MP RESULTS

Mp Result-इंदर सिंह परमार घोषित करेंगे बारहवीं का परीक्षा परिणाम

 

Mp Result- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री shivraj singh chauhan ने सोमवार सुबह करीब सात बजे सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिये है। इंदर सिंह परमार को राज्य का शिक्षामंत्री बनाया गया है।

परमार अब बारहवीं का परीक्षा परिणाम (Mp Result) घोषित करेंगे। संभवतः वह तीन 15 जुलाई के बाद कभी भी परिणाम को घोषित कर सकते है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। कांपियां जांचने का काम लगभग हो चुका है।

परिणाम को चेक कर उसके विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करने की तैयारी की जाना है। लाखों छात्र परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

उनका यह इंतजार खत्म होने को है। इसलिए भविष्य की रणनीति बनाना शुरू कर दीजिये।

Mp Result ME बेस्ट आफ फोर मुश्किल-

सोशल मीडिया पर लाखों छात्र बारहवीं की परीक्षा में बेस्ट आफ फोर देने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री shivraj singh chauhan  के रूख को देखते हुए इसकी उम्मीद कम लग रही है।

shivraj singh chauhan शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की बात करे हैं। इसलिए उन्होंने कोरोना काल में भी परीक्षाएं कराई।

इस तरह बारहवीं के छात्रों को बेस्ट आफ फोर की उम्मीद कम ही करना चाहिये।

दसवीं का परिणाम बिना शिक्षामंत्री के-

आपको यह पता होगा कि दसवीं की परीक्षा का परिणाम बिना शिक्षामंत्री के ही जारी कर दिया गया था। तब तक शिक्षामंत्री की नियुक्ती नहीं हो पाई थी।

अब बारहवीं के परीक्षा परिणाम के पहले इंदर सिंह परमार को शिक्षामंत्री बनाया गया है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 65 प्रतिशत तक रहा था।

इस लिहाज से देखे तो बारहवी परीक्षा परिणाम भी इसके पास ही रहने की उम्मीद है।

फैल छात्रों की संख्या बढ़ी-

कोरोना काल में छात्रों को उम्मीद थी कि परिणाम अच्छा आयेगा, फैल छात्रों की संख्या में कमी आ सकती है।

लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बारहवी के परिणाम से उम्मीद करना चाहिये कि राज्य की शिवराज सरकार अच्छे से अच्छा परिणाम लाने का प्रयास करेगी।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment