Uncategorized

Mp Board Exam 2021 News -मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त हुई, मंत्रियों का शिक्षा समुह तय करेगा रिजल्‍ट… 

Mp Board Exam 2021 News -मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त हुई, मंत्रियों का शिक्षा समुह तय करेगा रिजल्‍ट… 

online desk, bhopal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीबीएसई परीक्षा को निरस्त करने के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि अब देश के अन्‍य राज्‍य भी 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त कर देंगे. इसी कड़ी में मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब मप्र में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं (mp board 12th exam cenceled) नहीं होगी. परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों की जिंदगी अनमोल है, वह पहले से ही कोरोना संकट को झेल रहे है. ऐसे में उन पर परीक्षाओं का मानसिक दबाव नहीं डाला जा सकता है. बारहवीं बोर्ड की परीक्षा (Mp Board Exam 2021 News) के परिणाम (12th board result)को तय करने के लिए मंत्रियों का शिक्षा समूह बनाया गया है. यह समूह विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर आंतरिक मूल्यांकन या अन्‍य आधारों पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए रोडमैप बनाएगा. जिसके आधार पर बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कहा कि हम पहले ही दसवीं की परीक्षाओं (mp board 10th exam canceled) को रद्द करने का निर्णय ले चुके है. दसवीं की परीक्षा का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाया जाएगा, और जल्द ही जारी होगा…

 

पोस्ट पसंद आया हो तो कमेंटस करे, और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें 

Fb page से जुड़े-https://m.facebook.com/bhaskarjobsindia/

टेलीग्राम पर जुड़े-https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g

ट्विटर पर फॉलो करे-https://twitter.com/BhaskarjobsC?s=08

LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं-https://www.linkedin.com/in/bhaskar-jobs-3a82701a7?originalSubdomain=in

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment