MP POLICE RECRUITMENT

MP POLICE RECRUITMENT-.मप्र मे 4269 आरक्षकों की भर्ती 

MP POLICE RECRUITMENT-.मप्र मे 4269 आरक्षकों की भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनावों के मददेनजर पुलिस भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। प्रदेश में 4269 आरक्षकों की भती की जाना है। गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये है।

यहां बता दे कि गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने पुलिस विभाग में (MP POLICE RECRUITMENT) आरक्षकों के रिक्त पदों की फाइल मंत्रालय से बुुलाकर स्वीकृति प्रदान की। पुलिस महकमें में पिछले तीन साल से आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी। अब फिर से पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती होने की बात कहीं जा रही है।

मप्र में बीते दो साल से शासकीय भर्ती पर रोक लगी हुई हैं। डेढ़ साल कमलनाथ की सरकार रही। इस दौरान सरकारी नौकरी के बारे में प्रस्ताव नहीं आये। इससे बेरोजगारों में निराशा का भाव देखा गया है। इस लिहाज से इस भर्ती के प्रक्रिया प्रारंभ होने से बेरोजगार युवकों में नौकरी के लिए आंस जगना स्वभाविक है।

वहीं मप्र में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने है। इसको देखते हुए सरकारी भर्ती की जाना थी। उपचुनाव में बेरोजारी एक बड़ा मुददा बन सकता है। इसको देखते हुए मप्र की शिवराज सरकार भी सक्रिय हो गई है। लगातार सरकारी भर्ती निकालने पर जोर रहेगा।

इसका फायदा भी शिवराज सरकार को मिलना तय है। वैसे बेरोजगार युवा सरकारी भर्ती हर हाल में करने की बात कह रहे है। लाॅक डाउन के बाद से प्रदेश में कोई नई भर्ती नहीं हुई है।

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment