Startups

Sharktank season-2 : step brothers made big business by making gharsoaps company

Sharktank season-2 : भारत में startup का बहुत big hub बनते जा रहा है.  भारत के युवा लगातार नई नई कंपनियां बनाकर तहलका मचा रहे है.  इस कडी में हम बात करते है, दो सौतेले भाईयों की.  ये भाई जो करीब 10 साल बाद मिले और एक आईडिये से मंथली 1 करोड݂  सेल वाली कंपनी बना दी. दोनों भाईयों ने एक ऐसा यूनिक ब्रांड बना दिया, जिसका दुनिया भर में अरबों रूपयों का बाजार है.  इन भाईयों ने स्किन,बॉडी और हेयर केयर के प्रोडक्‍ट लांच कर बडी सक्‍सेस पा ली है.  शार्कटैंक सीजन 2 में संयम 21 साल और सनी 28 साल के दो भाईयों ने अपने प्रोडक्‍ट के बार में बताकर शार्क को चकित कर दिया.  शार्क ने 75 लाख रूपये का निवेश कर gharsoaps को big buisness बना दिया है.

12 करोड का बिजनेस

घर सौप्‍स कंपनी का 12 करोड का टर्नओवर हो चुका है.  कंपनी के द्वारा skin care, body care और hair care के product बनाकर 12 करोड का बिजनेस बना दिया है.gharsoaps की वेबसाइट-https://www.gharsoaps.shop/ से  75 प्रतिशत तक revenue आता है.  इसके अलावा अन्‍य ईकॉमर्स वेबसाइट से भी घर सौप्‍स के प्रोडक्‍ट बिकते है, और कंपनी के पास वहां से रेवेन्‍यू आता है.  

प्रोडक्‍ट– 

for face- आईस रोेलर, आई मास्‍क,काजल, सिरप, लिप बाम, फेसवाश, फेसमास्‍क सहित  अन्‍य

for body- वेक्‍स पाउडर, नरिशमेंट किट, क्रिम, डियाडरेंट सहित अन्‍य

for hair- शैंपू, कलर, कंडीशनर, हेयर मास्‍क सहित अन्‍य

कैसे बनाते है प्रोडक्‍ट

घर सौप्‍स प्रोडक्‍ट में सेल्‍मनिक एसिड, न्‍यासिनामइड, आर्युवेदिक इंग्रेडिएंट जैसे हल्‍दी, केसर का यूनिक फयूजन है. इस तरह इनके प्रोडक्‍ट बनाए जाते है.

विजन–  प्राचीन आयुर्वेद और मॉर्डन साइस का प्‍यूजन  को पूरी दुनिया तक ले  जाना.

कैसे मिला बिजनेस आईडिया

सनी ने बताया कि वह और संयम एक फेमिली फंक्‍शन मिले थे.  जिसमें उनकी एक दोस्‍त ने उन्‍हें एक सौप उपहार स्‍वरूप दिया था.  जिसके बाद ये आईडिया मिला.  दादी नानी के नुस्‍खे और मॉर्डन साइंस की मदद से ऐसा product बनाया जाए, जो लोगों को पंसद आए.

वर्तमान बिजनेस- 1 करोड मंथ, कुल 12 करोड का बिजनेस

प्राफ‍िट- प्रति करोड 15 लाख तक 

मार्केटिंग पर खर्च- 25 लाख 

भविष्‍य का विजन- एप बनाएंगे और उसकेमाध्‍यम से फेस को चेक कर प्रोडक्‍ट सजेस्‍ट  किया जाएगा.

निवेश- बोट के सीईओ अमन गुप्‍ता, 75 लाख

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment