FAKE JOBS

Quikr jobs is real or fake-भोपाल में आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

 Quikr jobs is real or fake-भोपाल में आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

ONLINE DESK, BHOPAL

कोविड संक्रमण के कारण देशभर में अचानक बेरोजगारों की संख्‍या में बहुत तेजी आई है. बड़ी संख्‍या में लोग नौकरी की तलाश कर रहे है. ऐसे में युवा बड़ी आसानी से धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. भोपाल की समरीन खान ने जॉब के लिए क्विकर डाट.कॉम पर रिज्‍यूम अपलोड किया था. रिज्‍यूम अपलोड करन पर कुछ दिनों के बाद मैनपुरी के रहने वाले आशीष श्रीवास्‍तव का कॉल समरीन के पास आया. जिसमें उसके द्वारा कहा गया कि वह उसकी आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी लगा सकता है. समरीन नौकरी के लिए परेशान थी, तो वह आशीष के बिछाये जाल में फंस गई. उस अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा जॉब के लिए रजिस्‍ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस, लैपटॉप देने व अन्‍य सुविधाएं देने के नाम पर समरीन से 1 लाख 83 हजार रूपये फोन पे करा लिये. जैसे ही ये राशि आशीष के खाते में पहुंची, उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. तब समरीन को समझ आया कि उसके साथ जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. समरीन ने भोपाल के पिपलानी थाने में इस धोखाधड़ी की शिकायत करा दी. 

वारदात का तरीका-Quikr jobs is real or fake

आरोपी आशीष श्रीवास्‍तव ने क्विकर डाट.कॉम जॉब साइट पर अपलोड  रिज्‍यूमें से जानकारी, मोबाइल नंबर निकालकर बैंक अधिकारी बनकर प्रतिदिन 20 लोगों को कॉल कर अपने झांसे में लेकर नौकरी का आश्‍वासन देकर उनसे प्रोसेसिंग फीस व अन्‍य सुविधाएं देने के नाम पर पैसा जमाकर धोखाधड़ी करता था. अब तक वह कुल 1200 लोगों से संपर्क कर करीबन 160 से 170 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. अभी आशीष श्रीवास्‍तव की गिरफ्तारी हो चुकी है, उसके अन्‍य साथियों की तलाश जारी है. आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खाता की जांच की जा रही है. इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक कुलदीप खरे, उपनिरीक्षक अंकित नायक, प्रदीप सिंह, हरिबाबू, मीनेश मिश्रा, आरडी राठौर की महत्‍वपूर्ण भमिका रही है.

कैसे बचे इस तरह के फर्जीवाड़े से-Quikr jobs is real or fake

  • कॉल पर किसी के कहने पर जॉब के नाम पर कोई राशि नहीं दे.
  • रजिस्‍ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस के नाम कोई भी राशि किसी को नहीं दे.
  • क्विकर, मॉनस्‍टर, सरीखी किसी भी जॉब साइट पर अपना सीवी अपलोड नहीं करे.  
  • केवल ऑथोराइज पर्सन से ही नौकरी की मांग करे, सोशल मीडिया पर जॉब के पोस्‍ट पर अपना नंबर, सीवी नहीं छोड़े
  • नौकरी के लिए बेहतर होगा कि संबंधित कंपनी की वेबसाइट से एचआर का मेल आईडी लेकर उससे नौकरी के लिए अप्रोच करे.
  • कई फ्री में जॉब्‍स प्रोवाइडर भी काम रह रहे है, उनसे ही जुडे.
  • अगर पैसे देने भी पड़ जाये तो पहली सेलरी मिलने के बाद देने का वादा करे.

भास्‍करजॉब्‍स से जुड़े-

BHASKARJOBS देश के युवाओं को फ्री और विश्‍वसनीय जॉब्‍स प्रोवाइड कराता है. इसके लिए वह कोई चार्ज भी नहीं लेता है. जॉब की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए गूगल पर सर्च करते रहे- bhaskarjobs

Best job 12th pass, Best job 10th pass और  Executives job पाने के तरीके- CLICK HERE

जॉब की लेटेस्‍ट जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment