 से 18 दिसंबर तक परीक्षाएं चलेगी.
कोविड-19 एसओपी का करना होगा पालन
Railway Ntpc Exam में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर आना होगा. किसी अभ्यर्थी को कोविड के लक्षण का पता चलता है, तो उसे पहले सूचित करना होगा. जिससे उसके लिए परीक्षा की अलग से व्यवस्था कराई जा सके.
5 दिसंबर 2020 को Railway Ntpc Exam Admit Card मिलेंगे
रेल मंत्रालय के मुताबिक एग्जाम की सिटी, डेट और शिफ्ट की जानकारी 5 दिसंबर को मिलेगी. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट-https://cdn3.digialm.com//EForms/configuredHtml/31182/68849/login.html पर क्लिक करना होगा. रात बारह बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे.
Railway Ntpc Exam Pattern- रेलवे एनटीपीसी एग्जाम का पैटर्न
रेलवे की एनटीपीसी एग्जाम का पैटर्न जानने के लिए बहुत से छात्र उत्सूक है. जिन छात्रों ने पूर्व में सीबीटी परीक्षाएं दी है, उनके इसके बारे में जानकारी होगी. जबकि जो पहली बार परीक्षा दे रहे है, उनको पता नहीं होगा.
5 दिसंबर 2020 को रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर मॉक टेस्ट देकर पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. मॉक टेस्ट देने से रेलवे की परीक्षा के बारे में जानकारी मिलने पर एजाम हॉल में कम समय में प्रक्रिया को कर लेंगे.