MP POLICE RECRUITMENT

Mp Police Constable Physical Exam Date : Check website to know…

BY HARISH BABU


constable (gd) एवं constable (radio) की physical proficiency test date 9 मई से 5 जून 2022 तक

mp police bharti 2022 : आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियों) के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 08.01.2022 से 17.02.2022 को आयोजित कराई गई थी। उक्त परीक्षा का परिणाम दिनांक 24.03.2022 को वेबसाइट www.peb mp.gov.in पर घोषित किया जा चुका है। सफल उम्मीदवार को अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा physical proficiency test (PPT) ली जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई 2022 से 5 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से आरंभ होगी। ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर पहुंचे। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुंचना आवश्यक है। उम्मीदवार को शारीरिक प्रवीणता के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है उस दिनांक व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन

भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, नाल परेड ग्राउड भोपाल, इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी, इन्दौर, ग्वालियर में परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर, जबलपुर में परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी जबलपुर, उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड उज्जैन तथा सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया सागर में आयोजित होगी। पूर्व में ली गयी उप निरीक्षक पद की भर्ती परीक्षाओं के वे उम्मीदवार जिन्हें न्यायालय निर्णय के पालन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जा रहा है, उनकी परीक्षा भोपाल केन्द्र पर 7 मई 2022 (शनिवार) को प्रातः 6:30 से प्रारंभ होगी। शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों में आधार ई-केवायसी सत्यापन कराया जाएगा।अतः अभ्यार्थी अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनका आधार नम्बर उनके द्वारा लॉक न कर दिया गया हो। दस्तावेज परीक्षण हेतु उम्मीदवारों को समस्त मूल आवश्यक प्रमाण-पत्र एवं उनकी स्वयं प्रमाणित छायाप्रति (photocopy) साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

  Mp Police Constable Age Limit-  mp police bharti 2022

पुलिस आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा के लिए न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी/एसटी/ओबीसी के आवेदकों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी मिलेगी. इन वर्गों के आवेदक किसी भी हाल में 38 वर्ष से अधिक आयु के नहीं होना चाहिये…

 मप्र में पुलिस आरक्षकों की भर्ती के लिए न्‍यूनतम शारीरिक अर्हता -mp police bharti 2022

आरक्षक (जीडी) (अनारक्षित, अनुसूचित जाति, ओबीसी के पुरूष उम्‍मीदवारों को उंचाई  168 से.मी. और महिला वर्ग के उम्‍मीदवारों की उंचाई 155 से.मी. होना चाहिये. पुरूष वर्ग के लिए सीना 81 से.मी. और फुलाकर 86 से.मी. होना चाहिये. वहीं अनुसूचित जन जाति के पुरूष वर्ग के उम्‍मीदवार की उंचाई  से.मी. और महिला उम्‍मीदवार की उंचाई 155 से.मी. मांगी गई है. अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्‍मीदवार का सीना साधारण 76 से.मी. और फुलाकर 81 से.मी. होना चाहिये. महिला उम्‍मीरवार के लिए सीने का कोई माप नहीं प्रावधान नहीं है.

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल शैक्षणिक योग्यता – MP Police Qualification-mp police bharti 2022

आरक्षक (जीडी) पद के लिए अनारक्षित/अनुसूचित जाति/ ओबीसी के उम्‍मीदवार को दसवीं कक्षा उत्‍तीर्ण एवं अनुसूचित जन जाति के उम्‍मीदवार को आठवीं कक्षा पास होना होगा. वहीं आरक्षक (रेडियो) पद के लिए आईटीआई दो वर्षीय डिप्‍लोमा और 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिये. डिप्‍लोमा और बीई की डिग्रीधारी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

लिखित परीक्षा का पाठयक्रम- mp police constable syllabus -एमपी पुलिस भर्ती 2020 syllabus

  1. सामान्‍य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान
  2. बौद्विक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि
  3. विज्ञान एवं सरल अंक गणित

  Mp constable salary 

Pay Scale : Constable :- Rs.5200 – 20200/- + Grade Pay Rs.1900/-

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment