Uncategorized

〈Maharashtra Talathi Bharti 2023〉 ⇔| Syallabus, Vacancy Details,Online Form date

〈Maharashtra Talathi Bharti 2023〉 ⇔ : तलाठी भर्ती की तैयारी कर रहे हो? तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही 4000 पदों की तलाठी भर्ती का विज्ञापन जनवरी माह के अंत तक प्रकाशित होगा. तलाठी पद महाराष्ट्र रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है. साल 2018 के बाद तलाठी पदों की कोई भी भर्ती नहीं हुई है. महाराष्ट्र शासन में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के तहत तलाठी और मंडल अधिकारी इनके सभी रिक्त पदों की भर्ती करने का मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है. तलाठी भर्ती की  प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होगी. 

Maha Talathi Mega Bharti 2023 New Update

सरळ सेवा अंतर्गत Talathi पदों की भर्ती की जाती हैं. प्रशासनिक कारणों से तलाठी भर्ती की प्रक्रिया में देरी हुई है. लेकिन अब यह तलाठी  मेगा भरती जनवरी माह के अंत तक इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. छात्रों का यह कहना है कि, तलाठी मेगा भरती जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि पिछले 3 साल से Talathi Bharti 2023 का विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस मेगा भर्ती को हरी झंडी मिल चुकी है. महाराष्ट्र सरकार के Revenue Department और Forest Department में कुल 13000/ जगह रिक्त है, उनमें से तलाठी पदों के लिए 4122/ की मेगा भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी मिली है. इस रिक्त पदों संबंधित सभी जानकारी नीचे है.

Maharashtra Mahsul Vibhag Bharti 2023/ महसूल विभाग भरती 2023

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले 3 साल से इस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने से Manpower की कमी से दफ्तर में काम का बोझ अधिक हुआ है. इसीलिए इस विभाग में तलाठी,मंडल अधिकारी, और अन्य पदों के लिए जनवरी माह में अंत तक जारी किया जाएगा. अब हम जानेंगे की Talathi पद की कौनसी योग्यता की जरूरत हैं यह विस्तार से जानेंगे.

Department 

महसुल विभाग 

Post 

तलाठी, मंडल अधिकारी

Education Qualification 

Any Graduation 

Age Limit 

18-38

Apply Online 

Will be Updated Soon 

Notification PDF 

Will be Updated Soon 

Online Form Date

Will be Updated Soon 

Official Website 

Talathi Education Qualification: (शैक्षणिक पात्रता)

तलाठी पद रिक्त पदों कि भरती उस जिल्हा के अंतर्गत लिए जाता हैं यह परीक्षा ऑनलाइन हैं. इसके लिए पात्रता का मापदंड जानेंगे. 

  • किसी भी विषय का स्नातक होना चाहिए। (Any Graduation)

  • महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए। 

  • मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

  • Basic Computer Knowledge.

Talathi Age Limit (वयोमर्यादा) 

इस पदों के लिए आयु की सीमा श्रेणी wise अलग है। इसमें ओपन श्रेणी वाले की लिए आयु की सीमा 18 से 38 हैं. और SC,ST,OBC अन्य श्रेणी के लिए 18 से 42 हैं. 

Talathi Salary: (वेतन)

Talathi पद के लिए 7th Pay Commission के अनुसार 35000/जेड वेतनमान हैं. और यह 2400 ग्रेड पे पोस्ट हैं. जैसे की क्लर्क या अन्य पदों से एक सीनियर पद हैं.

Talathi Exam Process:

इस परीक्षा में कुल 200 मार्क के लिए 100 प्रश्न रहते हैं. यह एक ऑनलाइन Exam हैं. और इस परीक्षा को IBPS/TCS  द्वारा संचालित किया जाता हैं. परीक्षा कुल दो घंटे की रहती हैं. तलाठी भर्ती में एक ही exam रहती हैं और इसमें अंतिम मेरिट लिस्ट जारी किया जाता हैं. 

Talathi Bharti Syallabus: (तलाठी भरती अभ्यासक्राम)

तलाठी भर्ती के syllabus में कुल 4 विषय शामिल हैं. हर एक विषय अनुसार 25 प्रश्न रहते हैं. जो उम्मीदवार Marathi Grammar, English Grammar, Maths and Reasoning इन विषयों में out of out मार्क ले सकते हैं.इन सभी विषयों के बारे अधिक जानकारी नीचे दी गई है. 

  • तलाठी भर्ती 2018 में हुआ था तब यह परिक्षा ऑनलाइन हुआ था. और इसमें ध्यान से देखेंगे तो ऊपर दिए गए विषयों में 4 विषयों में परफेक्ट होना चाहिए. इन विषयों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करके आप अच्छे मार्क्स ले सकते हैं. 

Talathi Bharti 2023 Paper Pattern:

Marathi Grammar 

समानार्थी विरुद्धार्थी शब्द काळ व त्यांचे प्रकार संधी समास वर्णमाला शब्दांच्या जाती मराठी शब्द संग्रह

25

English Grammar 

Comprehension, Parts of Speech Verbs, Synonyms,Antonyms, Spot the Error, Article Clauses Etc.

25

Maths and Reasoning 

Time and work, Basic Multiplication, Average, Profit and Loss, LCM, Clock,Venn diagram Etc.  

25

General Studies 

Maharashtra Geography, History, Rajyaghatna, Current affairs Etc.

25

Conclusion: 

Maharashtra Talathi Bharti 2023 के बारे में सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मिल जायेगा. जो उम्मीदवार तलाठी की तयारी कर रहे उनके लिए अच्छा अवसर हैं, कि तलाठी बन सके. इस विज्ञापन से जुड़ी सभी अपडेट आपको मिलने के लिए आप हमसे जुड़े रहिए.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment