प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी माह में
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है.
पीईबी की वेबसाईट के मुताबिक 2 से 23 जनवरी के बीच प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हो सकती है. ये अंतिम तिथि नहीं है.
पीईबी इसके अलावा अन्य परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर नई तिथि को घोषित किया है.
जेल प्रहरी की परीक्षा 20 से 29 नवंबर , डिप्लोमा इन एनिमल हसबैंडरी एट्रेंस टेस्ट 5 से 6 नवंबर, प्री वेटनरी एंड फिशरीज एट्रेंस टेस्ट 5 से 6 नवंबर, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 8 से 9 नवंबर को होने की संभावना है.
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि ऐसे पद जो मप्र लोक सेवा आयोग के अधीन भरे जाते है, उन पदों को छोड़कर शेष सभी पदों को भरने के लिए पीईबी को अधिकृत किया जाता है.
आदेश के मुताबिक प्राय: देखने को मिल रहा है कि कुछ विभाग अपने स्तर से ही भर्ती की प्रक्रिया लागू करते है.
इसलिए फिर से आदेशित किया जाता है कि कोई भी विभाग अपने स्तर से अलग से भर्ती की प्रक्रिया नहीं करे. आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये.
पीईबी की ऑफिशियल वेबसाईट की लिंक –http://www.peb.mp.gov.in/e_default.html