SELF STUDY TIPS'

लॉक डाउन के दौरान छात्रों को SELF STUDY के टिप्स

-लॉक डाउन के दौरान छात्रों को SELF STUDY के टिप्स

-लाखों छात्रों ने ऑन लाइन सेल्फ स्टडी का प्रयोग किया, और वह सफल भी हुए

भोपाल। अब तक यह माना जाता था कि ऑन लाइन स्टडी की परिकल्पना संभव नहीं है। ऑन लाइन स्टडी से आप उस तरह से नहीं पढ़ सकते है, जैसे स्कूल कॉलेज में पढ़ सकते है।

लेकिन कोविड-19 के कारण हुए लॉक डाउन के कारण देश के लाखों छात्र एवं छात्राएं स्व अध्यन सेल्फ स्टडी को नई संभावना की तरह देखने लगे है।

भारत में ज्यादातर कॉलेजों द्वारा ऑन लाइन क्लासेस दी जा रही है। इस नए माध्यम से पढ़ाई करना और ध्यान केंन्द्रित करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

यह महत्वपूर्ण है कि जब डाउन टाइम है, यानी लॉक डाउन चल रहा है, तब आप अपने अधिकांश सिलेबस को कवर ले। इसमें होमवर्क को नहीं जोड़ा जाना चाहिये।

सिलेबस को पढ़ने और समझने में अधिक समय देना चाहिये। यहां वेबस्कूल कल्चर में SELF STUDY करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए हैं।

इन सुझावों पर अमल करने से निश्चित फायदा हो सकता है।

SELF STUDY प्लान बनाये-

 

पहला चरण एक स्टडी प्लान बनाना है। आप अपने फोन सेट पर रिमाइंडर सेट करे या या वॉल प्लानर का उपयोग करे।

अध्यन की योजना अक्सर उन विषयों के आसपास बनाई जाती है, जिन्हें कवर करने और अपनी समझ बढ़ाने के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है।

आप जो भी अध्यन कर रहे हैं, उसका साप्ताहिक या मासिक चार्ट जरूर बनाकर रखे।

ये चार्ट आपके स्टडी रूम की दीवार पर लगे होना चाहिये। शुरू में ये आपको असंभव लगेगा, लेकिन धीरे धीरे आपकी रोज अध्यन की प्रगति इसे और सरल बना देगी।

 

नोटस ले-

 

यह जरूरी है कि जब आप पढ़ते हो तो आपके पास संपूर्ण नोटस होने चाहिये। जहां से भी आप नोटस लेते हो, नोटस के सभी सोर्सेस की जानकारी आपके एक पेज पर लिखी होना चाहिये।

याद रखे नोटस लेने मतलब ये नहीं कि आप एक एक शब्द कॉपी कर लें। बल्कि उसे कम शब्दों अपनी स्टाईल में लिखकर रख लीजिये।

क्लास के दौरान या किसी परीक्षा के दौरान उत्तर देते समय चीजों को नोट की आदत बना ले।

यह आदत आपको बाद में सब्जेक्ट को समझने के साथ ही उसे याद रखने में बहुत सहायता करती है।

 

ऑन लाइन वीडियो टयूटोरियल FOR SELF STUDY-

 

आपका कॉलेज या स्कूल शिक्षक एकमात्र साधन नहीं है, जहां से आप ज्ञान प्राप्त कर सकते हो।

यदि आप किसी सब्जेक्ट को स्कूल-कॉलेज में समझ नहीं पा रहे हैं, तो कई सारे प्लेटफार्म है, जहां से ऐसे बोरिंग और थकाउ सब्जेक्ट को अच्छी तरह से सीख सकते है।

ऑन लाइन प्लेटफार्म पर बहुत सारे वीडियो है, जहां से सब्जेक्ट की बेहतर नॉलेज मिल सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कॉलेज के छात्रों के लिये ‘‘स्वयं‘‘ नाम से पाठयक्रम बनाया है।

जिसे आप यूटयूब पर जाकर देख सकते है। यहां आपको उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो मिल जायेंगे। जिससे आप अपने कोर्सेस को अच्छे से समझ सकते है।

 

अपनी कमजोर और शक्तियों को पहचाने-

 

लॉक डाउन के समय सभी छात्रों को अपनी कमजोरी और शक्तियों को पहचानने में ध्यान कें्रद्रित करना चाहिये। अधिक मेहनत कर कमजोरी को दूर करना चाहिये। जिससे आपका बेस मजबूत बन सके।

अपनी कमजोरी और ताकत को पहचानने में शिक्षक और माता पिता मदद कर सकते है। पूरे साल अपनी कमजोरी पर काम करे और परीक्षा के दौरान अपनी ताकत पर।

जिन छात्रों से आप प्रतियोगिता कर रहे हैं, उनकी स्टडी प्लान को भी समझने की कोशिश करे। इसके लिए आप अपने कूल टीचर की सहायता ले सकते है।

 

गोल सेट करना-

 

आप कोई भी गोल सेट करते है, तो उससे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेना चाहिये। छोटे और यर्थाथवादी लक्ष्य बनाये। ऐसे लक्ष्य ना बनाये, जिसे पूरा करना मुश्किल हो।

लक्ष्य पूरे नहीं होने पर खुद के प्रति कठोर रूख नहीं अपनाये। सफलता और विफलता को अपने उपर हावी नहीं होने दे।

अपने आपको परखे-

 

अपनी प्रगति का आंकलन करना अध्यन का महत्वपूर्ण अंग है। आप सेल्फ स्टडी करते समय विषय के बारे में अपनी जानकारी को परखने के लिए मॉक टेस्ट, क्विज का सहारा ले सकते है।

अपने माता पिता या दोस्तों से उस विषय के बारे में प्रश्न पूछने के लिए कहे, जिसके बारे में आपने हाल ही में पढ़ा हो। अपनी प्रगति का आकलन करना अध्यन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

न्यूजपेपर और बुक पढ़ने की आदत डाले-

रोज एक या दो अखबार पढ़ने की आदत से आपके पढ़ने और समझने के कौशल में सुधार होगा। यह आपको नए शब्दों और तथ्यों को सीखने में भी मदद करता है, जिसे आप ध्यान में नहीं रख पाते हो।

आपकी पसंद की बुक जो सिलेबस की नहीं, हो उसे भी पढ़ना चाहिये। साइंस, स्पोर्टस, ऑटो बायोग्राफी पर कोई भी अच्छी बुक को पढ़ने की आदत डालना चाहिये।

अगले साल के सिलेबस का ओवरव्यू-

अगले साल के सिलेबस का अवलोकन कर उसके बारे में अधिक जानकारी इंटरनेट से लेना चाहिये। ई बुक्स को देखकर भी सिलेबस की समीक्षा की जा सकती है।

एनसीईआरटी जैसे शैक्षिक बोर्ड अपने सिलेबस को ऑन लाइन उपलब्ध कराते है। इंटरनेट के माध्यम से ऑन लाइन सिलेबस देखा जा सकता है।

इन ऑन लाइन संसाधनों का उपयोग कर अगली क्लास के लिए अध्यन की रूपरेखा बनाई जा सकती है।

जो भी छात्र लॉकडाउनके कारण अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित है, वह इन माध्यम से पढ़ाई कर स्कूल कॉलेज के सिलेबस को कम कर सकते है। इससे उनका क्लास में प्रभाव अच्छा पड़ेगा।

अपने लिए समय निकाले-

शैक्षिक गतिविधियों के अलावा खाली समय को बिताने के लिए कई दूसरे तरीके है, जिससे आप अपनी आदत और जीवन शैली में बड़ा बदलाव ला सकते है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है बुक रीडिंग।

सोशल मीडिया के कारण बुक रीडिंग का चलन बहुत कम हो गया है। इस समय में उस पुस्तिक को पढा जा सकता है, जिसे आप लंबे समय से पढ़ना चाहते थे।

पुस्तक की दुनियां ऑन लाइन दुनियां से बहुत बेहतर है। एक बार आप कोई अच्छी बुक पढ़िये मेरा दावा है, आप फिर बुक रीडिंग छोड नहीं पायेंगे। इसलिए जरूर बुक रीडिंग करे।

एक चांस लो-

आप लगातार अध्यन करते रहते हो तो दिमाग को आराम नहीं मिल पाता है। कुछ समय के लिए आराम लेने से दिमाग की क्षमता में बढ़ोतरी होती है।

दिमाग को सक्रिय करने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। पढ़ाई से ब्रेक लेते हुए परिवार, दोस्तों से मिल सकते है।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment