इंदौरी भिया, बचके रहना जॉब देने वाले फर्जी ऐजेंटों से
कोरोना काल में जॉब देने के नाम पर बढे फर्जीवाडे
भोपाल। ऑन लाइन डेस्क।
वैसे तो यह खबर सभी जगहों पर सही हो सकती है, लेकिन आज हम इंदौर के लिए बात कर रहे है।
इंदौरी भिया को लूटने के लिए करीब डेढ हजार से ज्यादा फर्जी जॉब एजेंट मार्केट में घूम रहे है।
ये फर्जी एजेंट सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है। एक बात समझ लीजिये रातों रात 20 या 25 हजार कमाने की बात करने वाला फर्जी हो सकता है।
इसलिए कोई जॉब के नाम रजिस्टेशन या अन्य मद में कोई राशि मांगे तो मत दीजिये। हो सकता है कि आपके साथ ठगी हो जाये।
अच्छे जॉब देने वाले नहींं, गई 35 हजार से ज्यादा नौकरियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना काल में अकेले इंदौर में 35 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां गई है।
ऐसे में लोगों के पास रोजगार नहीं है। इस मजबूरी का फायदा उठाने के लिए फर्जी लोग भी तैयार है।
सोशल मीडिया पर नौकरी के फेक मैसेज चलाकर बेरोजगारों से रोजाना ठगी की जा रही है।
जॉब देने वाले लेते है पैसे, कानूनी मान्य नहीं
हैरत की बात तो यह है कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेना कानूनी रूप से मान्य नहीं है।
लोगों को अच्छा जॉब का लालच देकर बेवकुफ बनाया जा रहा है। इसलिए बेरोजगार इसका ध्यान रखे।
जॉब ग्रुप में मैसेज
फेक जॉब एजेंट फेसबुक और वाटसएप के जॉब ग्रुप में पहले प्रवेश लेते है।
इसके बाद एक फर्जी मैसेज ग्रुप में पोस्ट करते है। जो भी जरूरतमंद होता है वह इन लोगों के जाल में फस जाता है।
दो हजार से नौ हजार रूपये लेकर गायब हो जाते है। रजिस्टेशन और अन्य नाम पर पैसे ले लेते है।
पुलिस को इंतजार शिकायत का
अगर किसी के साथ भी जॉब देने के नाम पर फर्जीवाडा हुआ है, तो चुप मत रहिये।
पुलिस में जाकर शिकायत करे। पुलिस की जांच में आने पर फर्जीवाडे पर लगाम लग सकती है।
हर सौ एजेंट में दो या तीन लोग ही सही होते है। जो जॉब सेक्टर में ठीक ढंग से काम करते है।
ऐसे पकडे
कई बार किसी बडी कंपनी का मोनो लगाकर या चित्र लगाकर ऐसे बताया जाता है कि यहां भर्ती चालू है।
जबकि उन कंपनियों को पता भी नहीं होता है कि उनके यहां कोई जॉब निकली है।
कोई तो प्रधानमंत्री का फोटो लगाकर जॉब देने की बात करता है।
कोई भी आकर्षक फोटो लगाकर जॉब की जानकारी दे रहा है तो समझ जाओ दाल में कुछ काला है।
हर किसी भी वेबसाईट को चेक मत करो। विश्वास वाली वेबसाईट पर ही जॉब चेक करो।
कुछ एजेंट को ना तो हिन्दी लिखना आती है और ना ही इंग्लिश।
तब भी वह बेरोजगारों को जॉब ऑफर करते है। इसलिए सावधान रहो।