Jobs for medical assistant -नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती
आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि- 30/05/2020
भोपाल। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है।
Neet कब होगी, जानना है तो पढ़े…
इस भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन किया जायेगा। रिक्त पदों में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती की जा रही है।
22 दिन तक समय है आवेदन का-
सात मई को यह पोस्ट अपडेट की गई है। इस हिसाब से आवेदकों को 22 दिन के भीतर 30 मई 2020 तक आवेदन करना होगा। आर्टिकल में आपको वैकेंसी की पूरी जानकारी दी जा रही है।
प्राध्यापक
विषय कुल वैकेंसी
चर्म रोग 1
दंत रोग 1
सहायक प्राध्यापक
विषय कुल वैकेंसी
शिशु रोग। 2
दंत रोग। 1
सहायक प्राध्यापक
विषय कुल वैकेंसी
Microbiology 2
Comunity medicine. 2
Forensic. 1
Genral medicine. 2
Genral surgery. 1
Shishu rog. 1
Stree rog. 1
Nischetna. 2
Nischetna(spinal). 1
Aasthi rog 2
Aasthi rog (spinal). 1
What jobs can medical assistants do-
मेडीकल असिस्टेंट को वरिष्ठ डॉक्टर के सहायक के रुप में काम करना पड़ता है। वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक मरीज का ईलाज करना होता है। medical assistant को ब्लड सेंपल लेना, सीरींज लगाने के अलावा जांच रिपोर्ट को देखकर सीनियर डॉक्टर को फीडबैक देना होता है।
Why medical assistant is a good carrier-
मेडीकल असिस्टेंट (medical assistant) के पास वर्तमान समय में सबसे अधिक काम है। कोरोना महामारी के कारण मेडीकल असिस्टेंट की वैंकेंसी ज्यादा निकल रही है। महामारी को देखते हुये केंन्द्र व राज्य सरकार ने मेडीकल असिस्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिये है। ये अभी और भविष्य में भी अच्छे केरियर (good carrier) का विकल्प बना रहेगा।
How do i get a medical assistant job with no experience-
Medical assistant job के लिये अनुभव जरुरी होता है, पर सरकारी और निजी अस्पतालों में ट्रेनिंग के साथ जॉब भी ऑफर किया जाता है। सरकारी या निजी अस्पताल से ट्रेनिंग कर बिना अनुभव के भी अच्छा जॉब प्राप्त किया जा सकता है।
Are medical assistants in high demand-
मेडीकल असिस्टेंट की डिमांड हमेशा रहती हैं। कोरोना वायरस के कारण मेडीकल असिस्टेंट की डिमांड अधिक है। केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडीकल असिस्टेंट सहित अन्य सभी पदों को भरने के निर्देश दिये है, जिसके बाद भर्ती प्रकिया शुरु की जा रही है।
यहां देखे नोटिफिकेशन-
नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन http://www.nscbmc.ac.in/recruitment.php देख सकते है।