CG GOVT JOBS

Latest Govt jobs in CG 2022 : CM Medical College Staff Nurse Recruitment 2022

CM Medical College Staff Nurse Eligibility 2022 :- Candidates must have passed ‘B.Sc’ from a recognized university or institute. They can apply for CM Medical College Staff Nurse Recruitment 2022…

CG GOVT JOBS 2022 :


 

Latest Govt jobs in CG 2022:’चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय’ (CGPEB) छत्तीसगढ़ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में Contract Basis के अंतर्गत “Staff Nurse” के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 176 पदों पर की जाने वाली है.17 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन  की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://cmmedicalcollege.com पर जाकर कर सकते हैं…

staff nurse monthly salary :-

इस भर्ती के तहत ‘Staff Nurse’ को लेवल 07 के अनुसार 44,900/- रू से 1,42,400/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Last date to apply for the recruitment of CM Medical College Staff Nurse :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 17 जून 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 15 जुलाई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Application Fee for Recruitment of CM Medical College Staff Nurse  :-

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

Educational Qualifications for Recruitment of CM Medical College Staff Nurse :-

  • अभ्यार्थी ने Indian Nursing Council / Chhattisgarh State Nursing Council से ‘B.Sc Nursing’ या Diploma in General Nursing Midwifery (GNM) की डिग्री हासिल की हो.

  • साथ ही अभ्यार्थी ने ‘Indian Nursing Council’ / ‘Chhattisgarh State Nursing Council’ में पंजीयन कराया हो.

Category Wise पदों की संख्या :- Cg Govtr Staff Nurse JOBS 2022

Category

पदों की संख्या

General

      74

    SC

      21

    ST

      56

  OBC

      25

  Total

    176

Age Limit for Staff Nurse  :-Latest Govt jobs in CG 2022

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी को 03 वर्ष एवं एससी-एसटी को 05 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

Contract Period for Staff Nurse :- Latest Govt jobs in CG 2022

इस भर्ती के तहत ‘Staff Nurse’ की अनुबंध अवधि 03 वर्ष की होगी. भविष्य में उनके Performance के आधार पर संस्थान द्वारा इसे बढ़ाया भी जा सकता है.

Recruitment Process for CM Medical College Staff Nurse Recruitment :- 

भर्ती की चयन दो स्टेज में पूरी प्रक्रिया की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. यह रिटन एग्जाम कुल 100 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाली है. इस एग्जाम को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थी के सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स का ‘Verification’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली हैं.

Staff Nurse Written Exam Syllabus :- 

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न Community Health Nursing, Health Promotion, Primary Health Care, Child Health Nursing, Midwifery एवं Health Centre Management आदि विषय से रहेगें. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जाएगा और यह एग्जाम कुल 100 मार्क्स की होगी.

Application Process for CM Medical College Staff Nurse Recruitment :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट https://cmmedicalcollege.com पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Recruitment Online Form’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

  • सेलेक्ट करने के बाद वहां ‘Online Application Form’ पे क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘Click Here to Apply Staff Nurse Online Application Form 2022’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.

  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links:- Latest Govt jobs in CG 2022
Official Website Website
Official Notification Notification

FOR MORE :

छत्‍तीसगढ़ भर्ती 2022 

छत्‍तीसगढ़ भर्ती 2022 

अग्निवीर भर्ती 2022 अग्निवीर भर्ती 2022

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment